UK में MBBS: जानिए इस कोर्स को करने के लिए योग्यता, आवेदन प्रक्रिया एवं स्कॉलरशिप्स

2 minute read
UK में MBBS

क्या आपको पता है, लंदन की यातायात व्यवस्था दुनिया की सबसे पुरानी यातायात व्यवस्थाओं में से एक है! ठीक उसी तरह यूके दुनिया की सबसे पुरानी और बड़े शिक्षण संस्थानों के लिए जाना जाता है। यूके के अधिकारीयों के मुताबिक लगभग 4 लाख छात्र लंदन में रहते हैं। यूके अपने कई शिक्षा से जुड़े कार्यक्रमों के लिए सबसे आगे हैं, जैसे इंजीनियरिंग, बिज़नेस, ह्यूमैनिटीज, मेडिसीन इत्यादि। यूके की उच्च गुणवत्ता वाले रिसर्च प्रोग्राम्स, विविध संस्कृति और प्रोफेशनल टेस्ट्स ने दुनियाभर के बच्चों को आकर्षित किया है। चलिए इस ब्लॉग में जानते हैं कि में UK में MBBS की पढ़ाई कैसे करें। यदि आपके पास इस ब्लॉग से संबंधित सुझाव हैं तो नीचे कमैंट्स सेक्शन में अपनी राय दें।

कोर्स का नाम और जगहUK में MBBS
कोर्स स्टेजेस-प्री-क्लिनिकल (2 सेमेस्टर)
-पैरा-क्लिनिकल (3 सेमेस्टर)
-क्लिनिकल (4 सेमेस्टर)
टॉप यूनिवर्सिटीजऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय
कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय
यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन (UCL)
इंपीरियल कॉलेज लंदन
एडिनबर्ग विश्वविद्यालय
यूके में मेडिकल प्रवेश परीक्षाएं-UKCAT
-BMAT
-GAMSAT
छात्रवृत्तियां-Chevening Scholarship
-Global Health Future Leaders Scholarship
-Hulk York Medical School International Scholarship

यूके में एमबीबीएस के बारे में

यूके में एमबीबीएस को बैचलर ऑफ़ मेडिसीन, बैचलर ऑफ़ सर्जरी के समक्ष माना जाता है, जिसे यूके के कुछ विश्विद्यालयों में MB ChB या MB BCh के नाम से जाना जाता है। यूके में एमबीबीएस 5-6 साल का होता है। ज़्यादातर ब्रिटिश मेडिसीन कोर्स 6-12 हफ़्ते के ऐक्षिक अवधि के होते हैं, जिनमें छात्रों को उनके होम मेडिकल यूनिवर्सिटी के बाहर पढ़ने का मौका मिलता है।

कई छात्र इस मौके का अवसर दूसरी संस्कृति को जानने-समझने के लिए करते हैं, ताकि वे समझ सकें कि दुनियाभर में मेडिसिन को कैसे देखा और अभ्यास किया जाता है। कोर्स पूरा होने के बाद आप यूके में काम कर रहे हैं या किसी अन्य देश में, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता, आपको कहीं भी अच्छा वेतन पाने का अवसर मिलता है। ये सब केवल एलीट ब्रिटिश डिग्री की बदौलत संभव है। वैसे स्नातक जिन्होंने यूके से एमबीबीएस की डिग्री हासिल की है, वे GBP 21,000-47,000 (INR 21.5-47 लाख) कमा रहे हैं।

क्यों करें यूके से एमबीबीएस?

UK में MBBS क्यों करें इसके कारण नीचे दिए गए हैं-

  • क्यूएस न्यूज रैंकिंग 2024 के अनुसार, यूके की 43 यूनिवर्सिटीज को दुनिया की टॉप 650 मेडिकल यूनिवर्सिटीज की लिस्ट में शामिल किया गया है।
  • यूके में एक डॉक्टर/फिजिशियन की औसत सैलरी अन्य स्वास्थ्य और मेडिकल व्यवसायों की तुलना में 67% अधिक है।
  • डॉक्टरों/फिजिशियन का वेतन ग्रेड पिछले 6 वर्षों से लगातार बढ़ रहा है। वार्षिक वेतन 2016 में GBP 2.45 लाख (INR 2.45 करोड़) से बढ़कर 2021 में GBP 3.17 लाख (INR 3.17 करोड़) हो गया।
  • यूके की यूनिवर्सिटीज में एमबीबीएस के ग्रेजुएट्स को भारत में अभ्यास करने के लिए Foreign Medical Graduate Examination के लिए उपस्थित होने की आवश्यकता नहीं है।
  • यूके में एक जनरलिस्ट फिजिशियन का वेतन GBP 2.90 लाख (INR 2.90 करोड़) प्रति वर्ष है और ऑस्ट्रेलिया और कनाडा जैसे देशों को पीछे छोड़ते हुए दुनिया में सबसे अधिक भुगतान करने वालों में शामिल है।

यूके में एमबीबीएस में पढ़ाए जाने वाले विषय

एमबीबीएस में उन विषयों को पढ़ाया जाता है जो छात्रों की विशेषज्ञता बनाने के लिए जरूरी होता है। नीचे उन विषयों की सूची दी गई है, जिनमें छात्र अकादमिक ट्रेनिंग और प्रैक्टिस प्राप्त करते हैं।

प्री-क्लिनिकल (2 सेमेस्टर)– एनाटोमी
– बायोकेमिस्ट्री
– फिजियोलॉजी
पैरा-क्लिनिकल (3 सेमेस्टर)– फॉरेंसिक मेडिसिन & टॉक्सिकोलॉजी
– माइक्रोबायोलॉजी
– पैथोलॉजी
– फार्माकोलॉजी
क्लिनिकल (4 सेमेस्टर)– एनेस्थिसियोलॉजी
– कम्युनिटी मेडिसिन
– डर्मेटोलॉजी और वेनेरियोलॉजी
– मेडिसिन
– आब्सटेट्रिक्स & गायनेकोलॉजी
– ऑप्थल्मोलॉजी
– ऑर्थोपेडिक्स
– ओटोरहिनोलारिंजोलॉजी
– पीडियाट्रिक्स
– साइकाइट्री
– सर्जरी

आप AI Course Finder की मदद से अपनी प्रोफाइल के अनुसार सही यूनिवर्सिटी और अपनी पसंद का कोर्स चुन सकते हैं।

यूके में एमबीबीएस के लिए टॉप यूनिवर्सिटीज

UK में MBBS के लिए टॉप यूनिवर्सिटीज की टेबल नीचे दी गई है-

यूनिवर्सिटीजकोर्सेज/अवधि
ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटीBM BCh Medicine/ 6 साल
कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटीMB BChir/ 6 साल
यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन (यूसीएल)MBBS/BSC Medicine/ 6 साल
इंपीरियल कॉलेज लंदनMBBS/BSC Medicine/ 6 साल
एडिनबर्ग यूनिवर्सिटीMBChB Medicine/ 5 साल
किंग्स कॉलेज लंदनMBBS Medicine/ 5 साल
ग्लासगो यूनिवर्सिटीMBChB/ 5 साल
मैनचेस्टर यूनिवर्सिटीMBChB/ 5 साल
न्यूकैसल यूनिवर्सिटीMBBS Medicine and Surgery/ 5 साल
लंदन क्वीन मैरी यूनिवर्सिटीMBBS Medicine/ 5 साल

आप UniConnect के जरिए विश्व के पहले और सबसे बड़े ऑनलाइन विश्वविद्यालय मेले का हिस्सा बनने का मौका पा सकते हैं, जहाँ आप अपनी पसंद के विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि से सीधा संपर्क कर सकेंगे।

यूके में एमबीबीएस के लिए सबसे सस्ती यूनिवर्सिटीज

यूके में कुछ सस्ती यूनिवर्सिटीज हैं जो MBBS कोर्स करवाती हैं, नीचे इनकी लिस्ट दी गई है:

यूके में एमबीबीएस की पढ़ाई का खर्च

यूके में एमबीबीएस की पढ़ाई का खर्च इस प्रकार है:

यूनिवर्सिटीजकोर्सेज/अवधिसालाना ट्यूशन फीस (GBP)
ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटीBM BCh Medicine/ 6 साल£22,879 (INR 22.87 लाख)
कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटीMB BChir/ 6 साल£52,000 (INR 52 लाख)
यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन (यूसीएल)MBBS/BSC Medicine/ 6 साल£39,363 (INR 39.36 लाख)
इंपीरियल कॉलेज लंदनMBBS/BSC Medicine/ 6 साल£45,640 (INR 45.64 लाख)
एडिनबर्ग यूनिवर्सिटीMBChB Medicine/ 5 साल£27,456 (INR 27.45 लाख)
किंग्स कॉलेज लंदनMBBS Medicine/ 5 साल£30,266 (INR 30.26 लाख)
ग्लासगो यूनिवर्सिटीMBChB/ 5 साल£47,900 (INR 47.90 लाख)
मैनचेस्टर यूनिवर्सिटीMBChB/ 5 साल£26,616 (INR 26.61 लाख)
न्यूकैसल यूनिवर्सिटीMBBS Medicine and Surgery/ 5 साल£33,600 (INR 33.60 लाख)
लंदन क्वीन मैरी यूनिवर्सिटीMBBS Medicine/ 5 साल£39,363 (INR 39.36 लाख)

यूके में रहने के खर्चे

यूके में रहने के खर्चे नीचे दिए गए हैं-

प्री अराइवल कॉस्ट

खर्चेकॉस्ट (GBP)
आवेदन फीस60 (INR 6,000)
वीज़ा आवेदन फीस348 (INR 34,800)
IELTS फीस150 (INR 15,000)
TOEFL फीस140 (INR 14,000)
NEET फीस150 (INR 15,000)

अराइवल के बाद

खर्चेकॉस्ट (GBP)
वीजा एप्लीकेशन के लिए शुल्क348 (INR 34,800)
हाउसिंग500 (INR 50,000)/महीना
ट्रांसपोर्टेशन150-200 (INR 15,000-20,000)/महीना
फोटो150-200 (INR 15,000-20,000)/महीना
क्लोथिंग50 (INR 5,000)/महीना
टेलीफोन और मोबाइल50 (INR 5,000)/महीना

क्या आप विदेश में पढ़ने के लिए एजुकेशन लोन की तलाश में हैं, तो आज ही Leverage Finance का लाभ उठाएं और अपने कोर्स और विश्वविद्यालय के आधार पर एजुकेशन लोन पाएं।

योग्यता

ये बहुत जरूरी है कि UK में MBBS के लिए योग्यता क्या हैं, जो नीचे दी गई है-

  • आवेदक की आयु कम से कम 18 साल होनी चाहिए.
  • 10+2 में, केमिस्ट्री और बॉयोलॉजी में कम से कम 80% अंक होने चाहिए (AAA ग्रेड).
  • यूके में एमबीबीएस करने वाले विदेशी छात्रों के लिए IELTS में 7.0 का स्कोर होना आवश्यक है।

क्या आप IELTS/TOEFL/GMAT/GRE/PTE में अच्छे अंक प्राप्त करना चाहते हैं? आज ही इन टेस्ट की बेहतरीन तैयारी के लिए Leverage Live पर रजिस्टर करें और अच्छे स्कोर प्राप्त करें।

आवदेन प्रक्रिया

विदेश के विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया इस प्रकार है:

  • आपकी आवेदन प्रक्रिया का फर्स्ट स्टेप सही कोर्स चुनना है, जिसके लिए आप AI Course Finder की सहायता लेकर अपने पसंदीदा कोर्सेज को शॉर्टलिस्ट कर सकते हैं। 
  • एक्सपर्ट्स से कॉन्टैक्ट के पश्चात वे कॉमन डैशबोर्ड प्लेटफॉर्म के माध्यम से कई विश्वविद्यालयों की आपकी आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे। 
  • अगला कदम अपने सभी दस्तावेज़ों जैसे SOP, निबंध, सर्टिफिकेट्स और LOR और आवश्यक टैस्ट स्कोर जैसे IELTS, TOEFL, SAT, ACT आदि को इकट्ठा करना और सुव्यवस्थित करना है। 
  • यदि आपने अभी तक अपनी IELTS, TOEFL, PTE, GRE आदि परीक्षा के लिए तैयारी नहीं की है, जो निश्चित रूप से विदेश में अध्ययन करने का एक महत्वपूर्ण कारक है, तो आप Leverage Live कक्षाओं में शामिल हो सकते हैं। ये कक्षाएं आपको अपने टेस्ट में उच्च स्कोर प्राप्त करने का एक महत्त्वपूर्ण कारक साबित हो सकती हैं।
  • आपका एप्लीकेशन और सभी आवश्यक दस्तावेज़ जमा करने के बाद, एक्सपर्ट्स आवास, छात्र वीज़ा और छात्रवृत्ति / छात्र लोन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे । 
  • अब आपके प्रस्ताव पत्र की प्रतीक्षा करने का समय है जिसमें लगभग 4-6 सप्ताह या उससे अधिक समय लग सकता है। ऑफर लैटर आने के बाद उसे स्वीकार करके आवश्यक सेमेस्टर शुल्क का भुगतान करना आपकी आवेदन प्रक्रिया का अंतिम चरण है। 

एक आकर्षक SOP लिखने और छात्र वीजा में मदद के लिए Leverage Edu एक्सपर्ट्स से संपर्क करें।

आवश्यक दस्तावेज 

UK में MBBS के लिए एडमिशन लेने हेतु नीचे दिए गए यह दस्तावेज आवश्यक हैं:

विभिन्न देशों में रहन-सहन के खर्चों का अधिक विस्तृत विवरण जानने के लिए Cost of Living Calculator  का उपयोग करें।

यूके मेडिकल प्रवेश परीक्षाएं

यूके में एमबीबीएस करने के लिए नीचे प्रवेश परीक्षाएं दी गई हैं-

टेस्ट का नामन्यूनतम आवश्यक स्कोर
UKCAT650
BMAT4.5 – 5.0
GAMSAT60 – 66
NEET50 परसेंटाइल

यूके में एमबीबीएस करने के लिए मिलने वाली छात्रवृत्ति

यूके में छात्रों की आर्थिक सहायता के छात्रवृत्तियां प्रदान की जाती हैं, जो इस प्रकार हैं:

छात्रवृत्तिराशि (GBP)
Chevening Scholarship18,000 (INR 18 लाख)
Global Health Future Leaders Scholarship2,500 (INR 2.50 लाख)
Hulk York Medical School International Scholarship8,737 (INR 8.73 लाख)
Imperial College Faculty of Medicine Scholarship1,000 (INR 1 लाख)
Rhodes Scholarship15,141 (INR 15.14 लाख)

यूके में एमबीबीएस डॉक्टर की सैलरी

इस डिग्री की माँग बहुत ज्यादा होने की वजह से ये विभिन्न विशेषज्ञताओं में अवसर के रास्ते खोलता है, यूके में एमबीबीएस डॉक्टर की सैलरी उत्साहवर्धक है। यूके में एमबीबीएस डॉक्टर/फिजिशियन की औसत सैलरी GBP 2,76,000 (INR 2.6 करोड़) है। हालाँकि विशेषज्ञता और पद के अनुसार सैलरी अलग-अलग होती है।

यूके के लिए छात्र वीज़ा

ब्रिटिश वीज़ा के लिए आवेदन करने के लिए नीचे दी गई प्रक्रिया का पालन करना होता है:

  • आर्थिक योग्यता का प्रमाण
  • पासपोर्ट और फ़ोटो
  • ट्रिप का विवरण और आप कहाँ रूकने वाले हैं, उसकी जानकारी
  • स्वास्थ्य जाँच की रिपोर्ट
  • वैध पासपोर्ट (वीज़ा के लिए एक पन्ना खाली होना चाहिए)
  • सभी डाक्यूमेंट्स अँग्रेजी में होने चाहिए, अगर ऐसा नहीं है तो एक सर्टिफाइड ट्रांसलेटर की मदद से उसे अँग्रेजी में अनुवाद करवाएँ

सभी डाक्यूमेंट्स इकठ्ठा करने के बाद, यूके के स्टूडेंट वीज़ा के लिए आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

  • दो प्रकार के वीज़ा में से स्टूडेंट्स वीज़ा के लिए टियर 4 उपयुक्त है।
  • विश्वविद्यालय के द्वारा दी गई स्वीकृति की चिट्ठी रख लीजिए।
  • ऑनलाइन अपना आवेदन भरें।
  • हमारा सुझाव है कि अपॉइंटमेंट लेने के लिए ऑनलाइन अपॉइंटमेंट कैलेंडर चेक करें। सबमिशन के बाद आपके ईमेल पर एप्लीकेशन नंबर आएगा। 
  • ईमेल आने के बाद फीस जमा करें और रसीद प्राप्त करें।
  • अब अपॉइंटमेंट के अनुसार सही समय पर वीज़ा एप्लीकेशन सेंटर जाइए, जरूरी बॉयोमीट्रिक्स, फोटो, एप्लीकेशन और जरूरी कागजात जमा करें। 6 हफ्ते के बाद आपका वीज़ा आ जाएगा।

नोट: अगर आप स्टूडेंट वीज़ा प्रोसेस को सही रूप से चाहते हैं, तो अपना कोर्स शुरू होने के तीन महीने पहले आवेदन करें। 

यूके में MBBS के बाद MD/MS स्पेशलाइजेशन

UK में MBBS करने के बाद MD/MS स्पेशलाइजेशन के विकल्प नीचे दिए गए हैं-

  • इंटरनल मेडिसिन
  • हड्डी रोग
  • डर्मेटोलॉजी
  • सर्जरी
  • रेडियोलॉजी
  • गायनोकॉलोजी
  • बच्चों की दवा करने की विद्या (पीडियाट्रिक्स)
  • बेहोशी की दवा (एनेस्थीसिया)
  • नेत्र विज्ञान
  • दंत चिकित्सा
  • डायबिटीज
  • न्यूरो सर्जरी

FAQs

एमबीबीएस कितने वर्ष का होता है?

5.5 वर्ष का समय लगता है।

यूके में एमबीबीएस की पढ़ाई करने में कितने साल लगते हैं?

यूके में एमबीबीएस 5-6 साल में पूरा किया जा सकता है। यूके में एमबीबीएस को दो कैटेगरी में बांटा गया है। प्रारंभिक दो वर्षों को ‘फाउंडेशन प्रोग्राम’ कहा जाता है। दो वर्षों को ‘अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम्स’ कहा जाता है।’ चार साल के प्रोग्रामके पूरा होने के बाद छात्र विशेषज्ञता के साथ मेडिसिन का चयन कर सकते हैं।

यूके में कौन सा विश्वविद्यालय चिकित्सा के लिए सर्वश्रेष्ठ है?

ब्रिटेन के विश्वविद्यालय दवाओं के अध्ययन के लिए प्रसिद्ध हैं। यूके में चिकित्सा का अध्ययन करने के लिए कुछ सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालय सूचीबद्ध हैं:
1. ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय
2. कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय
3. यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन (यूसीएल)
4.इंपीरियल कॉलेज लंदन
5. एडिनबर्ग विश्वविद्यालय

यूके में कितने मेडिकल कॉलेज हैं?

यूके में 33 मेडिकल स्कूल हैं। जनरल मेडिकल काउंसिल इन स्कूलों को मान्यता देती है।इनमें से पच्चीस स्कूल इंग्लैंड में, 5 स्कॉटलैंड में, 2 वेल्स में और 1 उत्तरी आयरलैंड में स्थित हैं।

आशा करते हैं इस ब्लॉग से आपको पता चला होगा कि UK में MBBS कैसे करें। यदि आप भी यूके में MBBS की पढ़ाई करना चाहते हैं तो हमारे Leverage Edu एक्सपर्ट्स से 1800 572 000 पर कॉल कर आज ही 30 मिनट का फ्री सेशन बुक कीजिए।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*

2 comments