TS EAMCET Counselling 2024 : टीएस ईएएमसीईटी काउंसलिंग के लिए शुरू हुए आवेदन, इन डाक्यूमेंट्स की होगी जरूरत 

1 minute read
TS EAMCET Counselling 2024

TS EAMCET Counselling 2024 : तेलंगाना काउंसिल ऑफ हायर एजुकेशन (TSCHE) ने TS EAMCET काउंसलिंग 2024 के लिए 4 जुलाई 2024 को tgeapcet.nic.in पर रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है, जो छात्र तेलंगाना स्टेट इंजीनियरिंग, एग्रीकल्चर एंड फार्मेसी कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (TS EAPCET) पास कर चुकें हैं, वह काउंसलिंग के लिए पात्र होंगे।

TS EAMCET Counselling 2024 प्रक्रिया में रजिस्ट्रेशन, शुल्क भुगतान और स्लॉट बुकिंग शामिल है, जिसे बुक करने की आखिरी तारीख 12 जुलाई 2024 है। आपको बता दें कि TS EAMCET परीक्षा 9,10 और 11 मई 2024 को आयोजित की गई थी।

TS EAMCET Counselling 2024 : काउंसलिंग के फेज 1 का शेड्यूल

TS EAMCET काउंसलिंग 2024 के लिए फेज 1 का शेड्यूल यहाँ दिया गया है : 

1ऑनलाइन फाइलिंग ऑफ़ बेसिक इनफार्मेशन फॉर सर्टिफिकेट वेरिफिकेशन 4 जुलाई से 12 जुलाई 2024 तक 
2सर्टिफिकेट वेरिफिकेशन फॉर आलरेडी स्लॉट बुक्ड़ कैंडिडेट्स 6 जुलाई से 13 जुलाई 2024 तक 
3एक्सरसाईजिंग ऑप्शंस आफ्टर सर्टिफिकेट वेरिफिकेशन 8 जुलाई से 15 जुलाई 2024 तक 
4फ्रीजिंग ऑफ़ ऑप्शंस 15 जुलाई 2024
5प्रोविजनल अलॉटमेंट ऑफ़ सीट्स ऑन और बिफोर 19 जुलाई 2024
6पेमेंट ऑफ़ टूशन फीस एंड सेल्फ-रिपोर्टिंग थ्रू द वेबसाइट 19 जुलाई से 23 जुलाई 2024 तक 

यह भी पढ़ें : Today’s Current Affairs in Hindi | 04 जुलाई 2024 (हिंदी करंट अफेयर्स)

TS EAMCET Counselling 2024 : एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया

TS EAMCET काउंसलिंग 2024 के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया यहाँ बताया जा रहा है : 

  1. उम्मीदवार भारतीय नागरिक होना चाहिए
  2. उम्मीदवार को तेलंगाना या आंध्र प्रदेश का रहने वाला होना चाहिए।
  3. इंजीनियरिंग (टेक्नोलॉजी सहित) और फार्मेसी में अंडरग्रेजुएट प्रोफेशनल कोर्स के संबंध में, उम्मीदवार को 31 दिसंबर 2024 तक 16 वर्ष की आयु पूरी होनी चाहिए।
  4. फार्म डी (डॉक्टर ऑफ फार्मेसी) कोर्स के लिए 31 दिसंबर 2024 तक उम्मीदवार की आयु 17 वर्ष की होनी चाहिए।
  5. स्कॉलरशिप प्राप्त करने के लिए अधिकतम पात्र आयु 1 जुलाई 2024 तक OC उम्मीदवारों के लिए 25 वर्ष और अन्य उम्मीदवारों के लिए 29 वर्ष है।

यह भी पढ़ें : Today School Assembly News Headlines (5 July) : स्कूल असेंबली के लिए 5 जुलाई की मुख्य समाचार सुर्खियां

TS EAMCET Counselling 2024 : इन डाक्यूमेंट्स की पड़ेगी जरूरत 

TS EAMCET काउंसलिंग 2024 के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट्स के बारे में यहाँ बताया गया है : 

  • तेलंगाना स्टेट इंजीनियरिंग, एग्रीकल्चर एंड फार्मेसी कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (TS EAPCET) रैंक कार्ड 2024
  • तेलंगाना स्टेट इंजीनियरिंग, एग्रीकल्चर और फार्मेसी कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (TS EAPCET) हॉल टिकट 2024
  • आधार कार्ड
  • SSC या इसके समकक्ष मार्कशीट
  • 6वीं कक्षा से इंटर-स्टडी सर्टिफिकेट
  • इंटरमीडिएट या इसके समकक्ष मेमो-कम-पास सर्टिफिकेट
  • इनकम सर्टिफिकेट (यदि लागू हो)
  • ट्रांसफर सर्टिफिकेट (T.C)
  • कास्ट सर्टिफिकेट (यदि लागू हो)
  • एड्रेस प्रूफ 
  • शारीरिक रूप से विकलांग (PH), सशस्त्र कर्मियों के बच्चे (CAP), NCC, खेल, माइनॉरिटी सर्टिफिकेट (यदि लागू हो)

इसी और अन्य प्रकार के Leverage Edu न्यूज़ अपडेट्स के साथ बने रहिए।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*