Tripura Board 10th, 12th Result 2024 : जारी हुए त्रिपुरा बोर्ड का रिजल्ट, ऐसे करें चेक

1 minute read
Tripura Board 10th, 12th Result 2024

Tripura Board 10th, 12th Result 2024: त्रिपुरा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (TBSE) ने आज यानी 24 मई को दोपहर 12:30 बजे टीबीएसई कक्षा 10वीं (माध्यमिक) और कक्षा 12वीं (उच्च माध्यमिक) परिणाम 2024 को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया है। इस वर्ष 12वीं कक्षा के कुल 79.27% छात्रों ने एग्जाम को पास किया, वहीं 87.54% स्टूडेंट्स ने 10वीं कक्षा को पास किया। 

आपको बता दें की छात्र अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट tbse.tripoor.gov.in और Tripuraresults.nic.in से देख और डाउनलोड कर सकते हैं। परिणाम tbresults.tripura.gov.in पर भी उपलब्ध होंगे। छात्रों को TBSE 10वीं और 12वीं रिजल्ट 2024 डाउनलोड करने के लिए अपने रोल नंबर की आवश्यकता होगी। टीबीएसई 10वीं बोर्ड परीक्षा 2 मार्च से 23 मार्च 2024 तक आयोजित की गई थी, जबकि टीबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षा 1 मार्च से 30 मार्च 2024 तक आयोजित की गई थी।

लगभग 350 स्कूलों का पास प्रतिशत 100% दर्ज किया

इस बार 39 स्कूलों ने 12वीं में पास प्रतिशत 100% दर्ज किया और 310 स्कूलों ने 10वीं कक्षा में उत्तीर्ण प्रतिशत 100% दर्ज किया है। परीक्षा में प्राप्त ग्रेडिंग सिस्टम इस प्रकार है-

अंकग्रेड
90-100AA
80-89A+
60-79A
50-59B+
36-49B
30-35C

इस बार लगभग 38,559 कक्षा 10वीं के छात्रों और वहीं 27,627 क्लास 12वीं के स्टूडेंट्स ने टीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2024 में शामिल हुए।

पास प्रतिशत

  • टीबीएसई 10वीं रिजल्ट 2024 पास प्रतिशत: 87.54%
  • टीबीएसई 12वीं रिजल्ट 2024 पास प्रतिशत: 79.27%

Tripura Board 10th, 12th Result इन वेबसाइट से करें चेक  

  • tbse.tripura.gov.in
  • tripuraresults.nic.in
  • tbse.in
  • tripura.nic.in

Tripura Board 10th, 12th Result 2024: स्कोर ऑनलाइन कैसे करें चेक?

  • स्टेप 1: त्रिपुरा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट  tbse.tripura.gov.in और tbresults.tripura.gov.in पर जाएं।
  • स्टेप 2: त्रिपुरा 10वीं और 12वीं रिजल्ट 2024 लिंक पर क्लिक करें।
  • स्टेप 3: अब अपना रोल नंबर, जन्मतिथि और कैप्चा कोड दर्ज करें। 
  • स्टेप 4: सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  • स्टेप 5: अब रिजल्ट स्क्रीन पर होगा, उसे चेक करें। 
  • स्टेप 6: रिजल्ट डाउनलोड करें और एक प्रिंटआउट सुरक्षित रख लें।

उम्मीद है आप सभी को Tripura Board 10th, 12th Result 2024 से संबंधित सभी जानकारी मिल गयी होगी। इसी तरह के सभी बोर्ड एग्जाम की लेटेस्ट अपडेट के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*