महावीर प्रसाद द्विवेदी की किताबें कौन सी हैं? यहां देखें पूरी लिस्ट

1 minute read
महावीर प्रसाद द्विवेदी की किताबें कौन सी हैं यहां देखें पूरी लिस्ट (1)

महावीर प्रसाद द्विवेदी पूरी दनिया में अपने साहित्यिक लेखन के लिए जाने जाते हैं। वह हिंदी के भाषावैज्ञानिक, इतिहासकार, समाजशास्त्री, समालोचक और अर्थशास्त्री माने जाते हैं। वहीं अंग्रेजी की प्रसिद्ध मासिक पत्रिका ‘सरस्वती’ के माध्यम से उन्होंने पत्रकारिता को सर्वोच्च रूप में हमारे सामने रखा। साहित्यिक और पत्रकारिता के अलावा उन्होंने अपने जीवन में कई किताबें लिखीं जो हमारी हिंदी भाषा को लेकर समझ बढ़ाती हैं और आगे बढ़ने की प्रेरणा देती हैं। इसलिए इस ब्लाॅग में हम महावीर प्रसाद द्विवेदी की किताबें विस्तार से जानेंगे।

महावीर प्रसाद द्विवेदी की किताबें कौन सी हैं?

महावीर प्रसाद द्विवेदी की पुस्तकों के नाम यहाँ दिए गए हैं :

संख्यापुस्तकेंलिंक
1हिंदी भाषा (Hindi Bhasha)यहाँ से खरीदें 
2हिंदी भाषा की उत्पत्ति (Hindi Bhasha Ki Utpatti) यहाँ से खरीदें
3संपाति शास्त्र (Sampati Shashtra)यहाँ से खरीदें
4वैचित्र्यचित्रं (Vaichitrya Chitran)यहाँ से खरीदें

यह भी पढ़ें : हिंदी साहित्य के प्रथम आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी का जीवन परिचय | Mahavir Prasad Dwivedi Ka Jivan Parichay

निबध-संग्रह 

महावीर प्रसाद द्विवेदी का निबंध संग्रह यहाँ बताया गया है : 

  • रसज्ञ रंजन 
  • साहित्य-सीकर 
  • साहित्य-संदर्भ
  • अद्भुत-आलाप

अन्य गद्य रचनाएँ

महावीर प्रसाद द्विवेदी की अन्य गद्य रचनाएँ यहाँ दी गई हैं : 

  • वैज्ञानिक कोश 
  • नाट्यशास्त्र
  • हिंदी भाषा की उत्पति 
  • संपत्तिशास्त्र (अर्थशास्त्र पर लिखी किताब)
  • कालिदास की निरंकुशता 
  • वनिता-विलाप 
  • कालिदास और उनकी कविता 
  • सुकवि संकीर्तन 
  • अतीत स्मृति 
  • महिला-मोद 
  • वैचित्र्य-चित्रण
  • साहित्यालाप
  • कोविद कीर्तन 
  • दृश्य दर्शन 
  • पुरातत्व प्रसंग 

 सम्बंधित ब्लोग्स 

Books of Khushwant Singh in Hindiराममनोहर लोहिया की किताबें कौन सी हैं?
फणीश्वर नाथ रेणु की किताबेंAmbedkar Books in Hindi 

FAQs 

महावीर प्रसाद द्विवेदी का जन्म कहाँ हुआ था?

महावीर प्रसाद द्विवेदी का जन्म 9 मई, 1864 में दौलतपुर, जिला रायबरेली, उत्तर में हुआ था।

साहित्य-सीकर निबंध संग्रह के रचनाकार का क्या नाम है?

बता दें कि साहित्य-सीकर आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी निबंध संग्रह है। 

द्विवेदी जी ने सरस्वती पत्रिका का संपादन किस वर्ष तक किया?

आचार्य महावीर प्रसाद ने वर्ष 1903 से 1920 तक सरस्वती पत्रिका का संपादन कार्य किया था। 

आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी का निधन कब हुआ था?

आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी का बीमारी के कारण 21 दिसंबर 1938 को निधन हो गया था। 

आशा है कि इस ब्लाॅग में आपको महावीर प्रसाद द्विवेदी की किताबें पता चली होंगी। इसी तरह के अन्य ट्रेंडिंग आर्टिकल्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*