टोह न पाना मुहावरे का अर्थ और इसका वाक्य में प्रयोग

1 minute read
टोह न पाना मुहावरे का अर्थ
टोह न पाना मुहावरे का अर्थ

टोह न पाना मुहावरे का अर्थ (Toh Na Paana Muhavare Ka Arth) होता है, समझ न पाना, अंदाजा न लगा पाना, या पता न लगा पाना। जब कोई व्यक्ति किसी स्थिति को समझ नहीं पाता है, तो उस स्थिति को दर्शाने के लिए इस मुहावरे का प्रयोग किया जाता है। इस ब्लॉग के माध्यम से आप टोह न पाना मुहावरे का अर्थ, इसका वाक्यों में प्रयोग और इसकी व्याख्या के बारे में जानेगें।

मुहावरे किसे कहते हैं?

मुहावरे और उनके अर्थ – किसी विशेष शब्द के अर्थ को आम जन की भाषा में समझाने के लिए जिस वाक्यांश का प्रयोग किया जाता है, उसे मुहावरा कहते हैं। इसमें वाक्यांश का सीधा सीधा अर्थ न लेकर बात को घुमा फिराकर कहा जाता है। इसमें भाषा को थोड़ा मजाकिया, प्रभावशाली और संक्षिप्त रूप में कहा जाता है।

यह भी पढ़ें : सिर ऊँचा करना मुहावरे का अर्थ

टोह न पाना मुहावरे का अर्थ क्या है?

टोह न पाना मुहावरे का अर्थ (Toh Na Paana Muhavare Ka Arth) होता है- समझ न पाना, अंदाजा न लगा पाना, या पता न लगा पाना। आसान शब्दों में समझें तो इस मुहावरे का प्रयोग करके आप उस स्थिति को प्रदर्शित कर सकते हैं, जिसमें इंसान अंदाजा लगाने में असमर्थ होता है।

टोह न पाना पर व्याख्या

“टोह न पाना” हिंदी भाषा का एक बेहद लोकप्रिय मुहावरा है जिसका अर्थ होता है- समझ न पाना, अंदाजा न लगा पाना, या पता न लगा पाना। टोह न पाना मुहावरे के माध्यम से किसी ऐसी स्थिति का वर्णन करना आसान हो जाता है, जिसके बारे में मानव कोई अंदाजा नहीं लगा पाता है।

यह भी पढ़ें : अपने हाथ में अपना भाग्य होना मुहावरे का अर्थ

टोह न पाना मुहावरे का वाक्य प्रयोग

टोह न पाना मुहावरे का वाक्य में प्रयोग निम्नलिखित है;

  • बुरे वक़्त की आहट में देवांग कुछ टोह न पाया।
  • नुपुर जान चुकी थी कि कई बार टोह न पाना बहुत बड़ी समस्या खड़ी कर देता है।
  • ऑफिस में एक कर्मचारी ऐसा था जिसने अपने कार्यों के परिणामों की टोह नहीं पाई।
  • शहर के नामी व्यापारी के हत्याकांड में पुलिस हत्या की गुत्थी की टोह नहीं पा रही है।
  • जीवन में कुछ अच्छा होने की भावनाओं की टोह पाना कठिन है।

संबंधित आर्टिकल

खून सफेद हो जाना मुहावरे का अर्थदफा हो जाना मुहावरे का अर्थ
आकाश टूटना मुहावरे का अर्थकाँप उठना मुहावरे का अर्थ
रंग चढ़ना मुहावरे का अर्थकान पकना मुहावरे का अर्थ
सूझबूझ दिखाना मुहावरे का अर्थचेहरा पीला पड़ना मुहावरे का अर्थ
हाथ फैलाना मुहावरे का अर्थमन मारना मुहावरे का अर्थ
बात का धनी मुहावरे का अर्थचल बसना मुहावरे का अर्थ
कोई चारा न होना मुहावरे का अर्थअंत भला तो सब भला मुहावरे का अर्थ
ढोल पीटना मुहावरे का अर्थईमान बेचना मुहावरे का अर्थ
चटनी हो जाना मुहावरे का अर्थपसीना आना मुहावरे का अर्थ
घर की मुर्गी दाल बराबर मुहावरे का अर्थतलवे चाटना मुहावरे का अर्थ
पानी में आग लगाना मुहावरे का अर्थशैतान की आंत मुहावरे का अर्थ
नजर आना मुहावरे का अर्थहृदय पर हाथ रखना मुहावरे का अर्थ
सिक्का जमाना मुहावरे का अर्थकागज काला करना मुहावरे का अर्थ
नाकों चने चबाना मुहावरे का अर्थउल्टी माला फेरना मुहावरे का अर्थ
गला भर आना मुहावरे का अर्थकान पर जूं न रेंगना मुहावरे का अर्थ
एक आंख से देखना मुहावरे का अर्थशंका भापना मुहावरे का अर्थ
आसमान से गिरना मुहावरे का अर्थकातर ढंग से देखना मुहावरे का अर्थ
व्यस्त होना मुहावरे का अर्थकाठ होना मुहावरे का अर्थ
घात लगाए बैठना मुहावरे का अर्थहवा लगना मुहावरे का अर्थ
टन बोल जाना मुहावरे का अर्थसिर झुकाना मुहावरे का अर्थ

आशा है कि आपको टोह न पाना मुहावरे का अर्थ (Toh Na Paana Muhavare Ka Arth) आपको समझ आया होगा। हिंदी मुहावरे के अन्य ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बनें रहें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*