Today’s Current Affairs in Hindi | 31 अक्टूबर 2024 (हिंदी करंट अफेयर्स)

1 minute read
Today’s Current Affairs in Hindi 31 October 2024

यहां प्रमुख एग्जाम की तैयारी के लिए 31 अक्टूबर के current affairs today in hindi की महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है। जिसके माध्यम से आप अपनी एग्जाम की तैयारी के लिए डेली करंट अफेयर्स के बारे में जान सकते हैं। करंट अफेयर्स की जानकारी से हमें न केवल अपने समाज कि बल्कि देश और दुनिया में हो रही सभी महत्वपूर्ण गतिविधियों के बारे में जानकारी मिलती है। इसके साथ ही भारत की सभी प्रमुख परीक्षाओं में भी करंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं।

  1. भारत में हर वर्ष 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस (National Unity Day) मनाया जाता है। 
  2. भारत की ‘मानसी अहलावत’ (Mansi Ahlawat) ने अलबानिया में 23 वर्ष से कम उम्र की विश्व कुश्‍ती चैपिंयनशिप में कांस्‍य पदक जीता है। 
  3. नागर विमानन मंत्री के. राम मोहन नायडु ने नई दिल्‍ली के राजीव गांधी भवन में ‘चिकित्‍सा जांच कक्ष’ का वर्चुअल उद्घाटन किया है।
  4. ‘उत्तर प्रदेश सरकार’ ने 30 अक्टूबर को दीपोत्सव पर राम की पैड़ी समेत अयोध्या के 55 घाटों पर 25 लाख 12 हजार से अधिक दीये जलाकर सातवां गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। 
  5. ‘वाणिज्य मंत्रालय’ द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार भारत के आठ कोर सेक्टरों की उत्पादन वृद्धि इस साल सितंबर में सालाना आधार पर दो प्रतिशत बढ़ी है। 
  6. सऊदी अरब के रियाध में लुलु सुपर बाजार में ‘लुलु वाली दिवाली‘ उत्‍सव की शुरूआत हुई है।
  7. ‘अंतर्राष्ट्रीय विस्थापन संगठन’ के अनुसार सूडान में जारी संघर्ष के कारण 14 मिलियन से अधिक लोग विस्थापित हुए हैं। 

यह भी पढ़ें – 1984 में आज ही के दिन हुआ था प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का निधन

31 अक्टूबर 2024 डेली करेंट अफेयर्स क्विज 

यहां डेली के कुछ प्रमुख क्विज क्वेशन की सूची आपकी परीक्षा की तैयारी के लिए दी जा रही हैं:-

1. नवीनतम ICC महिला वनडे रैंकिंग में किस भारतीय महिला खिलाड़ी को दूसरी रैंक मिली है?

(A) अमनजोत कौर
(B) दीप्ति शर्मा 
(C) रेणुका सिंह
(D) शैफाली वर्मा
उत्तर- दीप्ति शर्मा 

2. हिज्बुल्लाह के नए प्रमुख कौन होंगे?

(A) नईम कासिम
(B) हसन नसरूल्लाह
(C) अली ख़ामेनेई
(D) मोहम्मद हैदर 
उत्तर- नईम कासिम

3. भारतीय रेलवे ने तकनीकी सहयोग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किस देश के साथ समझौता किया है?

(A) जर्मनी 
(B) स्पेन  
(C) ऑस्ट्रेलिया
(D) स्विट्जरलैंड
उत्तर- स्विट्जरलैंड 

4. नागरिक पंजीकरण प्रणाली (CRS) मोबाइल ऐप किसने लॉन्च किया है?

(A) नरेंद्र मोदी 
(B) अमित शाह
(C) राजनाथ सिंह
(D) अनुराग ठाकुर
उत्तर- अमित शाह  

5. भारत ने किस देश को मानवीय सहायता के रूप में जीवन रक्षक और कैंसर रोधी दवाईयों सहित लगभग 30 टन चिकित्‍सा आपूर्ति की दूसरी खेप भेजी है?

(A) यूक्रेन
(B) ईरान 
(C) फिलिस्तीन
(D) लेबनान
उत्तर- फिलिस्तीन  

यह भी पढ़ें – 30 अक्टूबर 2024 हिंदी करंट अफेयर्स

यह भी पढ़ें – हिंदी करंट अफेयर्स 2024 

परीक्षा से संबंधित डेली करेंट अफेयर्स के बारे में अधिक जानकारी के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*