Today’s Current Affairs in Hindi | 31 अगस्त 2024 (हिंदी करंट अफेयर्स)

1 minute read
Today’s Current Affairs in Hindi 31 August 2024

यहां प्रमुख एग्जाम की तैयारी के लिए 31 अगस्त के current affairs today in hindi की महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है। जिसके माध्यम से आप अपनी एग्जाम की तैयारी के लिए डेली करंट अफेयर्स के बारे में जान सकते हैं। करंट अफेयर्स की जानकारी से हमें न केवल अपने समाज कि बल्कि देश और दुनिया में हो रही सभी महत्वपूर्ण गतिविधियों के बारे में जानकारी मिलती है। इसके साथ ही भारत की सभी प्रमुख परीक्षाओं में भी करंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं।

  1. प्रतिवर्ष 31 अगस्त को ‘मलेशिया दिवस’ (Malaysia Day 2024) मनाया जाता है। 
  2. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 अगस्त को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए तीन ‘वंदे भारत ट्रेनों’ को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
  3. भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्‍ठ अधिकारी ‘डॉ. टी.वी. सोमनाथन’ ने नए कैबिनेट सचिव के रूप में पदभार संभाला है। 
  4. भारतीय निशानेबाज ‘अवनी लेखरा’ ने दस मीटर एयर राइफल स्‍टेंडिंग एसएच-1 में स्‍वर्ण पदक जीता है। 
  5. ब्राजील की सुप्रीम कोर्ट ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ को निलंबित करने का आदेश दिया है। 
  6. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 अगस्त को ‘नई दिल्ली’ में जिला स्‍तरीय न्‍यायिक अधिकारियों के दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे।
  7. भारत की ‘आरती’ ने विश्व अंडर-20 एथलेटिक्स चैंपियनशिप में महिलाओं की 10 हजार मीटर पैदल चाल स्पर्धा का कांस्य पदक जीता है।  
  8. नेपाल पर्यटन बोर्ड को ‘पेसिफिक एशिया ट्रैवल एसोसिएशन’ का स्‍वर्ण पुरस्‍कार मिला है। यह पुरस्‍कार जीविका सुधार परियोजना के लिए टिकाऊ पर्यटन श्रेणी में दिया गया है। 
  9. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 02 सितंबर को तीन दिन की यात्रा पर ‘ब्रुनेई’ और ‘सिंगापुर’ जाएंगे।
  10. भारत, मालदीव, मॉरीशस और श्रीलंका ने हिंद महासागर क्षेत्र में सुरक्षा और स्थिरता की चुनौतियों का समाधान करने के लिए ‘कोलंबो सुरक्षा कॉन्क्लेव’ (Colombo Security Conclave) सचिवालय की स्थापना के लिए चार्टर और एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं।
  11. भारतीय सेना ने ‘प्रोजेक्ट नमन’ का पहला चरण लॉन्च किया। बता दें कि इसे रक्षा पेंशनभोगियों, जाने-माने सैनिकों और उनके परिवारों को समर्पित सहायता और सेवाएं प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। 
  12. ‘राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन’ की नई दिल्‍ली में हुई 56वीं कार्यकारी समिति की बैठक में 265 करोड़ रुपये की 9 परियोजनाओं को मंजूरी दी गई है।

यह भी पढ़ें – 1956 में आज ही के दिन ‘राज्य पुनर्गठन विधेयक’ को मिली थी मंजूरी

31 अगस्त 2024 डेली करेंट अफेयर्स क्विज 

यहां डेली के कुछ प्रमुख क्विज क्वेशन की सूची आपकी परीक्षा की तैयारी के लिए दी जा रही हैं:-

1. आगामी एशियाई चैंपियन्‍स ट्रॉफी 2024 का आयोजन कहाँ किया जाएगा?

(A) लखनऊ
(B) कोच्चि 
(C) अहमदाबाद
(D) राजगीर 
उत्तर- राजगीर 

2. मूडीज रेटिंग्स ने वित्त वर्ष 2024 के लिए भारत की जीडीपी की वृद्धि का अनुमान बढ़ाकर कितने प्रतिशत किया है?

(A) 7.8
(B) 7.2 
(C) 6.8 
(D) 6.6
उत्तर- 7.2 

3. विश्व स्‍वास्‍थय संगठन ने किस नगर पालिका को नेपाल का पहला ‘स्वस्थ शहर’ और एशिया का दूसरा सबसे स्वस्थ शहर घोषित किया है?

(A) पोखरा
(B) बुटवल
(C) धुलीखेल
(D) भरतपुर
उत्तर- धुलीखेल

4. राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत कौनसा विश्वविद्यालय भारत में एक परिसर स्थापित करेगा?

(A) कैंब्रिज विश्वविद्यालय
(B) क्वीन मैरी यूनिवर्सिटी ऑफ़ लंदन
(C) ट्रिनिटी विश्वविद्यालय 
(D) साउथम्प्टन विश्वविद्यालय
उत्तर- साउथम्प्टन विश्वविद्यालय

5. भारतीय नौसेना अकादमी, एझिमाला के कमांडेंट का पदभार किसने संभाला है?

(A) सीआर प्रवीण नायर
(B) विनीत मैकार्थी
(C) शांतनु झा 
(D) अनिरुद्ध मोहन
उत्तर- सीआर प्रवीण नायर

यह भी पढ़ें – हिंदी करंट अफेयर्स 2024 

परीक्षा से संबंधित डेली करेंट अफेयर्स के बारे में अधिक जानकारी के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*