Today’s Current Affairs in Hindi | 30 मार्च 2024 (हिंदी करंट अफेयर्स)

1 minute read
Today’s Current Affairs in Hindi 30 March 2024

यहां प्रमुख एग्जाम की तैयारी के लिए 30 मार्च के current affairs today in hindi की महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है। जिसके माध्यम से आप अपनी एग्जाम की तैयारी के लिए डेली करंट अफेयर्स के बारे में जान सकते हैं। करंट अफेयर्स की जानकारी से हमें न केवल अपने समाज कि बल्कि देश और दुनिया में हो रही सभी महत्वपूर्ण गतिविधियों के बारे में जानकारी मिलती है। इसके साथ ही भारत की सभी प्रमुख परीक्षाओं में भी करंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं।

  1. हर वर्ष 30 मार्च को ‘राजस्थान स्थापना दिवस मनाया जाता है।
  2. भारत-मोजाम्बिक-तंजानिया त्रिपक्षीय ‘IMT ट्राइलैट 24 अभ्यास’ नाकाला में संपन्न हुआ है।
  3. ‘ब्राजील’ ने दूसरी G20 रोजगार कार्य समूह की बैठक की अध्यक्षता की है।
  4. भारत के लोकपाल के न्यायिक सदस्य के रूप में ‘न्यायमूर्ति रितु राज’ ने शपथ ली है।
  5. संयुक्त अरब अमीरात ने ‘PhonePe’ से UPI पेंमेंट की शुरुआत की है।
  6. गोवा में वसंत त्योहार ‘सिगमोत्सव’ मनाया गया है। 
  7. स्टार एस्टेट के प्रबंध निदेशक ‘विजय जैन’ को प्रतिष्ठित ‘टाइम्स पावर आइकन 2024′ अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है।
  8. स्काईरूट एयरोस्पेस ने ‘विक्रम -1 रॉकेट’ के दूसरे चरण का सफल परीक्षण किया है।
  9. निधु सक्सेना को ‘बैंक ऑफ महाराष्ट्र’ के एमडी और सीईओ के रूप में नियुक्त किया गया है।
  10. श्रीजा अकुला ने WTT फीडर बेरूत II 2024 में महिला एकल का खिताब अपने नाम किया है।
  11. ब्रांड फाइनेंस इश्योरेंस की रिपोर्ट के अनुसार ‘भारतीय जीवन बीमा निगम’ (LIC) दुनिया का सबसे मजबूत बीमा ब्रांड बना है।
  12. वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी ‘राजीव कुमार शर्मा’ को पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो (BPRD) का नया DG नियुक्त किया गया है।
  13. गुजरात में ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफॉर्म ‘शिक्षा रिफॉर्म’ लॉन्च किया गया है।
  14. हाल ही में ‘चीन’ ने वायुमंडलीय, अंतरिक्ष पर्यावरण निगरानी के लिए नया उपग्रह लॉन्च किया है।
  15. केन्याई ऑलराउंडर ‘कोलिन्स ओबुया’ ने क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की है।

यह भी पढ़ें – 1919 में आज ही के दिन महात्मा गांधी ने की थी रॉलेट एक्ट के विरोध की घोषणा

30 मार्च 2024 डेली करेंट अफेयर्स क्विज 

यहां डेली के कुछ प्रमुख क्विज क्वेशन की सूची आपकी परीक्षा की तैयारी के लिए दी जा रही हैं, इन क्वेशन को पढ़कर इनको सॉल्व करने का प्रयास करें:-

1. ‘बॉक्सिंग सब जूनियर नेशनल चैंपियनशिप 2024′ का खिताब किस राज्य ने जीता है?

(A) असम
(B) पंजाब
(C) हरियाणा
(D) उत्तर प्रदेश
उत्तर- हरियाणा

2. ‘कल्याण चालुक्य राजवंश’ का 900 वर्ष पुराना कन्नड़ शिलालेख कहाँ पाया गया है?

(A) केरल
(B) ओडिशा
(C) तमिलनाडु
(D) तेलंगाना
उत्तर- तेलंगाना

3. भारत की नुमालीगढ़ रिफाइनरी लिमिटेड ने किस देश में अपना संपर्क कार्यालय खोला है?

(A) श्रीलंका 
(B) बांग्लादेश
(C) नेपाल 
(D) कंबोडिया
उत्तर- बांग्लादेश

4. भारी उद्योग मंत्रालय ने ऑटोमोटिव और EV सेक्टर में इनोवेशन को बढ़ावा देने के लिए किस संस्थान के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए है?

(A) बनारस हिंदू विश्वविद्यालय
(B) IIT मद्रास
(C) IIT रुड़की
(D) भारतीय प्रबंधन संस्थान, बंगलौर
उत्तर- IIT रुड़की

5. सुभाष चंद्र बोस के जीवन पर आधारित डिजिटल प्रदर्शनी “सुभाष अभिनंदन” का उद्घाटन किसने किया है?

(A) अर्जुन राम मेघवाल
(B) अश्विनी वैष्णव
(C) धर्मेंद्र प्रधान
(D) अनुराग ठाकुर
उत्तर- अर्जुन राम मेघवाल

यह भी पढ़ें – हिंदी करंट अफेयर्स इन हिंदी 2024 

परीक्षा से संबंधित डेली करेंट अफेयर्स के बारे में अधिक जानकारी के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*