यहां प्रमुख एग्जाम की तैयारी के लिए 30 मार्च 2023 के करेंट अफेयर्स की महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है। जिसके माध्यम से आप अपनी एग्जाम की तैयारी के लिए डेली करंट अफेयर्स के बारे में जान सकते हैं।
- हाल ही में भारत और ‘रोमानिया’ देश ने रक्षा सहयोग पर द्विपक्षीय बैठक की है।
- हाल ही में केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री गिरिराज सिंह ने ‘कैप्टिव रोजगार योजना’ की शुरूआत की है।
- हाल ही में ब्रिक्स न्यू डेवलपमेंट बैंक का नया अध्यक्ष ‘डिल्मा रोसेफ’ को नियुक्त किया गया है।
- हाल ही में ‘नवीन जिंदल’ को टेक्सास यूनिवर्सिटी द्वारा लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड प्रदान किया गया है।
- हाल ही में एक्सिस बैंक ने ‘पिन ऑन मोबाइल’ तकनीक पर ‘माइक्रोपे’ लॉन्च किया है।
- हाल ही में NPCI ने प्रीपेड भुगतान उपकरणों का उपयोग करके किए गए मर्चेंट UPI पर लेनदेन पर ‘1.1%’ तक इंटरचेंज चार्ज लगाया गया है।
- हाल ही में असम राज्य के एनजीओ तपोवन को ‘चिल्ड्रन चैम्पियन अवॉर्ड’ से सम्मानित किया गया है।
- हाल ही में भारतीय मूल की ‘मनमीत कोलन’ अमेरिका के राज्य कनेक्टिकट की सहायक पुलिस प्रमुख बनी है।
- हाल ही में स्टार स्पोर्ट्स ने ‘रणवीर सिंह’ को अपना ब्रांड एम्बेसडर बनाया है।
- हाल ही में ‘अजय सिंह’ को अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ के उपाध्यक्ष के रूप में चुना गया है।
- हाल ही में ‘सैम बर्न्स’ ने वर्ल्ड गोल्फ चैम्पियनशिप मैच प्ले का खिताब जीता है।
- हाल ही में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने ‘ASSOCHAM’ के वार्षिक सत्र का उद्घाटन किया है।
- हाल ही में UAE देश ने ‘राष्ट्रीय जीनोम रणनीति’ जारी की है।
- हाल ही में एक्सिस सिक्योरिटीज का नया MD और CEO ‘प्रणव हरिदासन’ को नियुक्त किया गया है।
- हाल ही में यस बैंक ने अपनी पहली ‘इलेक्ट्रॉनिक बैंक गारंटी‘ जारी की है।
- हाल ही में तंजानिया देश ने घातक ‘मारबर्ग वायरस’ बीमारी के प्रकोप की घोषणा की है।
- हाल ही ‘स्टेट बैंक ऑफ इंडिया’ ने वृक्षारोपण के लिए 48 लाख रुपये के दान की घोषणा की है।
- हाल ही में ‘सऊदी अरब’ देश संघाई सहयोग संगठन का संवाद साझेदार बना है।
- हाल ही में IIT मद्रास ने ‘पॉकेट-फ़्रेंडली डिवाइस’ विकसित किया है।
- हाल ही में स्प्रिंग फिएसटा 2023 का आयोजन ‘नई दिल्ली’ में किया गया है।
- हाल ही में नई दिल्ली में ‘स्पेन’ देश के दूतावास ने स्पेनिश-हिंदी फुटबॉल शब्दकोश का लोकार्पण किया है।
- हाल ही में ‘इजरायल’ देश के प्रधानमंत्री ने देशव्यापी विरोध के बाद न्यायिक सुधारों को स्थगित करने की घोषणा की है।
- हाल ही में कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने वर्ष 2022- 23 के लिए ब्याज दर बढ़ाकर ‘8.15%’ प्रतिशत कर दी है।
- हाल ही में ‘फर्स्ट सिटीजंस बैंक’ ने सिलिकॉन वैली बैंक का अधिग्रहण किया है।
- हाल ही में बीडी मिश्रा ने ‘लद्दाख साहित्य सम्मेलन’ के तीसरे संस्करण का उद्घाटन किया है।
30 मार्च 2023 डेली करेंट अफेयर्स क्विज
यहां डेली के कुछ प्रमुख क्विज क्वेशन की सूची आपकी परीक्षा की तैयारी के लिए दी जा रही हैं, इन क्वेशन को पढ़कर इनको सॉल्व करने का प्रयास करें:-
1. हाल ही में भारत और अफ्रीकी देशों के सेना प्रमुखों का पहला संयुक्त सम्मेलन कहां आयोजित किया गया है?
(A) पुणे
(B) रांची
(C) नई दिल्ली
(D) मुंबई
उत्तर- (A) पुणे
2. हाल ही में किसने बेंगलुरु में भगवान बसवेश्वर और नादप्रभु केंपेगौड़ा की मूर्तियों का अनावरण किया है?
(A) नरेंद्र मोदी
(B) अमित शाह
(C) गिरिराज सिंह
(D) नरेंद्र सिंह तोमर
उत्तर- (B) अमित शाह
3. हाल ही में S&P ग्लोबल रेटिंग ने वित्त वर्ष 2024 में भारत की आर्थिक वृद्धि दर कितने प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है?
(A) 6%
(B) 7%
(C) 8%
(D) 9%
उत्तर- (A) 6%
4. हाल ही में किस देश की पूर्व राष्ट्रपति डिल्मा वरना रूसेफ को न्यू डेवलपमेंट बैंक (NDB) के अध्यक्ष के रूप में चुना गया है?
(A) अमेरिका
(B) रूस
(C) साउथ कोरिया
(D) ब्राजील
उत्तर- (D) ब्राजील
5. हाल ही में रूस में किस देश में परमाणु हथियार तैनात करने की घोषणा की है?
(A) तजाकिस्तान
(B) बेलारूस
(C) यूक्रेन
(D) इराक
उत्तर- (B) बेलारूस
यह भी पढ़ें – हिंदी करंट अफेयर्स 2023
परीक्षा से संबंधित डेली करेंट अफेयर्स के बारे में अधिक जानकारी के लिए Leverage Edu Hindi Blogs के साथ बने रहें।