यहां प्रमुख एग्जाम की तैयारी के लिए 29 मई के current affairs today in hindi की महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है। जिसके माध्यम से आप अपनी एग्जाम की तैयारी के लिए डेली करंट अफेयर्स के बारे में जान सकते हैं। करंट अफेयर्स की जानकारी से हमें न केवल अपने समाज कि बल्कि देश और दुनिया में हो रही सभी महत्वपूर्ण गतिविधियों के बारे में जानकारी मिलती है। इसके साथ ही भारत की सभी प्रमुख परीक्षाओं में भी करंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं।
- हर वर्ष 29 मई को ‘अंतरराष्ट्रीय एवरेस्ट दिवस’ (International Everest Day) मनाया जाता है।
- भारतीय पर्वतारोही ‘सत्यदीप गुप्ता’ एक सत्र में दो बार माउंट एवरेस्ट और माउंट ल्होत्से पर चढ़ने वाले पहले व्यक्ति बन गए हैं।
- भारतीय सेना की ‘मेजर राधिका सेन’ को 2023 के यूनाइटेड नेशंस मिलिट्री जेंडर एडवोकेट ऑफ द ईयर अवार्ड के लिए चयनित किया गया है।
- वरिष्ठ आईएएस अधिकारी ‘राकेश रंजन’ को कर्मचारी चयन आयोग (SSC) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
- उज्बेकिस्तान के ताशकंद में ‘एशियाई पंजा कुश्ती चैंपियनशिप’ में भारत ने एक स्वर्ण और छह कांस्य पदक जीते हैं।
- ‘तेलंगाना’ राज्य सरकार ने तंबाकू, गुटखा और पान मसाला पर एक साल का प्रतिबंध लगाया है।
- भारतीय सेना (Indian Army) ने सस्टनेबल ट्रांसपोर्ट सॉल्यूशन के लिए ‘इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड’ (IOCL) के साथ समझौता किया है।
- भारतीय ग्रैंडमास्टर ‘आर प्रज्ञानानंदा’ ने नॉर्वे शतरंज टूर्नामेंट के पहले दौर में फ्रांस के फिरोजा अलीरेजा को हराया है।
- भारत ने ‘पापुआ न्यू गिनी’ में विनाशकारी भूस्खलन के मद्देनजर एक मिलियन डॉलर की सहायता राशि देने की घोषणा की है।
- टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने कुवैत के ‘बर्गन बैंक’ की कोर बैंकिंग तकनीक को आधुनिक बनाने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।
- विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग ने ‘IIT दिल्ली’ में दो दिवसीय जलवायु परिवर्तन सम्मेलन का आयोजन किया है।
- भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने वित्तीय वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में भारत की सकल घरेलू उत्पाद वृद्धि दर ‘7.4 प्रतिशत’ रहने का अनुमान व्यक्त किया है।
यह भी पढ़ें – 1987 में आज ही के दिन भारत के प्रधानमंत्री रहे और ‘किसान नेता’ चौधरी चरण सिंह का हुआ था निधन
29 मई 2024 डेली करेंट अफेयर्स क्विज
यहां डेली के कुछ प्रमुख क्विज क्वेशन की सूची आपकी परीक्षा की तैयारी के लिए दी जा रही हैं, इन क्वेशन को पढ़कर इनको सॉल्व करने का प्रयास करें:-
1. उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहाँ ‘कार्बन फाइबर और प्रीप्रेग्स केंद्र’ का उद्घाटन किया है?
(A) मुंबई
(B) गांधीनगर
(C) जयपुर
(D) बेंगलुरु
उत्तर- बेंगलुरु
2. वैश्विक निवेश बैंक ‘गोल्डमैन सैक्स’ ने वर्ष 2024 के लिए भारत की जीडीपी वृद्धि का अनुमान बढ़ाकर कितने प्रतिशत कर दिया है?
(A) 6.7 प्रतिशत
(B) 6.9 प्रतिशत
(C) 7.2 प्रतिशत
(D) 7.4 प्रतिशत
उत्तर- 6.7 प्रतिशत
3. एफआईएच हॉकी प्रो लीग मुकाबले में भारत ने किस टीम को हराया है?
(A) फिलिपींस
(B) श्रीलंका
(C) अर्जेंटीना
(D) मोजाम्बिक
उत्तर- अर्जेंटीना
4. केंद्रीय आयुर्वेदिक विज्ञान अनुसंधान परिषद् कहाँ ‘प्रगति-2024’ कार्यक्रम आयोजित करेगी?
(A) हैदराबाद
(B) अहमदाबाद
(C) कोलकाता
(D) नई दिल्ली
उत्तर- नई दिल्ली
5. T20 क्रिकेट में दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी कौन बने हैं?
(A) विराट कोहली
(B) बाबर आज़म
(C) ट्रेविस हेड
(D) डेरिल मिचेल
उत्तर- बाबर आज़म
यह भी पढ़ें – हिंदी करंट अफेयर्स 2024
परीक्षा से संबंधित डेली करेंट अफेयर्स के बारे में अधिक जानकारी के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।