यहां प्रमुख एग्जाम की तैयारी के लिए 26 मई 2023 के current affairs today in hindi की महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है। जिसके माध्यम से आप अपनी एग्जाम की तैयारी के लिए डेली करंट अफेयर्स के बारे में जान सकते हैं। करंट अफेयर्स की जानकारी से हमें न केवल अपने समाज कि बल्कि देश और दुनिया में हो रही सभी महत्वपूर्ण गतिविधियों के बारे में जानकारी मिलती है। इसके साथ ही भारत की सभी प्रमुख परीक्षाओं में भी करंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं।
26 मई 2023 Current Affairs in Hindi Today
यहां आज के प्रमुख करंट अफेयर्स की जानकारी दी जा रही है, जिन्हें आप नीचे दिए गए बिंदुओं में देख सकते हैं:-
- हाल ही में शराब पर स्वास्थ्य चेतावनी लगाने वाला दुनिया का पहला देश ‘आयरलैंड’ बना है।
- हाल ही में तुर्की देश ने अपनी कम दुरी की बैलेस्टिक मिसाइल ‘टेफुन’ का परीक्षण किया है।
- हाल ही में टॉप 50 इनोवेटिव फर्म में ‘टाटा फर्म’ को शामिल किया गया है।
- हाल ही में ‘जॉर्जी गोस्पोडिनोव’ ने टाइम शेल्टर के लिए इंटरनेशनल ‘बुकर अवॉर्ड’ जीता है।
- हाल ही में गोवा और उत्तराखंड राज्य ने पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए ‘समझौता ज्ञापन’ पर हस्ताक्षर किए हैं।
- हाल ही में भारत का AI सुपरकंप्यूटर ‘ऐरावत’ ग्लोबल सुपरकंप्यूटिंग सूची में 75वें स्थान पर है।
- हाल ही में इंटरनेशनल लांग जम्प प्रतियोगिता में मुरली श्रीशंकर ने ‘गोल्ड मेडल’ जीता है।
- हाल ही में ‘केरल’ राज्य पुरी तरह से ई शासित राज्य बन गया है।
- हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के ‘हैरिस पार्क’ का नाम बदलकर ‘लिटिल इंडिया’ किया गया है।
- हाल ही में ‘जसवंत सिंह बिर्दी’ यूनाइटेड किंगडम देश के शहर कोवेंट्री में लॉर्ड मेयर नियुक्त किए गए है।
- हाल ही में महाराष्ट्र राज्य में ‘शासन आपल्या दारी’ पहल की शुरुआत की गई है।
- हाल ही में माइक्रोसॉफ्ट कंपनी ने ग्रामीण भारत के लिए बहुभाषी AI चैटबॉट ‘जुगलबंदी’ लॉन्च किया है।
- हाल ही में उत्तर प्रदेश राज्य के नोएडा शहर में ‘नॉर्थ इंडिया गारमेंट फेयर’ आयेजित किया जाएगा।
- हाल ही में उत्तराखंड राज्य की पहली ‘वंदे भारत ट्रेन’ देहरादून से दिल्ली तक चलेगी।
- हाल ही में साउथ अफ्रीका देश HIV की रोकथाम में इस्तेमाल की जाने वाली ‘लॉन्ग एक्टिंग कैबोटग्रेविर मेडिसिन’ के जेनेटिक संस्करण का निर्माण करेगा।
- हाल ही में पहला ‘अर्बन क्लाइमेट फिल्म फेस्टिवल’ कोलकाता में आयोजित किया जाएगा ।
- हाल ही में IDBI बैंक बोर्ड ने ‘जयकुमार एस पिल्लई’ को उप प्रबंध निदेशक नियुक्त किया है।
- हाल ही खबरों में रहा ‘नवेगांव नागजीरा टाइगर रिजर्व’ महाराष्ट्र राज्य में स्थित है।
- हाल ही में ‘डॉ के गोविंदराज’ को ‘बास्केटबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया’ के अध्यक्ष के रूप में चुना गया है।
- हाल ही में ‘अमरदीप सिंह औजला’ को भारतीय सेना का नया MGS नियुक्त किया गया है।
यह भी पढ़ें- 26 मई का इतिहास (26 May Ka Itihas) – 1999 में आज ही के दिन भारत ने दिखाई थी अंतरिक्ष शक्ति
26 मई 2023 डेली करेंट अफेयर्स क्विज
यहां डेली के कुछ प्रमुख क्विज क्वेशन की सूची आपकी परीक्षा की तैयारी के लिए दी जा रही हैं, इन क्वेशन को पढ़कर इनको सॉल्व करने का प्रयास करें:-
1. हाल ही में जारी हैक के वार्षिक दुःख सूचकांक में कौन सा देश शीर्ष पर रहा है?
(A) युगांडा
(B) सोमालिया
(C) जिम्बाव्वे
(D) घाना
उत्तर- (C) जिम्बाव्वे
2. हाल ही में भारतीय रेलवे ने किस देश को 20 ब्रांड गेज इंजन सौंपे है?
(A) बांग्लादेश
(B) श्रीलंका
(C) मलेशिया
(D) अफगानिस्तान
उत्तर- (A) बांग्लादेश
3. हाल ही में ‘सौरभ गांगुली’ किस राज्य के टूरिजम ब्रांड एंबेसडर बने है?
(A) केरल
(B) त्रिपुरा
(C) मेघालय
(D) झारखंड
उत्तर- (B) त्रिपुरा
4. हाल ही में बांग्लादेश और किस देश के बीच संयुक्त नौसेनिक अभ्यास ‘चटोग्राम’ शुरू हुआ है?
(A) रूस
(B) अमेरिका
(C) साउथ कोरिया
(D) चीन
उत्तर- (B) अमेरिका
5. हाल ही में किस बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए लाइव विडियो चैट और वेब चैट की शुरुआत की है?
(A) HDFC बैंक
(B) ICICI बैंक
(C) एक्सिस बैंक
(D) बैंक ऑफ बड़ौदा
उत्तर- (D) बैंक ऑफ बड़ौदा
यह भी पढ़ें – हिंदी करंट अफेयर्स इन हिंदी 2023
परीक्षा से संबंधित डेली करेंट अफेयर्स के बारे में अधिक जानकारी के लिए Leverage Edu Hindi Blogs के साथ बने रहें।