यहां प्रमुख एग्जाम की तैयारी के लिए 26 जून के current affairs today in hindi की महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है। जिसके माध्यम से आप अपनी एग्जाम की तैयारी के लिए डेली करंट अफेयर्स के बारे में जान सकते हैं। करंट अफेयर्स की जानकारी से हमें न केवल अपने समाज कि बल्कि देश और दुनिया में हो रही सभी महत्वपूर्ण गतिविधियों के बारे में जानकारी मिलती है। इसके साथ ही भारत की सभी प्रमुख परीक्षाओं में भी करंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं।
- हर वर्ष 26 जून को दुनियाभर में ‘अंतरराष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस’ (International Anti Drug Day) मनाया जाता है।
- भारत ने ‘अंडर-17 एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप’ में कुल 11 पदक जीते हैं।
- ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के दिग्गज सलामी बल्लेबाज ‘डेविड वॉर्नर’ (David Warner) ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की है।
- क्रिकेट को डकवर्थ-लुईस-स्टर्न (DLS) नियम देने वाले इंग्लैंड के सांख्यिकीविद् ‘फ्रैंक डकवर्थ’ (Frank Duckworth) का 84 वर्ष की आयु में निधन हो गया है।
- विश्व शिल्प परिषद ने ‘श्रीनगर’ को आधिकारिक तौर पर ‘विश्व शिल्प शहर’ के रूप में मान्यता दी है।
- चीन का मून मिशन चांग’ई-6 (Chang’e-6 Mission) चंद्रमा के सबसे अँधेरे हिस्से से मिट्टी लेकर घरती पर पहुंच गया है।
- केंद्रीय वस्त्र मंत्री गिरिराज सिंह ने नई दिल्ली में ‘71वें भारत अंतरराष्ट्रीय परिधान मेले’ (आईआईजीएफ) का उद्घाटन किया है।
- सी-डैक और ‘अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद’ ने उच्च प्रदर्शन कंप्यूटिंग और सम्बद्ध क्षेत्रों में मानव संसाधन विकास के लिए एक इको-सिस्टम बनाने के बारे में समझौता-प्रपत्र पर हस्ताक्षर किए है।
- इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने ‘हेल्थ केयर एंड हॉस्पिटल मैनेजमेंट’ में एमबीए (एमबीएएचसीएचएम) कोर्स शुरू किया है।
- हाल ही में ‘लद्दाख’ को पूर्ण कार्यशील साक्षरता प्राप्त करने वाली प्रशासनिक इकाई घोषित किया गया है।
यह भी पढ़ें – 1945 में आज ही के दिन संयुक्त राष्ट्र (United Nations) को किया गया था स्वीकार
26 जून 2024 डेली करेंट अफेयर्स क्विज
यहां डेली के कुछ प्रमुख क्विज क्वेशन की सूची आपकी परीक्षा की तैयारी के लिए दी जा रही हैं, इन क्वेशन को पढ़कर इनको सॉल्व करने का प्रयास करें:-
1. यूनेस्को ने भारत के किस शहर को पहला ‘साहित्य शहर’ घोषित किया है?
(A) कोझिकोड
(B) मैसूर
(C) अमरावती
(D) रांची
उत्तर- कोझिकोड
2. कोयला मंत्रालय ने किस राज्य में भूमिगत कोयला गैसीकरण के लिए भारत की पहली पायलट परियोजना शुरू की है?
(A) छत्तीसगढ़
(B) आंध्र प्रदेश
(C) तमिलनाडु
(D) झारखंड
उत्तर- झारखंड
3. भारत कहाँ 64वीं अंतर्राष्ट्रीय चीनी संगठन (आईएसओ) परिषद की बैठक की मेजबानी करेगा?
(A) नई दिल्ली
(B) तिरुवनंतपुरम
(C) बेंगलुरु
(D) मुंबई
उत्तर- नई दिल्ली
4. हाल ही में किसे ट्राई का नया सचिव नियुक्त किया गया है?
(A) विनय जैन
(B) दलजीत सिंह
(C) अतुल कुमार चौधरी
(D) अनिरुद्ध कुमार
उत्तर- अतुल कुमार चौधरी
5. आईसीसी टी20 विश्व कप के आखिरी सुपर-8 मैच में अफगानिस्तान ने किसे 8 रनों से हराया है?
(A) श्रीलंका
(B) बांग्लादेश
(C) ऑस्ट्रेलिया
(D) इंग्लैंड
उत्तर- बांग्लादेश
यह भी पढ़ें – हिंदी करंट अफेयर्स 2024
परीक्षा से संबंधित डेली करेंट अफेयर्स के बारे में अधिक जानकारी के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।