Today’s Current Affairs in Hindi | 26 दिसंबर 2024 (हिंदी करंट अफेयर्स)

1 minute read
Today’s Current Affairs in Hindi 26 December 2024

यहां प्रमुख एग्जाम की तैयारी के लिए 26 दिसंबर के Current Affairs Today in Hindi की महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है। जिसके माध्यम से आप अपनी एग्जाम की तैयारी के लिए डेली करंट अफेयर्स के बारे में जान सकते हैं। करंट अफेयर्स की जानकारी से हमें न केवल अपने समाज कि बल्कि देश और दुनिया में हो रही सभी महत्वपूर्ण गतिविधियों के बारे में जानकारी मिलती है। इसके साथ ही भारत की सभी प्रमुख परीक्षाओं में भी करंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं।

आज का करंट अफेयर्स हिंदी में – Current Affairs Today in Hindi 

  1. भारत में हर वर्ष 26 दिसंबर को ‘वीर बाल दिवस’ (Veer Bal Diwas 2024) मनाया जाता है। यह दिन सिखों के दसवें गुरु – गुरु गोबिंद सिंह जी के चार वीर पुत्रों के अद्वितीय बलिदान और साहस के प्रति सम्मान व्यक्त करने के उद्देश्य से मनाया जाता है। 
  2. राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मु 26 दिसंबर को नई दिल्‍ली में 7 वर्गों में असाधारण उपलब्धियों के लिए 17 बच्‍चों को ‘प्रधानमंत्री राष्‍ट्रीय बाल पुरस्‍कार’ प्रदान करेंगी। बता दें कि पुरस्‍कृत होने वाले बच्‍चे 14 राज्‍यों और केंद्रशासित प्रदेशों से हैं। 
  3. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 दिसंबर को ‘स्‍वामित्‍व योजना’ (Svamitva Scheme) के अंतर्गत 58 लाख से अधिक परिसम्‍पत्ति कार्ड वितरित करेंगे।
  4. बिहार कैडर के 1992 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी ‘अरुनिश चावला’ (Arunish Chawla) को वित्त मंत्रालय में राजस्‍व सचिव नियुक्त किया गया हैं। वे वर्तमान में रसायन और उर्वरक मंत्रालय में सचिव फार्मास्यूटिकल्स के पद पर कार्यरत हैं।
  5. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 दिसंबर को नई दिल्ली के भारत मंडपम में राष्ट्रव्यापी उत्सव ‘वीर बाल दिवस’ में भाग लेंगे। देश के भावी निर्माता के रूप में बच्‍चों को सम्‍मानित करने के लिए इसका आयोजन किया गया है।
  6. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के सदस्‍यों की संख्‍या में इस वर्ष अक्टूबर माह के दौरान 13 लाख 41 हजार सदस्यों की वृद्धि हुई है। 
  7. 38वें राष्ट्रीय खेलों की मशाल रैली का आयोजन 26 दिसंबर से शुरू हो रहा है। यह रैली हल्द्वानी से शुरू होकर पैंतीस दिनों में 3 हजार 823 किलोमीटर का सफर तय करेगी और राज्य के सभी तेरह जिलों के 99 स्थानों पर जाएगी। 
  8. केंद्र सरकार ने राजस्‍थान और ओडिशा के ग्रामीण स्‍थानीय निकायों के लिए वर्ष 2024-25 के 15वें वित्त आयोग अनुदान जारी कर दिए हैं। 
  9. केंद्र सरकार ने ‘आरिफ मोहम्मद खान’ को बिहार का नया राज्यपाल नियुक्त किया है। वे पहले केरल के राज्यपाल थे।
  10. भारत में अब दुनिया के दूसरे सबसे बड़े संगठन इंटरपोल की तर्ज पर ‘भारतपोल’ लॉन्च किया जाएगा। यह परियोजना केंद्रीय अन्वेष्ण ब्यूरो (CBI) के द्वारा तैयार की गई है और इसका उद्देश्य भारत के सभी राज्यों की पुलिस के बीच बेहतर सिनर्जी बनाना है। इसके साथ ही विदेशों में छिपे अपराधियों की गिरफ्तारी में भी मदद मिलेगी।

10 करंट अफेयर्स 

यहाँ कैंडिडेट्स के लिए आगामी परीक्षा की तैयारी के लिए 10 करंट अफेयर्स (Current Affairs Today in Hindi) की जानकारी दी जा रही है:- 

  1. भारतीय दिव्यांग क्रिकेट परिषद ने श्रीलंका के कोलंबो में आयोजित होने वाली ‘दिव्यांग क्रिकेट चैंपियंस ट्रॉफी 2025’ में भारत की भागीदारी की घोषणा की है। यह ट्रॉफी 12 से 21 जनवरी तक खेली जाएगी।
  2. ‘बाल्ड ईगल’ (Bald Eagle) को आधिकारिक तौर पर संयुक्त राज्य अमरीका (USA) का राष्ट्रीय पक्षी (National Bird) बनाया गया है। बता दें कि यह पक्षी 240 से अधिक वर्षों से अमरीका की शक्ति और ताकत का प्रतीक रहा है।
  3. प्रख्यात मलयालम लेखक और फिल्म निर्माता ‘एम. टी. वासुदेवन नायर’ (M. T. Vasudevan Nair) का 90 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। 
  4. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन– ISRO 30 दिसंबर को ‘स्पेडेक्स मिशन’ (SpaDeX Mission) को लांच करेगा। इसके तहत अंतरिक्ष में डॉकिंग के लिए श्रीहरिकोटा में ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान-पीएसएलवी से दो छोटे उपग्रह छोड़े जाएंगे। 
  5. दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन- DMRC ने 25 दिसंबर को अपने यात्री परिचालन की शुरुआत की 22वीं वर्षगांठ मनाई है। पू्र्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने 24 दिसंबर, 2002 को पहली दिल्ली मेट्रो ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। 
  6. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती के उपलक्ष्य में 25 दिसंबर को सुशासन दिवस मनाया गया है। इस अवसर पर रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने नई दिल्ली में राष्ट्रपर्व ​​वेबसाइट और ऐप की शुरूआत की है। 
  7. हाल ही में ‘भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण’ (NHAI) ने राष्ट्रीय राजमार्गों के किनारे पशुओं के लिए आश्रय-स्थल बनाने की प्रायोगिक परियोजना शुरु की है। इसका उद्देश्य पशु-जनित दुर्घटनाओं को टालना और सड़कों को अधिक सुरक्षित बनाना है। 
  8. हाल ही में दक्षिण कोरिया की सत्तारूढ़ पीपुल्स पावर पार्टी-PPP ने पांच बार के सांसद ‘क्वोन यंग-से’ (Kwon Young-se) को अपनी आपातकालीन नेतृत्व समिति का प्रमुख नियुक्त किया है।
  9. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार वर्ष 2023 में ‘मलेरिया’ के 20 लाख मामले दर्ज किए गए थे जबकि स्‍वतंत्रता के समय वार्षिक मामलों की संख्‍या साढे सात करोड़ थी।
  10. हाल ही में तेज गेंदबाज ‘जसप्रीत बुमराह’ ने अंतर्राष्‍ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की टेस्ट रैंकिंग में रविचन्‍द्रन अश्विन के सर्वोच्‍च रेटिंग रिकॉर्ड की बराबरी की है। 

26 दिसंबर 2024 डेली करेंट अफेयर्स क्विज 

यहां डेली के कुछ प्रमुख क्विज क्वेशन की सूची (Current Affairs Today in Hindi) आपकी परीक्षा की तैयारी के लिए दी जा रही हैं:-

1. ओडिशा का नया राज्यपाल किसे नियुक्त किया गया है?

(A) रघुबर दास
(B) आरिफ मोहम्मद खान
(C) जनरल वी.के. सिंह 
(D) डॉ. हरि बाबू कंभमपति
उत्तर- डॉ. हरि बाबू कंभमपति

2. रग्बी इंडिया’ (Rugby India) ने वर्ष 2025 से कितनी फ्रेंचाइजी-आधारित टीमों के साथ ‘रग्बी प्रीमियर लीग’-RPL शुरू करने की घोषणा की है?

(A) 6   
(B) 7 
(C) 9 
(D) 10 
उत्तर- 6   

3. जीवाष्‍म ईंधन पर निर्भरता कम करने के उद्देश्य से किस राज्य ने 4 मेगावाट क्षमता के 66 सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित करने का फैसला किया है? 

(A) राजस्थान   
(B) पंजाब 
(C) हरियाणा 
(D) सिक्किम 
उत्तर- पंजाब 

4. अइसाके वलू इके किस देश के नए प्रधानमंत्री चुने गए हैं?

(A) टोंगा
(B) इंडोनेशिया  
(C) फिलीपींस 
(D) डेनमार्क 
उत्तर- टोंगा

5. महिला अंडर-19 T-20 विश्व कप का कप्तान किसे बनाया गया है?

(A) ईश्वरी अवसरे
(B) निकी प्रसाद
(C) सानिका चालके
(D) जोशीता वीजे
उत्तर- निकी प्रसाद

परीक्षा से संबंधित डेली करेंट अफेयर्स (Current Affairs Today in Hindi) के बारे में अधिक जानकारी के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*