Today’s Current Affairs in Hindi | 23 सितंबर 2024 (हिंदी करंट अफेयर्स)

1 minute read
Today’s Current Affairs in Hindi 23 September 2024

यहां प्रमुख एग्जाम की तैयारी के लिए 23 सितंबर के current affairs today in hindi की महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है। जिसके माध्यम से आप अपनी एग्जाम की तैयारी के लिए डेली करंट अफेयर्स के बारे में जान सकते हैं। करंट अफेयर्स की जानकारी से हमें न केवल अपने समाज कि बल्कि देश और दुनिया में हो रही सभी महत्वपूर्ण गतिविधियों के बारे में जानकारी मिलती है। इसके साथ ही भारत की सभी प्रमुख परीक्षाओं में भी करंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं।

  1. हर वर्ष 23 सितंबर कोअंतरराष्ट्रीय सांकेतिक भाषा दिवस’ (International Day of Sign Languages) मनाया जाता है। 
  2. श्रीलंका का राष्ट्रपति चुनाव वामपंथी नेता ‘अनुरा कुनारा दिसानायके’ (Anura Kumara Dissanayake) ने जीता है। वह श्रीलंका के 10वें राष्ट्रपति होंगे।  
  3. रक्षा राज्‍य मंत्री ‘संजय सेठ’ 23 सितंबर को नई दिल्‍ली में संयुक्‍त राज्‍य प्रतिनिधि और नेशनल कैडेट कोर उप महानिदेशक सम्‍मेलन की अध्‍यक्षता करेंगे। 
  4. केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 23 सितंबर को राजस्थान में ‘सैनिक स्कूल’, जयपुर का उद्घाटन करेंगे। 
  5. भारतीय नौसेना 23 सितंबर को गोवा के नेवल वार कालेज में, ‘पांचवीं गोवा नौवहन संगोष्‍ठी’ की मेजबानी करेगी। 
  6. मध्य प्रदेश कैडर के 1991 बैच के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी ‘आलोक रंजन’ को ‘राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो’ का निदेशक नियुक्त किया गया है।
  7. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमरीका के ‘बोस्‍टन’ और ‘लॉस एंजेल्‍स’ में दो नए भारतीय वांणिज्‍य दूतावास खोलने की घोषणा की है। 
  8. प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता ‘चिरंजीवी कोनिडेला’ (Chiranjeevi Konidela) को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स द्वारा भारतीय फिल्म उद्योग में उत्‍कृष्‍ट अभिनेता के पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। 
  9. डिज्नी प्लस हॉटस्टार की वेब सीरीज ‘द नाइट मैनेजर’ को ‘इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स 2024’ (International Emmy Awards 2024) में नॉमिनेट किया गया है।
  10. केंद्र सरकार ने 21 सितंबर को ‘8 हाई कोर्ट’ के चीफ जस्टिस की नियुक्ति की अधिसूचना जारी की है। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम ने दिल्ली, झारखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख, मध्य प्रदेश, केरल, मेघालय और मद्रास हाईकोर्ट के लिए चीफ जस्टिस के नाम की सिफारिश की थी। 
  11. भारतीय रेलवे, IRCTC और उत्तराखंड पर्यटन विकास निगम के साथ मिलकर केदारनाथ, बदरीनाथ और अन्‍य तीर्थों की यात्रा करने वाले तीर्थ यात्रियों के लिए ‘भारत गौरव ट्रेन’ चलाएगी। 
  12. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेपाल के प्रधानमंत्री ‘के.पी. शर्मा ओली’ और कुवैत के युवराज ‘शेख सबाह अल खालिद अल सबाह’ के साथ अमरीका में द्विपक्षीय वार्ता की है। 

यह भी पढ़ें – इसरो ने स्थापित किए थे भारतीय उपग्रह ओशन सैट-2 समेत सात उपग्रह

23 सितंबर 2024 डेली करेंट अफेयर्स क्विज 

यहां डेली के कुछ प्रमुख क्विज क्वेशन की सूची आपकी परीक्षा की तैयारी के लिए दी जा रही हैं:-

1. भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ के नए अध्यक्ष कौन बने हैं?

(A) वी के धाल
(B) कलिकेश नारायण सिंह देव
(C) मनोज शर्मा 
(D) अनिरुद्ध मोहन
उत्तर- कलिकेश नारायण सिंह देव 

2. भारतीय वायुसेना का अगला प्रमुख किसे नियुक्त किया गया है?

(A) विवेक राम चौधरी
(B) अजय राय यादव 
(C) अर्जन सिंह 
(D) अमर प्रीत सिंह
उत्तर- अमर प्रीत सिंह

3. गुजरात के वडोदरा में आयोजित प्रथम खेलो इंडिया महिला ताइक्वांडो लीग चरण-1 में व्यक्तिगत अंडर -30 वर्ग में किसने स्वर्ण पदक जीता है?

(A) नाजिरा बानो
(B) अमृता सिंह 
(C) अजंलि श्रीवास्त्व
(D) विमलेश कुमारी 
उत्तर- नाजिरा बानो

4. भारतीय वायु सेना अपनी 92वीं वर्षगांठ के अवसर पर कहाँ ‘एयर शो’ आयोजित करने जा रही है?

(A) बेंगलुरु 
(B) चेन्नई 
(C) अहमदाबाद
(D) जयपुर  
उत्तर- चेन्नई 

5. अंतरिक्ष स्थितिजन्य जागरूकता के लिए एआरआईईएस और किसके बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर हुए हैं?

(A) हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड
(B) नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड
(C) भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड
(D) पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड
उत्तर- भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड

यह भी पढ़ें – हिंदी करंट अफेयर्स 2024 

परीक्षा से संबंधित डेली करेंट अफेयर्स के बारे में अधिक जानकारी के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*