यहां प्रमुख एग्जाम की तैयारी के लिए 23 मई 2023 के current affairs today in hindi की महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है। जिसके माध्यम से आप अपनी एग्जाम की तैयारी के लिए डेली करंट अफेयर्स के बारे में जान सकते हैं। करंट अफेयर्स की जानकारी से हमें न केवल अपने समाज कि बल्कि देश और दुनिया में हो रही सभी महत्वपूर्ण गतिविधियों के बारे में जानकारी मिलती है। इसके साथ ही भारत की सभी प्रमुख परीक्षाओं में भी करंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं।
23 मई 2023 Current Affairs in Hindi Today
यहां आज के प्रमुख करंट अफेयर्स की जानकारी दी जा रही है, जिन्हें आप नीचे दिए गए बिंदुओं में देख सकते हैं:
- हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को फिजी के सर्वोच्च सम्मान ‘कम्पेनियन ऑफ द ऑर्डर ऑफ फिजी’ से सम्मानित किया गया है।
- हाल ही में ‘डेनिल मेदवेदेव’ ने इटालियन ओपन 2023 का ख़िताब जीता है।
- हाल ही में चीन ने रिकॉर्ड 13वां बैटमिंटन ‘सुदीरमन कप’ ख़िताब अपने नाम किया है।
- हाल ही में ‘महाराष्ट्र’ राज्य सुसाशन विनियमों को मंजूरी देने वाला देश का पहला राज्य बना है।
- हाल ही में T20 में 11000 रन पुरे करने वाले ‘रोहित शर्मा’ दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए है।
- हाल ही में तीर्थ यात्रियों को मुफ्त हवाई सेवा यात्रा प्रदान करने वाला ‘मध्य प्रदेश’ देश का पहला राज्य बना है।
- हाल ही में ‘जम्मू कश्मीर’ में G20 टूरिज्म वर्किंग ग्रुप की मीटिंग शुरू हुई है।
- हाल ही में भारत और सऊदी अरब देश के बीच ‘अल मोहद अल हिंदी 2023’ नौसेना अभ्यास आयोजित किया जाएगा।
- हाल ही में बीएसएनएल ने भारत में 4G नेटवर्क लगाने के लिए ‘TCS कंपनी’ के साथ समझौता किया है।
- हाल ही में वर्ष 2024 में ‘क्वाड लीडर्स समिट’ की मेजबानी भारत देश करेगा।
- हाल ही में नेपाल देश में वर्ष 2025 को ‘विशेष पर्यटन वर्ष’ के रूप में मनाया जाएगा।
- हाल ही में भारत सरकार ने वर्ष 2025 तक राजमार्गों के नेटवर्क को बढ़ाकर ‘02 लाख किलोमीटर’ करने का लक्ष्य रखा है।
- हाल ही में ‘इटली’ देश के माउंट एंटनी ज्वालामुखी में एक बार फिर विस्फोट हुआ है।
- हाल ही में ‘अमेरिका’ देश के सुप्रीम कोर्ट ने ट्विटर और गूगल को उनकी वेबसाइट पर पोस्ट कंटेंट के लिए उत्तरदायी नहीं ठहराया है।
- हाल ही में लॉन्ग जम्पर शैली सिंह ने सेइको गोल्डन ग्रैंड प्रिक्स में ‘कांस्य पदक’ जीता है।
- हाल ही में BCCI ने ‘Adidas’ को टीम इंडिया का किट स्पॉन्सर घोषित किया है।
- हाल ही में सयुंक्त राष्ट्र प्रवासन एजेंसी की पहली महिला महानिदेशक ‘एमी पोप’ बनी है।
- हाल ही में ‘छतीसगढ़ राज्य’ की SECL गवेरा कोयला खदान एशिया में सबसे बड़ी कोयला उत्पादन करने वाली खदान बनेगी।
- हाल ही में सिलिकॉन वैली बैंक के बंद होने के बाद न्यूयॉर्क स्थित ‘सिग्नेचर बैंक’ को भी बंद कर दिया गया है।
- हाल ही में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जी ने गुजरात में ‘नेशनल अकादमी ऑफ कोस्टल पुलिसिंग कैंपस’ की आधारशिला रखी है।
यह भी पढ़ें- 23 मई का इतिहास (23 May Ka Itihas) – 2008 में आज ही के दिन भारत ने ‘पृथ्वी-2’ का किया था सफल परीक्षण
23 मई 2023 डेली करेंट अफेयर्स क्विज
यहां डेली के कुछ प्रमुख क्विज क्वेशन की सूची आपकी परीक्षा की तैयारी के लिए दी जा रही हैं, इन क्वेशन को पढ़कर इनको सॉल्व करने का प्रयास करें:-
1. हाल ही में किस मेट्रो ने इतिहास रचते हुए भारत में पहली बार अंडरवाटर मेट्रो रेल का सफल संचालन किया है?
(A) कोलकाता मेट्रो
(B) दिल्ली मेट्रो
(C) बेंगलुरु मेट्रो
(D) लख़नऊ मेट्रो
उत्तर- (A) कोलकाता मेट्रो
2. हाल ही में सागर परिक्रमा का पांचवां चरण भारत के किस शहर में शुरू हुआ है?
(A) जयपुर
(B) बेंगलुरु
(C) रायगढ़
(D) पटना
उत्तर- (C) रायगढ़
3. हाल ही में किस देश ने हेलमंद नदी के पानी के अधिकारों का उल्लंघन करने के लिए अफगानिस्तान को चेतावनी जारी की है?
(A) इराक़
(B) ईरान
(C) इजरायल
(D) कज़ाकिस्तान
उत्तर- (B) ईरान
4. हाल ही में KVIC द्वारा किस राज्य की तवांग हस्त निर्मित कागज बनाने की कला को पुनर्जीवित किया गया है?
(A) अरुणाचल प्रदेश
(B) केरल
(C) त्रिपुरा
(D) मेघालय
उत्तर- (A) अरुणाचल प्रदेश
5. हाल ही में कांस फिल्म फेस्टिवल में भारतीय पवेलियन का उद्घाटन किसने किया है?
(A) स्मृति ईरानी
(B) किरन रिजुजू
(C) अनुराग ठाकुर
(D) डॉ एल मुरुगन
उत्तर- (D) डॉ एल मुरुगन
यह भी पढ़ें – हिंदी करंट अफेयर्स इन हिंदी 2023
परीक्षा से संबंधित डेली करेंट अफेयर्स के बारे में अधिक जानकारी के लिए Leverage Edu Hindi Blogs के साथ बने रहें।