Today’s Current Affairs in Hindi | 17 नवंबर 2024 (हिंदी करंट अफेयर्स)

1 minute read
Today’s Current Affairs in Hindi 17 November 2024

यहां प्रमुख एग्जाम की तैयारी के लिए 17 नवंबर के current affairs today in hindi की महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है। जिसके माध्यम से आप अपनी एग्जाम की तैयारी के लिए डेली करंट अफेयर्स के बारे में जान सकते हैं। करंट अफेयर्स की जानकारी से हमें न केवल अपने समाज कि बल्कि देश और दुनिया में हो रही सभी महत्वपूर्ण गतिविधियों के बारे में जानकारी मिलती है। इसके साथ ही भारत की सभी प्रमुख परीक्षाओं में भी करंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं।

  1. हर वर्ष 17 नवंबर को दुनियाभर में ‘अंतरराष्ट्रीय छात्र दिवस (International Students’ Day 2024) मनाया जाता है। 
  2. भारतीय नौसेना ‘पैन-इंडिया’ तटीय रक्षा अभ्यास ‘सी विजिल-24’ के चौथे संस्करण का संचालन 20, 21 और 24 नवंबर को करने जा रही है। एक्स सी विजिल का चौथा संस्करण में 6 मंत्रालय और 21 संगठन एवं एजेंसियां ​​शामिल होंगी। 
  3. भारतीय नौसेना के जहाजों पर लगाने के लिए यूनिकॉर्न मस्तूल के सह-विकास के लिए भारत सरकार और ‘जापान सरकार’ के बीच 15 नवंबर 24 को टोक्यो स्थित भारतीय दूतावास में कार्यान्वयन ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए हैं।
  4. भारत के ‘अभय सिंह’ ऐस मलेशिया स्‍कावॉश कप टूर्नामेंट (ACE Malaysia Squash Cup 2024) के सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं। अब 17 नवंबर को सेमीफाइनल में अभय सिंह का सामना इयैन योव नग से होगा।
  5. झारखंड में लिट्टीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र से झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक ‘दिनेश मरांडी’ (Dinesh Marandi) भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हो गए हैं। 
  6. केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने 16 नवंबर को दिल्ली स्थित भारत मंडपम में ‘43वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले’ के हॉल नंबर 6 में ‘एमएसएमई मंडप’ का उद्घाटन किया है। 

यह भी पढ़ें – आज ही के दिन भारत की रीता फारिया ने जीता था मिस वर्ल्ड का खिताब 

17 नवंबर 2024 डेली करेंट अफेयर्स क्विज 

यहां डेली के कुछ प्रमुख क्विज क्वेशन की सूची (Current Affairs Today in Hindi) आपकी परीक्षा की तैयारी के लिए दी जा रही हैं:-

1. व्‍हाइट हाउस के संचार प्रमुख पद के लिए किसे नियुक्त किया गया है?

(A) डेनिस मंटुरोव
(B) पीट हेगसेथ
(C) स्‍टीवन चेउंग
(D) रॉबर्ट एफ. कैनेडी जूनियर
उत्तर- स्‍टीवन चेउंग 

2. विश्व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन (WHO) ने वर्ष-2023 में दुनियाभर में किस बीमारी के मामलों में तेज वृद्धि दर्ज की है?

(A) टीबी 
(B) मलेरिया  
(C) खसरा   
(D) डायबिटीज
उत्तर- खसरा  

3. श्रीलंका में किस पार्टी ने संसदीय चुनाव में भारी बहुमत हासिल किया है?

(A) सामगी जन बलवेगया
(B) न्यू डेमोक्रेटिक फ्रंट
(C) विप्लवकारी लंका समा समाज पार्टी
(D) सत्तारूढ़ नेशनल पीपुल्स पावर पार्टी
उत्तर- सत्तारूढ़ नेशनल पीपुल्स पावर पार्टी

4. परंपरागत त्‍योहार बोइटा बंदन किस राज्य में मनाया गया है?

(A) असम 
(B) त्रिपुरा  
(C) ओडिशा
(D) पश्चिम बंगाल
उत्तर- ओडिशा  

5. आंध्र प्रदेश सरकार ने किस IIT संस्थान के साथ आठ समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए हैं?

(A) IIT दिल्ली  
(B) IIT मद्रास 
(C) IIT रुड़की 
(D) IIT खड़गपुर
उत्तर- IIT मद्रास 

यह भी पढ़ें –  स्कूल असेंबली के लिए 17 नवंबर की मुख्य समाचार सुर्खियां

यह भी पढ़ें – हिंदी करंट अफेयर्स 2024 

परीक्षा से संबंधित डेली करेंट अफेयर्स (Current Affairs Today in Hindi) के बारे में अधिक जानकारी के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*