Today’s Current Affairs in Hindi | 16 दिसंबर 2024 (हिंदी करंट अफेयर्स)

1 minute read
Today’s Current Affairs in Hindi 16 December 2024

यहां प्रमुख एग्जाम की तैयारी के लिए 16 दिसंबर के Current Affairs Today in Hindi की महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है। जिसके माध्यम से आप अपनी एग्जाम की तैयारी के लिए डेली करंट अफेयर्स के बारे में जान सकते हैं। करंट अफेयर्स की जानकारी से हमें न केवल अपने समाज कि बल्कि देश और दुनिया में हो रही सभी महत्वपूर्ण गतिविधियों के बारे में जानकारी मिलती है। इसके साथ ही भारत की सभी प्रमुख परीक्षाओं में भी करंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं।

  1. राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली में वायु गुणवत्ता का स्‍तर गंभीर श्रेणी में है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, 16 दिसंबर की सुबह 7 बजे तक वायु गुणवत्ता सूचकांक AQI 342 दर्ज किया गया है।
  2. 1971 के युद्ध में पाकिस्तान पर भारत की जीत की याद में आज, 16 दिसंबर को पूरा देश विजय दिवस मना रहा है। 1971 में इसी दिन पाकिस्तानी सेना के लेफ्टिनेंट जनरल ए ए खान नियाजी ने 93 हजार सैनिकों के साथ भारतीय सेना और मुक्ति वाहिनी के सामने बिना शर्त आत्मसमर्पण कर दिया था।
  3. बांग्‍लादेश 16 दिसंबर को अपना विजय दिवस मना रहा है। नौ महीने चले मुक्ति संग्राम के बाद वर्ष 1971 में 16 दिसंबर को देश पाकिस्‍तान के कब्‍जे से आज़ाद हुआ था। 
  4. मशहूर तबला वादक ‘जाकिर हुसैन’ का सैन फ्रांसिस्को (USA) में 73 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। जाकिर हुसैन को ‘पद्म श्री’ (1988), ‘पद्म भूषण’ (2002) और ‘पद्म विभूषण’ 2023 समेत कई प्रतिष्ठित पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है।
  5. केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सी.आर. पाटिल ने गुजरात के सूरत में 15 दिसंबर को राज्य के पहले सेमीकंडक्टर असेंबली और टेस्टिंग आउटसोर्स प्लांट का उद्घाटन किया है।
  6. मुंबई की टीम ने दूसरी बार ‘सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी’ (Syed Mushtaq Ali Trophy) का खिताब अपने नाम किया है। बेंगलुरु के एम चिन्‍नास्‍वामी स्‍टेडियम में खेले गए फाइनल मैच में मुंबई ने मध्य प्रदेश को पांच विकेट से हराकर यह ख़िताब जीता है। 
  7. देश में 26 जनवरी, 1950 को ‘संविधान’ अंगीकार किए जाने के अगले साल 75 वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्‍य में दो दिन की विशेष चर्चा 16 दिसंबर से राज्यसभा में शुरू होगी।
  8. स्पेन के नामी क्लोदिंग ब्रांड Mango के फाउंडर ‘इसाक एंडिक’ (Isak Andic) का 71 वर्ष की आयु में निधन हो गया है।
  9. विदेशी निवेशकों ने दिसंबर महीने के पहले दो सप्‍ताह में भारतीय पूंजी बाज़ारों में लगभग 28 हजार करोड़ रुपए का निवेश किया हैं। 
  10. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस महीने की 29 तारीख को दिन के 11 बजे आकाशवाणी से ’मन की बात’ (Mann Ki Baat) कार्यक्रम में देश-विदेश के लोगों के साथ अपने विचार साझा करेंगे। कार्यक्रम की यह 117वीं कड़ी होगी।

10 करंट अफेयर्स 

यहाँ कैंडिडेट्स के लिए आगामी परीक्षा की तैयारी के लिए 10 करंट अफेयर्स (Current Affairs Today in Hindi) की जानकारी दी जा रही है:- 

  1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके 16 दिसंबर को नई दिल्ली में द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। 
  2. छत्‍तीसगढ़ में विधानसभा का सत्र 16 दिसंबर से शुरू हो रहा है। इस सत्र की चार बैठकें होंगी और यह 20 दिसंबर तक चलेगा।
  3. हाल ही में ‘मिखाइल कावेलाश्‍विली’ (Mikheil Kavelashvili) जॉर्जिया के नए राष्‍ट्रपति चुने गए हैं। बता दें कि कावेलाश्‍विली फुटबॉल के पूर्व खिलाड़ी हैं और जॉर्जियन ड्रीम पार्टी के सांसद हैं। जॉर्जिया के 225 सदस्‍यों वाले निर्वाचक मंडल में से उन्‍हें 224 मत प्राप्‍त हुए हैं। 
  4. ‘ब्रिटेन’ 15 दिसंबर को प्रशांतपार व्‍यापक और प्रगतिशील भागीदारी (CPTPP) समझौते में शामिल हो गया है। वह इस समझौते में शामिल होने वाला 12वां और यूरोप का पहला देश बन गया है। इस समझौते में कनाडा, जापान, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, ब्रुनेई, चिली, मलेशिया, मैक्सिको, पेरू, सिंगापुर और वियतनाम शामिल हैं। 
  5. मध्य प्रदेश के ग्वालियर में 15 दिसंबर को ‘100वां तानसेन संगीत समारोह’ गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज हो गया है। यह रिकार्ड नौ वाद्ययंत्रों को लगातार 9 मिनट तक बजाकर बनाया गया है। बता दें कि इसमें 536 पुरुष और महिला कलाकारों ने हिस्सा लिया था। 
  6. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में 15 दिसंबर को 38वें राष्ट्रीय खेलों के प्रतीक–चिह्न, शुभंकर, गान, जर्सी और मशाल का अनावरण किया हैं।
  7. कर्नाटक के मैसूरु और हुबली में 11 दिसंबर से चल रहा ‘सातवां स्‍मार्ट इंडिया हार्डवेयर हैकाथॉन’ 15 दिसंबर को संपन्न हुआ है।  
  8. महिला प्रीमियर लीग क्रिकेट 2025 के लिए मुंबई इंडियंस ने 16 वर्षीय विकेटकीपर-बल्लेबाज कमलिनी को एक करोड़ 60 लाख रूपये में खरीदा है।
  9. पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने 15 दिसंबर को तीन राष्ट्रीय जलमार्गों पर मालढुलाई को बढ़ावा देने के लिए ‘जलवाहक’ योजना की शुरुआत की है। इसका उद्देश्य गंगा, ब्रह्मपुत्र और बराक नदियों से जुड़े जलमार्गों पर लंबी दूरी की मालढुलाई को प्रोत्साहित करना है। आपको बता दें कि इस स्कीम से तीन सौ किलोमीटर से अधिक दूरी तक माल ढुलाई के लिए देशी जलमार्गों के उपयोग को बढ़ावा मिलेगा।
  10. दिल्ली के जनपथ में 15 दिसंबर से ‘तीसरे विरासत साड़ी महोत्सव’ की शुरूआत हुई है। वस्त्र मंत्रालय के अनुसार, यह मेला देश के हथकरघा कारीगरों, साड़ी डिजाइनरों और खरीदारों को एक साथ लाने का अवसर है। 

16 दिसंबर 2024 डेली करेंट अफेयर्स क्विज 

यहां डेली के कुछ प्रमुख क्विज क्वेशन की सूची (Current Affairs Today in Hindi) आपकी परीक्षा की तैयारी के लिए दी जा रही हैं:-

1. भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने बिना जमानत के कृषि-ऋण की सीमा एक लाख साठ हजार से बढ़ाकर कितनी की है?

(A) 2 लाख 
(B) 3 लाख 
(C) 5 लाख 
(D) 8 लाख
उत्तर- 2 लाख 

2. बौद्धिक शहीदी दिवस किस देश में मनाया गया है?   

(A) भारत  
(B) बांग्लादेश 
(C) ईरान    
(D) श्रीलंका 
उत्तर- बांग्लादेश 

3. हाल ही में भारतीय डाक एवं दूरसंचार लेखा एवं वित्त सेवा ने अपना कौनसा स्थापना दिवस मनाया है?  

(A) 45वां  
(B) 47वां 
(C) 49वां 
(D) 50वां  
उत्तर- 50वां  

4. मिस फ्रांस 2024 का खिताब किसने जीता है?

(A) ईव गिल्स
(B) इरिस मितना 
(C) एंजेलिक अंगार्नी-फिलोपोन 
(D) आइरिस मित्तेनारे
उत्तर- एंजेलिक अंगार्नी-फिलोपोन 

5. महिला जूनियर एशिया कप हॉकी चैंपियनशिप 2024 का ख़िताब किसने जीता है?

(A) भारत  
(B) चीन 
(C) श्रीलंका 
(D) मलेशिया 
उत्तर- भारत   

परीक्षा से संबंधित डेली करेंट अफेयर्स (Current Affairs Today in Hindi) के बारे में अधिक जानकारी के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*