यहां प्रमुख एग्जाम की तैयारी के लिए 15 मार्च 2023 के करेंट अफेयर्स की महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है। जिसके माध्यम से आप अपनी एग्जाम की तैयारी के लिए डेली करंट अफेयर्स के बारे में जान सकते हैं।
- हाल ही में आयी रिपोर्ट के अनुसार ‘आंध्र प्रदेश’ में सबसे ज्यादा वन क्षेत्र विकसित हुआ है।
- हाल ही में ‘उत्तराखंड’ राज्य का पूरा ब्रॉड गेज नेटवर्क इंडियन रेलवे द्वारा विद्युतीकरण किया गया है।
- हाल ही में ‘साउथ कोरिया’ ने पनडुब्बी से फायर करे जाने वाली दो रणनीतिक क्रूज मिसाइलों का परीक्षण किया है।
- हाल ही में ‘साझा बौद्ध विरासत’ पर इंटरनेशनल सेमिनार नई दिल्ली में आयोजित किया गया है।
- ‘विश्व उपभोक्ता अधिकार‘ दिवस 15 मार्च 2023 को मनाया जाएगा।
- 15 मार्च को गंगटोक में सिक्किम की ‘जीवंत खेती’ का प्रदर्शन करने के लिए B20 सम्मेलन शुरू होगा।
- हाल ही में भारतीय मानक ब्यूरो ने मानकों के माध्यम से ‘विज्ञान सीखो’ श्रृंखला का शुभारंभ किया गया है।
- हाल ही में G20 ‘फूल उत्सव’ का आयोजन नई दिल्ली में किया गया है।
- हाल ही में क्षेया धोडावत को ‘शी चेंजेस क्लाइमेट’ के भारत के राजदूत के रूप में नियुक्त किया गया है।
- हाल ही में ‘टिम मायोपोलोस’ को सिलिकॉन वैली बैंक के CEO के रूप में नियुक्त किया गया है।
- कर्नाटक के बेंगलुरू में LCA तेजस पर आयोजित डीआरडीओ स्वदेशी ‘पॉवर टेक ऑफ सॉफ्ट’ का पहला सफल परीक्षण किया गया।
- हाल ही में गोकुल मिशन के तहत पशुपालन और डेयरी विभाग के 16 ‘गोकुल ग्राम’ की स्थापना के लिए फंड जारी किया गया।
- हाल ही में एमसी मैरी कॉम और अभिनेता फरहान अख़्तर को ‘IBA महिला विश्व चैम्पियनशिप 2023’ के ब्रांड एंबेसडर के रूप में चुना गया है।
- सेमी हाई स्पीड वंदे भारत एक्सप्रेस को संचालित करने वाली ‘सुरेखा यादव’ पहली महिला बनी है।
- हाल ही मे केके बिड़ला फ़ाउंडेशन द्वारा “व्यास सम्मान” 2022 के लिए ‘ज्ञान चतुर्वेदी’ को सम्मानित करने की घोषणा की गयी है।
- हाल ही में IIT रुड़की के वैज्ञानिकों ने नए जीवाणुरोधी अणु IITR00693 की खोज की है।
- हाल ही में फ़्रांस द्वारा अरब सागर में ‘समुंद्री साझेदारी अभ्यास -MPX’ का आयोजन किया गया है।
- अभ्यास ‘ला पेरोस 2023’ का आयोजन हिंद महासागर में किया गया है।
- भारत का डिजिटल भुगतान बाजार वर्ष 2026 तक बढ़कर 10 ट्रिलियन डॉलर हो जाएगा।
- हाल ही में केंद्र सरकार ने BSF भर्ती में पूर्व अग्निवीरों के लिए 10% की आरक्षण की घोषणा की है।
- 38वें राष्ट्रिय खेल 2024 का आयोजन ‘उत्तराखंड राज्य’ में किया जाएगा।
- हाल ही में यस बैंक ने ‘आधार हॉउसिंग फाइनेंस’ के साथ सह उधार साझेदारी की है।
- हाल ही में गोल्डन सिटी गेट टूरिसम अवार्ड्स में गोल्डन हुए सिल्वर स्टार अवार्ड्स ‘भारत’ ने जीता है।
- नदियों का ‘इंटरनेशनल ऐक्शन डे’ 14 मार्च को मनाया गया था।
- हाल ही में ‘महिंद्रा ऑटो’ अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाज़ी संघ (IBA) महिला विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप 2023 के लिए टाइटल प्रयोजक बन गई है।
15 मार्च 2023 डेली करेंट अफेयर्स क्विज
यहां डेली के कुछ प्रमुख क्विज क्वेशन की सूची आपकी परीक्षा की तैयारी के लिए दी जा रही हैं, इन क्वेशन को पढ़कर इनको सॉल्व करने का प्रयास करें:-
1. किस महिला क्रिकेटर को ICC विमेंस प्लेयर्स ऑफ द मंथ चुना गया है?
(A) स्मृति मंधाना
(B) एशले गार्डनर
(C) हरमनप्रीत कौर
(D) एलिसा हीली
उत्तर- (B) एशले गार्डनर
2. मूल्य आधारित खेल शिक्षा को मजबूत करने के लिए NADA ने किसके साथ समझौता किया है?
(A) NIOS
(B) NCERT
(C) दिल्ली यूनिवर्सिटी
(D) नीति आयोग
उत्तर – (C) NCERT
3. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मेथनॉल से चलने वाली पहली बसों का आयोजन कहां किया है?
(A) बेंगलुरु
(B) दिल्ली
(C) लखनऊ
(D) मुंबई
उत्तर – (A) बेंगलुरु
4. हाल ही में अशोक लीलैंड ने कहां ऑल वीमेन प्रोडक्शन लाइन लॉन्च की है?
(A) दिल्ली
(B) मिज़ोरम
(C) असम
(D) तमिलनाडु
उत्तर – (D) तमिलनाडु
5. हाल ही में भारत के लिए सबसे कम मैचों में 50 विकेट लेने वाले गेंदबाज कौन बने हैं?
(A) युजवेंद्र चहल
(B) अक्षर पटेल
(C) रविंद्र जडेजा
(D) अंबाती रायडू
उत्तर – (B) अक्षर पटेल
परीक्षा से संबंधित डेली करेंट अफेयर्स के बारे में अधिक जानकारी के लिए Leverage Edu Hindi Blogs के साथ बने रहें।