यहां प्रमुख एग्जाम की तैयारी के लिए 07 नवंबर के current affairs today in hindi की महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है। जिसके माध्यम से आप अपनी एग्जाम की तैयारी के लिए डेली करंट अफेयर्स के बारे में जान सकते हैं। करंट अफेयर्स की जानकारी से हमें न केवल अपने समाज कि बल्कि देश और दुनिया में हो रही सभी महत्वपूर्ण गतिविधियों के बारे में जानकारी मिलती है। इसके साथ ही भारत की सभी प्रमुख परीक्षाओं में भी करंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं।
- भारत में प्रतिवर्ष 07 नवंबर को ‘राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस’ (National Cancer Awareness Day 2024) मनाया जाता है।
- रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार ‘डोनल्ड ट्रंप’ (Donald Trump) अमरीका के 47वें राष्ट्रपति बनेंगे। उन्होंने 277 इलेक्टोरल कॉलेज वोट हासिल करके निर्णायक जीत प्राप्त की है।
- भारत का ‘55वां अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव’ 20 नवंबर से गोवा में शुरू होगा। 9 दिनों तक चलने वाले इस महोत्सव में फिल्म बाजार का 18वां संस्करण भी शामिल होगा, जो कि 24 नवबंर तक चलेगा।
- ‘केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड’ (CBSE) ने राजस्थान और दिल्ली के 21 स्कूलों की सम्बद्धता समाप्त की है। वहीं बोर्ड ने छह स्कूलों का दर्जा वरिष्ठ माध्यमिक से घटाकर माध्यमिक भी किया है।
- डोनाल्ड ट्रंप के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जे.डी. वेंस की पत्नी ‘उषा चिलुकुरी वेंस’ (Usha Chilukuri Vance) अमरीका की पहली भारतीय मूल की ‘सेकंड लेडी’ बनेंगी।
- हाल ही में जर्मनी के चांसलर ओलाफ स्कोल्ज ने वित्त मंत्री ‘क्रिश्चियन लिंडनर’ को पद से हटा दिया है।
- टेनिस में, भारत के ‘दिविज शरण’ और उनके इज़राइली साथी ‘डैनियल कुकीरमैन’ फिनलैंड के हेलसिंकी में एचपीपी ओपन के पुरुष युगल क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं। अब क्वार्टर फाइनल में इनका मुक़ाबला 07 नवंबर को इटली के मार्को बोर्टोलोटी और फिनलैंड के पैट्रिक निकलास सालमिनेन की चौथी वरीयता प्राप्त जोड़ी से होगा।
- इजरायल के प्रधानमंत्री बेन्यामिन नेतन्याहू ने रक्षा मंत्री ‘योव गैलेंट’ (Yoav Gallant) को पद से बर्खास्त कर दिया है।
- अरुणाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री चौना मीन ने नामसाई में ‘15 दिवसीय जल उत्सव अभियान’ का शुभारंभ किया है।
- दक्षिण पूर्वी एशियाई देश ‘ब्रुनेई’ ने चेन्नई से आई पहली सीधी उड़ान का स्वागत एक सांस्कृतिक समारोह के साथ किया है।
- केंद्र सरकार और ‘एशियाई विकास बैंक’ (ADB) ने 06 नवंबर को उत्तराखंड में जलापूर्ति, स्वच्छता और शहरी सेवाओं को बेहतर बनाने में सहायता के लिए 20 लाख डॉलर के ऋण पर हस्ताक्षर किए हैं।
- भारतीय तटरक्षक बल के उपमहानिदेशक आनंद प्रकाश बडोला ने 06 नवंबर को नई दिल्ली के महिपालपुर में ‘डिजिटल तटरक्षक परियोजना’ के डेटा सेंटर की आधारशिला रखी है।
- मध्य प्रदेश में राज्य सरकार की नौकरियों में महिलाओं के लिए आरक्षण 33 प्रतिशत से बढ़ाकर ‘35 प्रतिशत’ कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें – 1913 में आज ही के दिन महात्मा गांधी ने किया था ‘द ग्रेट मार्च’ का नेतृत्व
07 नवंबर 2024 डेली करेंट अफेयर्स क्विज
यहां डेली के कुछ प्रमुख क्विज क्वेशन की सूची आपकी परीक्षा की तैयारी के लिए दी जा रही हैं:-
1. वर्ल्ड बॉक्सिंग फेडरेशन का सुपर फेदरवेट विश्व खिताब किस भारतीय मुक्केबाज ने जीता है?
(A) मंदीप जांगड़ा
(B) मोहित यादव
(C) इंदर सिंह
(D) नितिन चौहान
उत्तर- मंदीप जांगड़ा
2. वेनेजुएला में ‘विश्व टेबल टेनिस फीडर काराकास टूर्नामेंट’ में पुरुष सिंगल्स और मिकस्ड डबल्स का दोहरा ख़िताब किसने जीता है?
(A) अनुज श्रीवास्तव
(B) मयंक अग्रवाल
(C) हरमीत देसाई
(D) विशेष कुमार
उत्तर- हरमीत देसाई
3. रीकाप आईएससी, सिंगापुर का कार्यकारी निदेशक किसे नियुक्त किया गया है?
(A) वीडी चाफेकर
(B) अनिरुद्ध सिन्हा
(C) अजय चौधरी
(D) सोहनलाल चौधरी
उत्तर- वीडी चाफेकर
4. महाराष्ट्र का नया पुलिस महानिदेशक किसे नियुक्त किया गया है?
(A) रश्मि शुक्ला
(B) संजय कुमार वर्मा
(C) राजीव कुमार
(D) विनय झा
उत्तर- संजय कुमार वर्मा
5. राजधानी दिल्ली में ‘राष्ट्रव्यापी डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र अभियान 3.0’ का शुभारंभ किसने किया है?
(A) नरेंद्र सिंह तोमर
(B) डॉ. जितेंद्र सिंह
(C) अनुप्रिया पटेल
(D) जयंत चौधरी
उत्तर- डॉ. जितेंद्र सिंह
यह भी पढ़ें – 06 नवंबर 2024 हिंदी करंट अफेयर्स
यह भी पढ़ें – हिंदी करंट अफेयर्स 2024
परीक्षा से संबंधित डेली करेंट अफेयर्स के बारे में अधिक जानकारी के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।