Today’s Current Affairs in Hindi | 06 अगस्त 2024 (हिंदी करंट अफेयर्स)

1 minute read
Today’s Current Affairs in Hindi 06 August 2024

यहां प्रमुख एग्जाम की तैयारी के लिए 06 अगस्त के current affairs today in hindi की महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है। जिसके माध्यम से आप अपनी एग्जाम की तैयारी के लिए डेली करंट अफेयर्स के बारे में जान सकते हैं। करंट अफेयर्स की जानकारी से हमें न केवल अपने समाज कि बल्कि देश और दुनिया में हो रही सभी महत्वपूर्ण गतिविधियों के बारे में जानकारी मिलती है। इसके साथ ही भारत की सभी प्रमुख परीक्षाओं में भी करंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं।

  1. प्रतिवर्ष 06 अगस्त को ‘हिरोशिमा दिवस’ (Hiroshima Day 2024) मनाया जाता है। 
  2. बांग्लादेश की प्रधानमंत्री ‘शेख हसीना’ (Sheikh Hasina) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।
  3. राष्ट्रपतिद्रौपदी मुर्मुने 06 अगस्त को फिजी की संसद को संबोधित किया हैं। 
  4. ऑस्‍ट्रेलिया के ‘डेकिन विश्वविद्यालय’ और ‘वोलोंगगोंग विश्वविद्यालय’ ने गुजरात की गिफ्ट सिटी में अपने कैंपस स्‍थापित किये हैं। 
  5. भारत 06 अगस्त से तमिलनाडु के सुलार में अपने पहले बहुराष्ट्रीय हवाई अभ्यास ‘तरंग शक्ति 2024’ (Tarang Shakti Exercise) की मेजबानी करेगा।
  6. जम्‍मू-कश्‍मीर के पुंछ जिले में श्री बाबा बूढा अमरनाथ की दस दिन की यात्रा 07 अगस्त से शुरू होगी। 
  7. केंद्र सरकार के अनुसार विदेशों से 2014 के बाद से अब तक ‘345 प्राचीन कलाकृतियां’ वापस लाई गई हैं। 
  8. इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर ‘ग्राहम थोर्प (Graham Thorpe) का 55 वर्ष की आयु में निधन हो गया है।
  9. केंद्र सरकार ने कर्नाटक के आदिचुंचनगिरी और केरल के चूलान्‍नूर को ‘मोर अभयारण्य’ घोषित किया है। 
  10. BSF की पहली महिला पर्वतारोहण टीम ‘उत्तराखंड’ के माउंट मुकुट पूर्व पर चढ़ाई के लिए दिल्ली से रवाना हुई हैं।  
  11. राष्ट्रीय महिला आयोग ने 05 अगस्त को नई दिल्ली में महिलाओं के लिए डिजिटल शक्ति अभियान के अंतर्गत ‘डिजिटल शक्ति केंद्र’ का उद्घाटन किया है।
  12. पेरिस ओलंपिक में ‘अविनाश साबले’ (Avinash Sable) ने एथलेटिक्स में पुरुषों की तीन हजार मीटर स्टीपलचेज फाइनल के लिए क्वालीफाई किया है। 

यह भी पढ़ें – 1945 में आज ही के दिन अमेरिका ने जापानी नगर ‘हिरोशिमा’ पर गिराया था परमाणु बम

06 अगस्त 2024 डेली करेंट अफेयर्स क्विज 

यहां डेली के कुछ प्रमुख क्विज क्वेशन की सूची आपकी परीक्षा की तैयारी के लिए दी जा रही हैं:-

1. रक्षा प्रमुख जनरल अनिल चौहान कहाँ तीनों सेनाओं के एक उच्‍च स्‍तरीय वित्तीय सम्‍मेलन की अध्‍यक्षता करेंगे?

(A) पोखरण 
(B) नई दिल्ली
(C) विशाखापट्टनम
(D) शिलांग 
उत्तर- नई दिल्ली 

2. मिस नेपाल वर्ल्ड 2024 का खिताब किसने जीता है?

(A) श्रीछा प्रधान 
(B) करुण रावत 
(C) आशमा कुमारी केसी
(D) अनुप्रिया कोइराला
उत्तर- आशमा कुमारी केसी

3. भारतीय वायुसेना ने किस सार्वजिनक उपक्रम को 200 एस्ट्रा मार्क-1 मिसाइलों के उत्पादन की मंजूरी दी है?

(A) भारत डायनेमिक्स लिमिटेड
(B) हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड
(C) रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन
(D) सिका इंटरप्लांट सिस्टम्स लिमिटेड
उत्तर- भारत डायनेमिक्स लिमिटेड

 4. किस राज्य सरकार ने सभी फसलों की MSP पर खरीद की घोषणा की है?

(A) तेलंगाना 
(B) हरियाणा 
(C) पंजाब 
(D) ओडिशा 
उत्तर- हरियाणा 

5. आपदा प्रबंधन बीमा कराने वाला भारत का पहला राज्य कौन बना है?

(A) नागालैंड  
(B) त्रिपुरा 
(C) मिजोरम 
(D) सिक्किम
उत्तर- नागालैंड 

यह भी पढ़ें – हिंदी करंट अफेयर्स 2024 

परीक्षा से संबंधित डेली करेंट अफेयर्स के बारे में अधिक जानकारी के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*