यहां प्रमुख एग्जाम की तैयारी के लिए 14 मार्च 2023 के करेंट अफेयर्स की महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है। जिसके माध्यम से आप अपनी एग्जाम की तैयारी के लिए डेली करंट अफेयर्स के बारे में जान सकते हैं।
- हाल ही में चौथी एशियाई खो खो चेम्पियनशिप का आयोजन ‘असम राज्य’ किया जाएगा।
- हाल ही में ‘माउंट मेरापी’ ज्वालामुखी विस्फोट इंडोनेशिया देश में हुआ है।
- हाल ही में भारत के ट्रैप शूटर पृथ्वीराज तोड़ाइमन ने ISSF विश्वकप में ‘कांस्य पदक’ जीता है।
- हाल ही में IIT रुड़की के वैज्ञानिकों ने नए जीवाणुरोधी अणु IITR00693 की खोज की है।
- हाल ही में प्रधानमंत्री ने ‘कर्नाटक राज्य’ में दुनिया के सबसे लंबे रेलवे प्लेटफ़ॉर्म का उद्घाटन किया है।जिसकी लंबाई 1507 मीटर है।
- हाल ही में ऑस्कर 2023 में सर्वश्रेष्ठ ‘Everything everywhere all the once’ को चुना गया है।
- हाल ही में SCO सुप्रीम कोर्ट के मुख्य जजों की बैठक ‘नई दिल्ली’ में आयोजित हुई है।
- हाल ही में “सिद्धार्थ मोहंती” को भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) का अंतरिम चेयरमैन नियुक्त किया गया है।
- हाल ही में टेक महिंद्रा ने ‘मोहित जोशी’ को नया MD/CEO के रूप में नियुक्त किया है।
- भारत के लिए ‘अक्षर पटेल’ सबसे कम गेंदों में 50 विकेट लेने वाले गेंबाज बनें है।
- हाल ही में बेंगलुरु-मैसूरु एक्सप्रेसवे का उद्घाटन ‘प्रधानमंत्री नरेंद मोदी’ ने किया है।
- हाल ही में ‘हैरी ब्रुक’ ने फरवरी महीने का ICC मेंस प्लेयर ऑफ द मंथ का आवर्ड जीता है।
- हाल ही में सुप्रीम ऑडिट इनट्यूशन 20 (SAI20) की पहली बैठक असम की राजधानी ‘गुवाहाटी’ में शुरू हुई है।
- हाल ही में ‘द एलिफेंट व्हिस्पर्स’ ऑस्कर जीतने वाली पहली भारतीय डॉक्मेंट्री फिल्म है।
- 38वें राष्ट्रिय खेल 2024 का आयोजन ‘उत्तराखंड राज्य’ में किया जाएगा।
- ऑस्कर अवार्ड्स में फिल्म RRR के सॉन्ग ‘नाटू नाटू’ को बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग का अवार्ड मिला है।
- हाल ही में सेंट्रल मिनिस्टर ‘नितिन गडकरी’ ने बेंगलुरु में मेथनॉल से चलने वाली बसों का उद्घाटन किया है।
- भारत का पहला जियोलाजिकल पार्क मध्यप्रदेश के ‘लम्हेटा’ पर स्थापित किया जाएगा।
- हाल ही में फ़्रांस द्वारा अरब सागर में ‘समुंद्री साझेदारी अभ्यास -MPX’ का आयोजन किया गया है।
- हाल ही में एशिया का सबसे बड़ा ट्यूलिप गार्डन ‘जम्मू कश्मीर’ में खुलेगा।
- हाल ही मे MSME प्रतिस्पर्धा (LEAN) योजना का प्रारम्भ ‘नारायण राणा’ ने किया है।
- हाल ही में चीन की संसद में नए प्रीमियर के रूप में ‘ली कियांग’ को नामित किया गया है।
- नाइट फ्रैंक की वेल्थ रिपोर्ट 2023 के अनुसार सबसे महंगा शहर ‘मोनाको’ को माना गया है।
- हाल ही मे इंफ्लुएंजा के सीजनल वायरल H3N2 वायरस से पहली बार मौत ‘कर्नाटक’ राज्य में हुई है।
- हाल ही मे केके बिड़ला फ़ाउंडेशन द्वारा “व्यास सम्मान” 2022 के लिए ‘ज्ञान चतुर्वेदी’ को सम्मानित करने की घोषणा की गयी है।
14 मार्च 2023 डेली करेंट अफेयर्स क्विज
यहां डेली के कुछ प्रमुख क्विज क्वेशन की सूची आपकी परीक्षा की तैयारी के लिए दी जा रही हैं, इन क्वेशन को पढ़कर इनको सॉल्व करने का प्रयास करें:-
- हाल ही में ‘MSME प्रतिस्पर्धी (LEAN)‘ योजना की शुरुआत किस केंद्रीय मंत्री ने की है?
(A) नितिन गडकरी
(B) नरेंद तोमर
(C) स्मृति ईरानी
(D) नारायण राणे
उत्तर – (D) नारायण राणे
- हाल ही में मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहाँ वोट फेस्ट 2023 का उद्घाटन किया है?
(A) बेंगलुरु
(B) लखनऊ
(C) चंडीगढ़
(D) मुंबई
उत्तर – (A) बेंगलुरु
- हाल ही में लद्दाख में सेना की बटालियन की कमान सँभालने वाली पहली महिला ऑफिसर कौन बनी है?
(A) शिवा चौहान
(B) शालिजा धामी
(C) हिमा कुमारी
(D) गीता राणा
उत्तर – (D) गीता राणा
- हाल ही में NSAC की छठी बैठक की अध्यक्षता कौन करेगा?
(A) पीयूष गोयल
(B) हंसराज अहीर
(C) नरेंद तोमर
(D) धर्मेंद प्रधान
उत्तर – (A) पीयूष गोयल
- हाल ही में केंद्र सरकार ने BSF भर्ती में पूर्व अग्निवीरों के लिए कितने प्रतिशत आरक्षण की घोषणा की है?
(A) 15%
(B) 10%
(C) 20%
(D) 12%
उत्तर – (B) 10%
परीक्षा से संबंधित डेली करेंट अफेयर्स के बारे में अधिक जानकारी के लिए Leverage Edu Hindi Blogs के साथ बने रहें।