Today School Assembly News Headlines (6 August) : स्कूल असेंबली के लिए 6 अगस्त की मुख्य समाचार सुर्खियां

1 minute read
Today School Assembly News Headlines in Hindi (6 August) (1)

स्कूलों में सुबह की प्रार्थना सभा लंबे समय से एक परंपरा रही है। प्रत्येक शिक्षक और छात्र को सभा के लिए हॉल में या शैक्षणिक संस्थान के मैदान में एकत्र होना होता है। प्रार्थना सभा का समय तो बदल सकता है लेकिन इसकी मुख्य गतिविधियां नहीं बदलती हैं और इन गतिविधियों में स्टूडेंट्स के लिए बताई जाने वाली रोजाना के समाचारों की सुर्खियां भी शामिल हैं। इसलिए आज के इस ब्लाॅग में आप Today School Assembly News Headlines in Hindi (6 August) जानेंगे।

Today’s News Headlines in Hindi for School Assembly (6 August)

Today’s News Headlines in Hindi for School Assembly (6 August) इस प्रकार हैंः

  • राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर फिजी गणराज्य के नाडी पहुंचीं हैं।
  • सीडीएस जनरल अनिल चौहान ने नई दिल्ली में शीर्ष स्तरीय त्रि-सेवा वित्तीय सम्मेलन की अध्यक्षता की।
  • वायुसेना ने 200 एस्ट्रा मिसाइलों के उत्पादन को मंजूरी दी।
  • रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारतीय मौसम विभाग ने यूपी और बंगाल सहित कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी दी है, झारखंड और बंगाल में नदियों का जलस्तर बढ़ा।

यह भी पढ़ें- आज का इतिहास – Today History in Hindi

स्कूल असेंबली के लिए शिक्षा की समाचार सुर्खियां क्या हैं?

स्कूल असेंबली के लिए करियर, नौकरियों और शिक्षा की समाचार सुर्खियां इस प्रकार हैंः

  • सीबीएसई कक्षा 10 के पूरक परिणाम (Supplementary Result) जल्द ही जारी किए जाएंगे।
  • बीएचयू यूजी एडमिशन 2024 सीयूईटी स्कोर के माध्यम से शुरू, आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 अगस्त।
  • दिल्ली विश्वविद्यालय 29 अगस्त 2024 से नया यूजी बैच शुरू करेगा।
  • शिक्षा मंत्रालय 12 अगस्त, 2024 को राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) या NIRF रैंकिंग 2024 जारी करेगा।

स्कूल असेंबली के लिए राष्ट्रीय समाचार सुर्खियां (School Assembly News Headlines For National in Hindi)

राष्ट्रीय के लिए स्कूल असेंबली समाचार सुर्खियां इस प्रकार हैंः

  • विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक (FPIs) ने जुलाई, 2024 में इक्विटी और डेट में INR 54,727 करोड़ का निवेश किया।
  • सरकार ने पेरिस में चल रहे 33वें ओलंपिक खेलों के उपलक्ष्य में चार स्मारक डाक टिकटों का सेट जारी किया।

स्कूल असेंबली के लिए अंतरराष्ट्रीय समाचार सुर्खियां (School Assembly News Headlines For International in Hindi)

स्कूल असेंबली के लिए अंतरराष्ट्रीय समाचार सुर्खियां इस प्रकार हैंः

  • यूक्रेन को अपना पहला अमेरिकी निर्मित F-16 लड़ाकू विमान मिला।
  • कमला हैरिस उपराष्ट्रपति पद के लिए अपने उम्मीदवार का नाम घोषित करेंगी।
  • किम जोंग उन ने उत्तर कोरिया की दक्षिणी सीमा पर 250 बैलिस्टिक मिसाइलें तैनात की।

यह भी पढ़ें – हिंदी करंट अफेयर्स इन हिंदी 2024 

स्कूल असेंबली के लिए खेल समाचार सुर्खियां (School Assembly News Headlines For Sports in Hindi)

स्कूल असेंबली के लिए खेल समाचार सुर्खियां इस प्रकार हैंः

  • डूरंड कप 2024 : केरल ब्लास्टर्स पंजाब एफसी के साथ 1-1 से ड्रॉ के साथ ग्रुप में शीर्ष पर।
  • डूरंड कप 2024 : जमशेदपुर एफसी ने जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में चेन्नईयिन एफसी पर 2-1 से जीत दर्ज की।
  • पंजाब एफसी ने 2 शानदार जीत के साथ नेक्स्ट जनरेशन कप का समापन किया; स्टेलनबोश एफसी ने खिताब जीता।
  • स्कॉटिश प्रीमियरशिप 2024-25 सीजन के पहले मैच में सेल्टिक ने किल्मरनॉक को 4-0 से हराया।
  • पाउला बडोसा और सेबेस्टियन कोर्डा ने वाशिंगटन ओपन खिताब जीता।

आज का इतिहास (Today History in Hindi)

6 अगस्त के इतिहास की प्रमुख घटनाएं इस प्रकार हैंः

  • 2012 में 6 अगस्त के दिन ही नासा का क्यूरिओसिटी रोवर मंगल ग्रह पर पहुंचा था।
  • 2002 में आज ही के दिन भारत और पाकिस्तान में तनाव के कारण ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान से अपने नागरिकों को वापस बुलाया था।
  • 2001 में 6 अगस्त के दिन ही भारत और ऑस्ट्रेलिया में आर्थिक समझौता हुआ था।
  • 1996 में आज ही के दिन अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा ने मंगल पर जीवन होने की संभावना जताई थी।
  • 1964 में 6 अगस्त के दिन ही अमेरिका के नेवादा में विश्व का सबसे प्राचीन वृक्ष प्रोमेथस को काटा गया था।
  • 1962 में आज ही के दिन जमैका में यूनाइटेड किंगडम का साम्राज्य खत्म हुआ और उसे स्वतंत्रता मिल गई।
  • 1945 में आज ही के दिन अमेरिका ने जापानी नगर हिरोशिमा पर पहला परमाणु बम गिराया था।
  • 1914 में 6 अगस्त के दिन ही ऑस्ट्रिया ने रूस के खिलाफ युद्ध की घोषणा की थी।
  • 1959 में आज ही के दिन भारत के प्रसिद्ध पर्यावरण कार्यकर्ता राजेन्द्र सिंह का जन्म हुआ था।
  • 1933 में 6 अगस्त के दिन ही भारतीय क्रिकेटर एजी कृपाल सिंह का जन्म हुआ था।
  • 1915 में आज ही के दिन भारत के पांचवें लोकसभा अध्यक्ष गुरदयाल सिंह ढिल्‍लों का जन्म हुआ था।
  • 2006 में आज ही के दिन भारतीय राजनीतिज्ञ सूरज भान का निधन हुआ था
  • 1981 में 6 अगस्त के दिन ही भारतीय नेता भूपेश गुप्ता का निधन हुआ था।
  • 1982 में आज ही के दिन प्रसिद्ध मलयालम साहित्यकार एसके. पोट्टेक्काट्ट का निधन हुआ था।

आज का सुविचार (Thought of The Day in Hindi for School Assembly)

स्कूल असेंबली के लिए आज का विचार इस प्रकार हैः

शिक्षा क्या है जो तब तक याद रहता है जब तक उसे अपने जीवन में लागू करते है नही तो वह सीखकर भुलाया गया एक पल है- बी एफ स्किनर (B. F. Skinner).

संबंधित ब्लाॅग्स

स्कूल असेंबली के लिए 01 अगस्त की मुख्य समाचार सुर्खियांस्कूल असेंबली के लिए 2 अगस्त की मुख्य समाचार सुर्खियां
स्कूल असेंबली के लिए 3 अगस्त की मुख्य समाचार सुर्खियांस्कूल असेंबली के लिए 4 अगस्त की मुख्य समाचार सुर्खियां

आशा है कि आपको Today’s News Headlines in Hindi for School Assembly (6 August) का आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह की अन्य न्यूज अपडेट्स के लिए बने रहें हमारी वेबसाइट Leverage Edu पर।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*