Today School Assembly News Headlines (14 November) : स्कूल असेंबली के लिए 14 नवंबर की मुख्य समाचार सुर्खियां

1 minute read
Today School Assembly News Headlines in Hindi (14 November) (1)

स्कूलों में सुबह की प्रार्थना सभा लंबे समय से एक परंपरा रही है। प्रत्येक शिक्षक और छात्र को सभा के लिए हॉल में या शैक्षणिक संस्थान के मैदान में एकत्र होना होता है। प्रार्थना सभा का समय तो बदल सकता है लेकिन इसकी मुख्य गतिविधियां नहीं बदलती हैं और इन गतिविधियों में स्टूडेंट्स के लिए बताई जाने वाली रोजाना के समाचारों की सुर्खियां भी शामिल हैं। इसलिए इस ब्लाॅग में आप Today School Assembly News Headlines in Hindi (14 November) जानेंगे।

Today’s News Headlines in Hindi for School Assembly (14 November)

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आज की समाचार सुर्खियां- Today’s News Headlines in Hindi for School Assembly (14 November) इस प्रकार हैंः

  • भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (FSSAI) ने ई-कॉमर्स खाद्य व्यापार संचालकों (FBO) से कहा है कि वे उपभोक्ता को डिलीवरी के समय समाप्ति से 45 दिन पहले या 30 प्रतिशत की न्यूनतम शेल्फ लाइफ सुनिश्चित करने के लिए अभ्यास अपनाएं, ताकि ई-कॉमर्स क्षेत्र में खाद्य सुरक्षा मानकों को मजबूत किया जा सके। 
  • अक्टूबर 2023 से भारत की अक्षय ऊर्जा क्षमता 13.5 प्रतिशत बढ़कर 203 गीगावाट हो गई है। 
  • पंचायती राज मंत्रालय नई दिल्ली में (विकास के लिए हस्तांतरण- Devolution to Development) विषय पर एक दिवसीय वित्त आयोग सम्मेलन का आयोजन करेगा
  • राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि पर्यटन विकास से विरासत को बढ़ावा मिलता है और युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ते हैं। 
  • विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने पश्चिम एशिया में चल रही स्थिति, खासकर गाजा में संघर्ष पर गहरी चिंता व्यक्त की है। 
  • केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह ने कहा कि भारत का मछली उत्पादन एक दशक में 96 लाख टन से बढ़कर 176 लाख टन हो गया है।
  • जम्मू-कश्मीर श्रम विभाग ने कारखानों से श्रमिकों के कल्याण और सुरक्षा के लिए कारखाना अधिनियम के तहत पंजीकरण कराने का आग्रह किया। 
  • उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण ने पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए कोचिंग संस्थानों के लिए दिशा-निर्देश जारी किए। 
  • बार्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) के एडीजी सतीश एस. खंडारे ने जम्मू की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की। 
  • खराब दृश्यता के कारण पंजाब और चंडीगढ़ में उड़ानों का परिचालन विलंबित हुआ।
  • विश्व बैंक और ADB से INR 13,500 करोड़ के ऋण से अमरावती कैपिटल परियोजना को बड़ा बढ़ावा मिला है। 
  • गेमिंग उद्योग में वृद्धि को प्रदर्शित करते हुए हैदराबाद में 16वां भारत गेम डेवलपर सम्मेलन शुरू हुआ। 
  • सर्वोच्च न्यायालय ने कहा कि उचित प्राधिकरण के बिना किसी भी विध्वंस को मनमाना माना जाएगा। 
  • सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय में सचिव संजय जाजू ने कहा कि भारत सरकार गेमिंग और मनोरंजन उद्योग को बड़े पैमाने पर प्रोत्साहित कर रही है। 
  • विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने नई दिल्ली में सऊदी अरब के विदेश मंत्री प्रिंस फैसल बिन फरहान अल सऊद के साथ द्विपक्षीय बैठक की।
  • नीति आयोग के सदस्य डॉ. वी. के पॉल 43वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले में स्वास्थ्य मंत्रालय के मंडप का उद्घाटन करेंगे।
  • पीएम मोदी ने देशभर के रेलवे स्टेशनों पर 18 प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्रों का उद्घाटन किया।
  • चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (सीजेआई) खन्ना की नियुक्ति के बाद सुप्रीम कोर्ट तत्काल मामले की सुनवाई के लिए मौखिक उल्लेख की अनुमति नहीं देगा।
  • रूस के प्रथम उप प्रधानमंत्री ने पीएम मोदी से मुलाकात की और ऊर्जा तथा वाणिज्य के बारे में बात की।
  • नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) ने बांग्लादेश में अल-कायदा नेटवर्क से जुड़े संदिग्धों के घरों की तलाशी ली।
  • परिक्रमा मिशन पर महिला नौसेना अधिकारियों के लिए ऑस्ट्रेलिया पहला पड़ाव है।
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के दरभंगा का दौरा करेंगे और राज्य में INR 12 हजार करोड़ से अधिक की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास और राष्ट्र को समर्पित करेंगे। 
  • राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, जो केंद्र शासित प्रदेश दादरा और नगर हवेली तथा दमन और दीव के तीन दिवसीय दौरे पर हैं, सिलवासा में नमो चिकित्सा शिक्षा और अनुसंधान संस्थान का दौरा करेंगी। 
  • वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने रूस के प्रथम उप प्रधानमंत्री डेनिस मंटुरोव से मुलाकात की और दोनों देशों के बीच संबंधों को मजबूत करने के उपायों पर विचारों का आदान-प्रदान किया।

यह भी पढ़ें- आज का इतिहास – Today History in Hindi

स्कूल असेंबली के लिए शिक्षा की समाचार सुर्खियां क्या हैं?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्कूल असेंबली के लिए करियर, नौकरियों और शिक्षा की समाचार सुर्खियां इस प्रकार हैंः

  • इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय- इग्नू (IGNOU) ने दिसंबर 2024 टर्म एंड एग्जामिनेशन (TEE) के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। इन परीक्षाओं में शामिल होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक इग्नू वेबसाइट से अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं, जिसका लिंक ignou.ac.in है।
  • CBSE Exam : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने माता-पिता और शैक्षणिक संस्थानों के बीच सहयोग को मजबूत करने के लिए कार्यशाला श्रृंखला का आयोजन किया है, जिसका उद्देश्य समग्र बाल विकास को बढ़ावा देना है।
  • कर्नाटक परीक्षा प्राधिकरण (KEA) ने PGCET 2024 के लिए राउंड 1 सीट आवंटन परिणामों की घोषणा की है। उम्मीदवार अब किसी भी देरी से पहले MBA, MCA, MTech और MArch पाठ्यक्रमों के लिए अपने आवंटन की स्थिति की जांच कर सकते हैं।
  • JEE-Main 2025 Application Process : देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा JEE (मुख्य) 2025 के जनवरी सत्र के लिए आवेदन प्रक्रिया अपेक्षा से धीमी गति से आगे बढ़ रही है, जिसमें पहले दो हफ्तों में केवल 5.10 लाख छात्रों ने अपना पंजीकरण पूरा किया है।
  • जम्मू-कश्मीर के छात्रों के लिए हाल ही में एक अपडेट में, जम्मू-कश्मीर बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (JKBOSE) ने कक्षा 10 की निजी और द्विवार्षिक परीक्षाओं के बहुप्रतीक्षित परिणाम (much-anticipated) घोषित किए हैं।
  • विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने असाधारण पीएचडी शोध का जश्न मनाने के लिए एक नए प्रशस्ति पत्र का अनावरण किया। शीर्ष विद्वानों को उनके क्षेत्रों में मौलिक योगदान के लिए सम्मानित किया जाएगा।
  • इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (आईआईएम) कोझीकोड ने एमेरिटस के सहयोग से वरिष्ठ नेताओं के उद्देश्य से एक नया ‘चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर (सीपीओ)’ कोर्स शुरू किया है। 29 दिसंबर से शुरू होने वाला 12 महीने का कार्यक्रम रणनीतिक नेतृत्व और उत्पाद नवाचार पर केंद्रित है।
  • केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने हाल ही में राष्ट्रीय प्रवेश परीक्षाओं में त्रुटियों को कम करने के उद्देश्य से आगामी सुधारों की घोषणा की, जो जनवरी में प्रभावी होने वाले हैं।
  • संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने UPSC संयुक्त भू-वैज्ञानिक परीक्षा 2024 के लिए साक्षात्कार कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। मुख्य परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थी आधिकारिक UPSC वेबसाइट upsc.gov.in से साक्षात्कार कार्यक्रम देख और डाउनलोड कर सकते हैं।
  • उत्तर प्रदेश परीक्षा नियामक प्राधिकरण, प्रयागराज ने डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (DEIEd) प्रथम और तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं। अभ्यर्थी अब आधिकारिक UP BTC वेबसाइट btcexam.in पर UP बेसिक ट्रेनिंग सर्टिफिकेट (BTC) DEIEd प्रथम और तृतीय सेमेस्टर के परिणाम देख और डाउनलोड कर सकते हैं।
  • मगध विश्वविद्यालय ने बैचलर ऑफ आर्ट्स (BA), बैचलर ऑफ साइंस (BSc) और बैचलर ऑफ कॉमर्स (BCom) ऑनर्स पार्ट 3 परीक्षा, 2024 का परिणाम घोषित कर दिया है। अपना रोल नंबर दर्ज करके आधिकारिक वेबसाइट magadhuniversity.ac.in के माध्यम से अपने परिणाम डाउनलोड करें।
  • भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (SIDBI) ने ग्रेड ‘ए’ और ग्रेड ‘बी’- जनरल और स्पेशलिस्ट स्ट्रीम 2024 में अधिकारियों की भर्ती के लिए आवेदन स्वीकार करना शुरू कर दिया है। इच्छुक उम्मीदवार SIDBI की आधिकारिक वेबसाइट sidbi.in पर जाकर रिक्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

स्कूल असेंबली के लिए राष्ट्रीय समाचार सुर्खियां (School Assembly News Headlines For National in Hindi)

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्कूल असेंबली के लिए राष्ट्रीय समाचार सुर्खियां इस प्रकार हैंः

  • विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने रूस और भारत के बीच व्यापार संबंधों को बढ़ाने की आवश्यकता पर जोर दिया।
  • मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में बॉम्बे हाई कोर्ट ने जेट एयरवेज के संस्थापक नरेश गोयल को मेडिकल बेल दी।
  • भारत एक नई बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण करने की तैयारी कर रहा है जो 1,000 किलोमीटर से अधिक की यात्रा कर सकती है।
  • 2024 के शारजाह अंतर्राष्ट्रीय पुस्तक मेले में मूल भारतीय संविधान की एक प्रति प्रदर्शित की गई।
  • नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय भुवनेश्वर में दो दिवसीय ‘चिंतन शिविर’ आयोजित करेगा।
  • दिल्ली कस्टम ने बैंकॉक से आए यात्री से आईजीआई एयरपोर्ट पर INR 29 करोड़ की 7 किलोग्राम से अधिक हेरोइन जब्त की।
  • अरुणाचल प्रदेश के मुख्य सचिव ने फ्रंटियर हाईवे सड़कों के लिए भूमि अधिग्रहण मामलों की समीक्षा की।

स्कूल असेंबली के लिए साइंस एंड टेक्नोलाॅजी की समाचार सुर्खियां (School Assembly News Headlines For Science and Technology in Hindi)

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्कूल असेंबली के लिए साइंस एंड टेक्नोलाॅजी की समाचार सुर्खियां इस प्रकार हैंः

  • भारतीय स्पेश एजेंसी इसरो पर खर्च किए गए प्रत्येक रुपए के बदले समाज को 2.50 रुपए वापस मिले: इसरो प्रमुख सोमनाथ
  • भारतीय स्पेश एजेंसी इसरो और इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलाॅजी (आईआईटी) मद्रास ने अंतरिक्षयानों के सामने आने वाली तापीय चुनौतियों से निपटने के लिए साझेदारी की
  • जी-20 देशों के बीच जलवायु कार्रवाई में महत्वपूर्ण अंतर: रिपोर्ट
  • इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलाॅजी (आईआईटी) गुवाहाटी के शोधकर्ताओं ने अपशिष्ट जल से अमोनियम हटाने के लिए टिकाऊ विधि विकसित की।
  • 21-22 दिसंबर को निर्मला सीतारमण बजट पूर्व जीएसटी परिषद की बैठक के लिए राज्य वित्त मंत्रियों के साथ मुलाकात करेंगी।

यह भी पढ़ें- School Assembly News Headlines: 14 November 2024

स्कूल असेंबली के लिए अंतरराष्ट्रीय समाचार सुर्खियां (School Assembly News Headlines For International in Hindi)

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्कूल असेंबली के लिए अंतरराष्ट्रीय समाचार सुर्खियां इस प्रकार हैंः

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नवंबर महीने की 16 तारीख से नाइजीरिया, ब्राजील और गुयाना की तीन देशों की यात्रा पर जाएंगे। वे नाइजीरिया के राष्ट्रपति बोला अहमद टीनूबू के निमंत्रण पर 16 से 17 नवंबर तक नाइजीरिया का दौरा करेंगे। यह 17 वर्षों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की नाइजीरिया की पहली यात्रा होगी। 
  • विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर नई दिल्ली में सऊदी विदेश मंत्री प्रिंस फैसल बिन फरहान अल सऊद से मुलाकात करेंगे। 
  • अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने माइक वाल्ट्ज को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार नियुक्त किया है। 
  • अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टेस्ला के सीईओ एलन मस्क और उद्यमी विवेक रामास्वामी के नेतृत्व में एक नए डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएन्सी (DOGE) की स्थापना की घोषणा की है। 
  • राष्ट्रपति-चुनाव डोनाल्ड ट्रम्प ने साउथ डकोटा की गवर्नर क्रिस्टी नोएम को होमलैंड सिक्योरिटी सचिव के रूप में नामित किया।
  • भारत दुबई के फेस्टिवल एरिना में अंतर्राष्ट्रीय परिधान और वस्त्र मेले (IATF) में अपनी बेहतरीन बुनाई का प्रदर्शन कर रहा है, जिसमें उच्च गुणवत्ता वाले कपड़ों की एक विस्तृत श्रृंखला पेश की जा रही है और अपनी बेजोड़ कपड़ा विशेषज्ञता पेश की जा रही है
  • बांग्लादेश में संपादकों की परिषद ने प्रेस सूचना विभाग (PID) द्वारा हाल ही में प्रेस मान्यता कार्ड रद्द करने की आलोचना की है, इसे प्रेस की स्वतंत्रता के लिए “प्रत्यक्ष खतरा” और देश में लोकतांत्रिक माहौल को बढ़ावा देने में बाधा बताया है। PID ने तीन अलग-अलग चरणों में 167 पत्रकारों की मान्यता रद्द कर दी है।
  • यमन में मध्य अल-बायदा प्रांत में दो अलग-अलग अमेरिकी ड्रोन हमलों में कम से कम 10 हौथी आतंकवादी मारे गए।
  • पेरिस समझौते के अनुच्छेद 6 के अनुसार, COP29 वैश्विक कार्बन बाजार के निर्माण को मंजूरी देता है।
  • ट्रम्प प्रशासन के दौरान इज़राइल के विदेश मंत्री, स्मोट्रिच वेस्ट बैंक का अधिग्रहण करना चाहते हैं।

यह भी पढ़ें – हिंदी करंट अफेयर्स इन हिंदी 2024 

स्कूल असेंबली के लिए खेल समाचार सुर्खियां (School Assembly News Headlines For Sports in Hindi)

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्कूल असेंबली के लिए खेल समाचार सुर्खियां इस प्रकार हैंः

  • भारतीय बैडमिंटन स्टार पी.वी. सिंधु कुमामोटो मास्टर्स जापान सुपर 500 टूर्नामेंट में महिला एकल के राउंड ऑफ 16 में पहुंच गई हैं। 
  • पदभार संभालने के पच्चीस साल बाद, गैरी लिनेकर ने बीबीसी के मैच ऑफ़ द डे से विदाई ली।
  • रूड को एटीपी फ़ाइनल के पहले दौर में अल्काराज़ की हार से होश आया।
  • एटीपी रैंकिंग में शीर्ष पर 2024 का समापन करने के बाद जैनिक सिनर को ट्रॉफी मिली।
  • गावस्कर का बॉर्डर अवार्ड: पहले टेस्ट से पहले, क्यूरेटर ने भारत को चेतावनी दी कि पर्थ की सतह पर बेहतरीन उछाल और गति होगी।
  • स्क्वैश में भारत की जोशना चिनप्पा मोनाको में मोंटे कार्लो क्लासिक 2024 के महिला एकल क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं। 
  • टेनिस में भारत के रोहन बोपन्ना और उनके ऑस्ट्रेलियाई साथी मैथ्यू एबडेन एटीपी फाइनल्स 2024 में एक्शन में होंगे। छठी वरीयता प्राप्त बोपन्ना और एबडेन का सामना पुरुष युगल ग्रुप चरण के मुकाबले में शीर्ष वरीयता प्राप्त एल साल्वाडोर के मार्सेलो एरेवालो और क्रोएशिया के मेट पाविक ​​से होगा। 
  • राष्ट्रमंडल खेलों की कांस्य पदक विजेता ट्रीसा जॉली और गायत्री गोपीचंद महिला युगल स्पर्धा में अपना पहला मैच हारने के बाद कुमामोटो मास्टर्स जापान 2024 बैडमिंटन टूर्नामेंट से बाहर हो गईं।

आज का इतिहास (Today History in Hindi)

14 नवंबर के इतिहास की प्रमुख घटनाएं इस प्रकार हैंः

  • 2006 में आज ही के दिन भारत और पाकिस्तान के विदेश सचिवों ने नई दिल्ली में एंटी-टेरेरिज्म मैकेनिज्म बनाने पर सहमति जताई थी।
  • 1922 में 14 नवंबर को ही ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉर्पोरेशन (बीबीसी) ने ब्रिटेन में रेडियो सेवा शुरू की थी। 
  • 1971 में आज ही के दिन ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट खिलाड़ी एडम गिलक्रिस्ट का जन्म हुआ था।
  • 1922 में 14 नवंंबर के दिन ही अमेरिकी अभिनेत्री वरोनिका लेक का जन्म हुआ था।
  • 1919 में आज ही के दिन भारत प्रसिद्ध हिन्दी कवि बलवीर सिंह रंग का जन्म हुआ था।
  • 1889 में 14 नवंबर के दिन ही भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू का जन्म हुआ था।
  • 2010 में 14 नवंबर को ही भारत के प्रसिद्ध अर्थशास्त्री लक्ष्मीचंद जैन का निधन हुआ था।
  • 1967 में आज ही के दिन भारत की क्रिकेट टीम के प्रथम टेस्ट कप्तान सीके नायडू का निधन हुआ था।
Today School Assembly News Headlines in Hindi (14 November (1)

आज का सुविचार (Thought of The Day in Hindi for School Assembly)

स्कूल असेंबली के लिए आज का विचार इस प्रकार हैः

अतीत में डूबे रहने से आपका वर्तमान नहीं सुधरेगा, वर्तमान में काम किए बिना भविष्य के सुनहरे होने की कल्पना करना अनुचित है।

संबंधित ब्लाॅग्स

स्कूल असेंबली के लिए 2 नवंबर की मुख्य समाचार सुर्खियांस्कूल असेंबली के लिए 4 नवंबर की मुख्य समाचार सुर्खियां
स्कूल असेंबली के लिए 5 नवंबर की मुख्य समाचार सुर्खियांस्कूल असेंबली के लिए 6 नवंबर की मुख्य समाचार सुर्खियां
स्कूल असेंबली के लिए 7 नवंबर की मुख्य समाचार सुर्खियांस्कूल असेंबली के लिए 8 नवंबर की मुख्य समाचार सुर्खियां
स्कूल असेंबली के लिए 9 नवंबर की मुख्य समाचार सुर्खियांस्कूल असेंबली के लिए 10 नवंबर की मुख्य समाचार सुर्खियां
स्कूल असेंबली के लिए 11 नवंबर की मुख्य समाचार सुर्खियांस्कूल असेंबली के लिए 12 नवंबर की मुख्य समाचार सुर्खियां
स्कूल असेंबली के लिए 13 नवंबर की मुख्य समाचार सुर्खियां

आशा है कि आपको Today’s News Headlines in Hindi for School Assembly (14 November) का आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह की अन्य न्यूज अपडेट्स के लिए बने रहें हमारी वेबसाइट Leverage Edu पर।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*