ताँता बंधना मुहावरे का हिंदी अर्थ (Tanta bandhna muhavare ka arth) ‘आने का क्रम न रूकना’ होता है। जब किसी सभा, समारोह या संस्था में लोगों के आने का क्रम लगा रहता है तब ताँता बंधना मुहावरे का प्रयोग किया जाता है। इस ब्लॉग के माध्यम से आप ‘ताँता बंधना मुहावरे का अर्थ’ (Tanta bandhna muhavare ka arth) का वाक्यों में प्रयोग और अन्य महत्वपूर्ण मुहावरों के बारे में जानेगें।
मुहावरे किसे कहते हैं?
किसी विशेष शब्द के अर्थ को आम जन की भाषा में समझाने के लिए जिस वाक्यांश का प्रयोग किया जाता है उसे ‘मुहावरा’ कहते हैं। इसमें वाक्यांश का सीधा सीधा अर्थ न लेकर बात को घुमा फिराकर कहा जाता है। इसमें भाषा को थोड़ा मजाकिया, प्रभावशाली और संक्षिप्त रूप में कहा जाता है।
ताँता बंधना मुहावरे का अर्थ क्या है?
ताँता बंधना मुहावरे का हिंदी अर्थ (Tanta bandhna muhavare ka arth) ‘आने का क्रम न रूकना’ होता है।
ताँता बंधना मुहावरे का वाक्य में प्रयोग
ताँता बंधना मुहावरे का वाक्य में प्रयोग निम्नलिखित हैं:-
- योगमाया मंदिर में भोर के समय भक्तों का ताँता लग जाता है।
- चुनाव जीतने के बाद पार्टी मुख्यालय में कार्यकर्ताओं का ताँता लग गया।
- जब सोहन ने UPSC परीक्षा पास की तो परिजनों का बधाई देने के लिए ताँता लग गया।
- कल संगीत समारोह में दर्शकों का ताँता लग गया।
संबंधित आर्टिकल
आशा है कि आपको, ताँता बंधना मुहावरे का अर्थ (Tanta bandhna muhavare ka arth) से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी मिल गई होगी। हिंदी मुहावरे के अन्य ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बनें रहें।