TANCET 2024 MBA-MCA रैंक लिस्ट जारी, इस तरह कर सकते हैं चेक

1 minute read
CTET Answer Key 2024

TANCET 2024 MBA-MCA : डायरेक्टरेट ऑफ़ टेक्निकल एजुकेशन (DTE) तमिलनाडु ने तमिलनाडु कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (TANCET) MBA और MCA काउंसलिंग 2024 के लिए रैंक लिस्ट जारी कर दी है। जो कैंडिडेट्स MBA और MCA एडमिशन की काउंसलिंग प्रोसेस के लिए रजिस्टर्ड हैं, वे ऑफिशियल वेबसाइट tancet.annauniv.edu या tn-mbamca.com पर रैंक लिस्ट को चेक और डाउनलोड कर सकते हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, DTE जल्द ही कैंडिडेट्स के लिए च्वाइस-फिलिंग ऑप्शन शुरू करेगा। इस दौरान आवेदकों को अपने कोर्स और कॉलेजों की प्राथमिकता भरनी होगी। कैंडिडेट्स की प्राथमिकता, रैंक और उपलब्धता के आधार पर सीटें आवंटित की जाएंगी। 

फाइनल सीट अलॉटमेंट रिजल्ट के बाद करनी होगी रिपोर्टिंग

TANCET ऑप्शन भरने के बाद कैंडिडेट्स को जमा राशि का भुगतान करना होगा। बोर्ड द्वारा MBA/MCA प्रोग्राम के लिए फाइनल सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी करने के बाद कैंडिडेट्स को सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट्स के साथ अपने संबंधित संस्थानों में रिपोर्ट करना होगा। 

9 मार्च को आयोजित की गई थी परीक्षा

आपको बता दें कि TANCET तमिलनाडु में MBA, MCA, M Arch और अन्य कोर्स में प्रवेश पाने के इच्छुक कैंडिडेट्स के लिए अन्ना विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित एक राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षा है। इस वर्ष यह परीक्षा 9 मार्च को आयोजित की गई थी।

TANCET 2024 MBA/MCA रैंक लिस्ट कैसे चेक/डाउनलोड करें?

  • स्टेप 1: सबसे पहले कैंडिडेट्स ऑफिशियल पोर्टल tancet.annauniv.edu या tn-mbamca.com पर जाएं।
  • स्टेप 2: होमपेज पर MBA और MCA रैंक लिस्ट टैब देखें और उस पर क्लिक करें।
  • स्टेप 3: अब अपना नाम, आवेदन संख्या और अन्य जानकारी दर्ज करें।
  • स्टेप 4: कैंडिडेट्स अब अपनी रैंक को चेक करें और एक प्रिंटआउट आगे के लिए सुरक्षित रख लें।

इसी और अन्य प्रकार की Leverage Edu न्यूज़ अपडेट्स के साथ बने रहिए।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*