Sardar Vallabhbhai Patel Poem in Hindi: पढ़िए सरदार वल्लभभाई पटेल पर लिखी कविताएं, जो आपको हमेशा प्रेरित करेंगी

1 minute read
Sardar Vallabhbhai Patel Poem in Hindi

कविताओं का काम समाज का आईना दिखाना और समाज की सोइ चेतना को जगाना अथवा जागृत करे रखने का होता है, कविताओं को ही समाज की प्रेरणा माना जाता है। मातृभूमि, राष्ट्र की संस्कृति और राष्ट्र के रूप में हमारी पहचान पर संकट आने पर प्रतिकार करती हैं कविताएं। हर दौर में कोई एक तो ऐसा जरूर होता है जिनका जीवन लोगों के लिए प्रेरणा बन जाता है। ऐसे ही एक युगपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल भी थे। जिनका जीवन परिचय और जिन पर लिखी कविता आपको हमेशा प्रेरित करेगा। Sardar Vallabhbhai Patel Poem in Hindi के माध्यम से आप सरदार वल्लभभाई पटेल पर लिखी कविताएं पढ़ पाएंगे, जिसके लिए आपको ब्लॉग को अंत तक पढ़ना पड़ेगा।

सरदार वल्लभभाई पटेल जी का जीवन परिचय

Sardar Vallabhbhai Patel Poem in Hindi के बारे में जानने से पहले आपको सरदार वल्लभभाई पटेल के बारे में जान लेना अति आवश्यक है। श्री सरदार वल्लभभाई पटेल का जन्म 31 अक्टूबर, 1875 नडियाद, गुजरात में हुआ था। उनके पिता का नाम झवेरभाई पटेल और माता का नाम लाडबा देवी था। वल्लभभाई पटेल का बचपन करमसाद के पैतृक गांव में बीता। 

यहीं से वह मिडिल स्कूल से पास हुए और नडियाद के हाई स्कूल में गए, जहां से उन्होंने 1897 में मैट्रिक पास किया। उन्होंने बाद में लंदन जाकर बैरिस्टर की पढ़ाई की और भारत आकर अहमदाबाद में वकालत करने लगे और इसमें उन्हें बड़ी सफलता मिली। ये वो दौर था जब पूरे देशभर में स्वतंत्रता के लिए आंदोलन चल रहे थे।

इन आंदोलनों में महात्मा गांधी की मुख्य भूमिका थी, सरदार पटेल महात्मा गांधी से बहुत प्रेरित थे। यही कारण था कि उन्होंने स्वतंत्रता आंदोलन में भाग लिया। देश की आजादी और आजादी के बाद देश का शासन सुचारु रुप से चलाने के लिए सरदार पटेल ने अपना विशेष योगदान दिया।

वर्ष 1917 में भारत में प्लेग और 1918 में अकाल जैसी आपदाएँ भी आईं, जिसमें दोनों ही मौकों पर सरदार पटेल ने संकट निवारण के लिए महत्वपूर्ण कार्य किए। वर्ष 1917 में उन्हें ‘गुजरात सभा’ का सचिव चुना गया, जो एक राजनीतिक संस्था थी, जिसने गांधीजी को उनके अभियानों में बहुत मदद की थी।

वल्लभभाई पटेल

Sardar Vallabhbhai Patel Poem in Hindi के माध्यम से आप सरदार वल्लभभाई पटेल जी के चरित्र को जान सकते हैं, जिस कड़ी में सबसे पहले आपको “वल्लभभाई पटेल” पर आधारित यह कविता पढ़नी चाहिए। 

खुशबू से जिसकी महका सारा हिन्दुस्तान
वो थे वल्लभ भाई पटेल भारत की शान।
प्रतिभाशाली, व्यक्तित्व के धनी थे सरदार
भारत की आजादी के नायक थे महान।।

आजादी के बाद बिखरी रियासतों का
किया एकीकरण,लौह पुरुष कहलाये।
स्वाध्याय से प्रांरभिक शिक्षा ली फिर लंदन
जाकर बैरिस्टर की पढ़ाई में प्रथम आये।।

बारडोली सत्याग्रह की सफलता के बाद
सरदार की उपाधि वहां की महिलाओं ने दी
दुश्मनों के लिए लौह पुरुष थे सरदार पटेल
इनको मरणोपरांत भारत रत्न की उपाधि दी।।

हृदय कोमल,आवाज में सिंह सी दहाड़ थी
भारतीय राजनीति के प्रखण्ड विद्वान थे।।
शत् शत् नमन ऐसे महान व्यक्ति को
वे भारत की आन बान और शान थे।।
-उषा अग्रवाल

Sardar Vallabhbhai Patel Poem in Hindi

लोह पुरुष

Sardar Vallabhbhai Patel Poem in Hindi के माध्यम से आप जानेंगे कि सरदार वल्लभभाई पटेल जी का व्यक्तित्व किस प्रकार का था, जिसके लिए आपको यह कविता पढ़नी चाहिए।

लोह पुरुष की ऐसी छवि
ना देखी, ना सोची कभी
आवाज में सिंह सी दहाड़ थी
ह्रदय में कोमलता की पुकार थी
एकता का स्वरूप जो इसने रचा
देश का मानचित्र पल भर में बदला
गरीबो का सरदार था वो
दुश्मनों के लिए लोहा था वो
आंधी की तरह बहता गया
ज्वालामुखी सा धधकता गया
बनकर गाँधी का अहिंसा का शस्त्र
महकता गया विश्व में जैसे कोई ब्रहास्त्र
इतिहास के गलियारे खोजते हैं जिसे
ऐसे सरदार पटेल अब ना मिलते पुरे विश्व में

Sardar Vallabhbhai Patel Poem in Hindi

सरदार देश के लाल

Sardar Vallabhbhai Patel Poem in Hindi के माध्यम से आप सरदार वल्लभभाई पटेल के संघर्षों पर आधारित “सरदार देश के लाल” कविता को आसानी से पढ़ सकते हैं।

देश भक्ति थी जिसके रग में,
सबल बने, भारत इस जग में,
एकीकरण के स्वप्न को जिसने,
यथार्थ में बदल दिया, भुजबल से,
भारत के सरदार देश के लाल
शत- शत नमन तुम्हे है !!
नडियाद के वीर, भारतरत्न,
बारडोली सत्याग्रह के सरदार,
जिसके समक्ष हरा निज़ाम,
जिसके समक्ष हरा निज़ाम,
आताताइयों का झूठा स्वाभिमान,
भारत के सरदार देश के लाल
शत- शत नमन तुम्हे है !!

Sardar Vallabhbhai Patel Poem in Hindi

सरदार पटेल

Sardar Vallabhbhai Patel Poem in Hindi के माध्यम से आप सरदार पटेल पर आधारित एक और कविता को पढ़ सकते हैं।

वह सरदार पटेल चाहिये
जो किसानो के हक की बात करें,
इनके दुःख-दर्द मिटाने के लिए लड़े,
जिसकी ईमानदारी और विनम्रता की बातें सब करें.
वह सरदार पटेल चाहिए

जो अपनी आखों को क्रोध से लाल करें,
अन्याय के खिलाफ़ मजबूत हाथों से लड़े,
जिसकी आवाज से दुश्मन भी काप उठे,
वह सरदार पटेल चाहिए

जो भारत को एकता का पाठ पढाये,
हर मजहबों को गले मिलने का सबक सिखाये,
जो हर वक्त सच के साथ खड़ा रहकर दिखाये,
वह सरदार पटेल चाहिए

जो देश के लिए कुर्बान हो,
जिसका हृदय विशाल हो,
आने वाली पीढ़ियों के लिए मिशाल हो
वह सरदार पटेल चाहिए

Sardar Vallabhbhai Patel Poem in Hindi

खंड खंड को जोड़ जिसने

Sardar Vallabhbhai Patel Poem in Hindi के माध्यम से आप सरदार वल्लभभाई पटेल पर रचित कविता “खंड खंड को जोड़ जिसने” को पढ़ सकते हैं, जो पटेल जी के जीवन की उपलब्धियों को आपके सामने प्रस्तुत करेगी।

खंड खंड को जोड़ जिसने
अखंड राष्ट्र का सृजन किया
उन शिल्पी वल्लभ को सबने
लोहपुरुष कह नमन किया,

बापू के अनुयायी थे
खेड़ा से रण में रखे कदम
भर हुंकार बरदौली में बोले
न दे लगान की रत्ती हम

वाणी में थी सिंह गर्जना
उर में थे अनुराग नरम
बढ़ी ख्याति अखिल हिन्द में
चूर किया सत्ता का भ्रम

अत्याचार के शासन का
दृढ होकर जिसने दमन किया
उन युग शिल्पी को सबने
लौहपुरुष कह नमन किया,

सदियों से जो नहीं था हुआ,
चंद दिनों में सफल किया
पांच सौ पैसठ रजवाड़ों को
कूटनीति से विलय किया,

जूनागढ़ से जनमत लेकर
कश्मीर से सुलह किया
सबक सिखा करके निजाम को
हैदराबाद में समर किया,

इस्पात के ढाँचे की सेवा का
नए रूप में गठन किया
उन युग शिल्पी वल्लभ को सबने
लोहपुरुष कह नमन किया,

साहस धैर्य की अनुपम दृष्टि
हिय में थे संजोय हुए
धरा से उठकर बने हिमालय
जिनकी गुरुता गगन छुए

अतुल त्याग की मूरत थे वे
लोभ न जिनके निकट गये
अखंड राष्ट्र एकता हेतु
तन मन धन से अर्पित भए

उर में धारण कर सेवा भाव
फिर कुरीतियों का दमन किया
उन युग शिल्पी वल्लभ को सबने
लोहपुरुष कह नमन किया,

कायम रखने राष्ट्र एकता
उच्च पदों का त्याग किया
विजयी होकर लोभ क्रोध पर
देशहित का साथ दिया

दूरदर्शिता की शक्ति थी
चीन के प्रति चेताया था
अमर हुए जब ज्ञात तब
खुद को घर न बनाया था

धन्य हो गई धरा हिन्द की
जो भारत भू पर जन्म लिया
उन युग शिल्पी वल्लभ को सबने
लोहपुरुष कह नमन किया,

खंड खंड को जोड़ के जिसने
अखंड राष्ट्र का सृजन किया
उन युग शिल्पी वल्लभ को सबने
लोहपुरुष कह नमन किया…”

आशा है कि Sardar Vallabhbhai Patel Poem in Hindi के माध्यम से आप सरदार वल्लभभाई पटेल पर लिखीं कविताएं पढ़ पाएं होंगे, जो कि आपको सदा प्रेरित करती रहेंगी। साथ ही यह ब्लॉग आपको इंट्रस्टिंग और इंफॉर्मेटिव भी लगा होगा, इसी प्रकार की अन्य कविताएं पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट Leverage Edu के साथ बने रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*