QS Executive MBA Rankings 2024 : क्यूएस एमबीए रैंकिंग में IIM Bangalore को मिला पहला स्थान, यहाँ देखें पूरी लिस्ट

1 minute read
MH CET Law Counseling 2024

QS Executive MBA Rankings 2024 : ग्लोबल एजुकेशन एनालिस्ट क्वाकारेली साइमंड्स (Quacquarelli Symonds) ने QS एग्जीक्यूटिव एमबीए रैंकिंग 2024 जारी कर दी है। इस लिस्ट में भारतीय संस्थान आईआईएम बैंगलोर को देश में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है जबकि विश्व स्तर पर, इसे 41वां स्थान दिया गया है। बता दें कि इस रैंकिंग में 45 देशों के कुल 195 संस्थानों को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ एग्जीक्यूटिव एमबीए प्रोग्राम्स के लिए चुना गया है। इस रैंकिंग में भारत के छह बिजनेस स्कूल शामिल हैं। इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस ने देश में दूसरा स्थान हासिल किया है, हालांकि इसकी वैश्विक रैंकिंग पिछले साल की तुलना में गिर गई है। पिछले साल यह 100वें स्थान पर था, जबकि इस बार यह 101-110 में आ गया है

यह भी पढ़ें : Today School Assembly News Headlines (19 July) : स्कूल असेंबली के लिए 19 जुलाई की मुख्य समाचार सुर्खियां

भारत के टॉप एग्जीक्यूटिव एमबीए कॉलेज

इस लिस्ट में भारत के 6 बिजनेस स्कूलों को जगह मिली है। आईये जानते हैं वे नाम कौन कौन से हैं :

इंस्टीट्यूट का नाम क्यूएस रैंकिंग 2024
आईआईएम बैंगलोर41
इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस101-110
आईआईएम कोझिकोड171-180
IMT गाजियाबाद171-180
आईआईएम इंदौर181+
वोक्सेन स्कूल ऑफ बिजनेस181+

विश्व के टॉप 10 एग्जीक्यूटिव एमबीए कॉलेज

क्यूएस रैंकिंग 2024इंस्टीट्यूट 
1ऑक्सफोर्ड (Said), यूके
2IESE बिजनेस स्कूल, स्पेन
3HEC पेरिस, फ्रांस
4MIT (Sloan), अमेरिका
5लंदन बिजनेस स्कूल, यूके
6पेन (व्हार्टन), अमेरिका
7नॉर्थवेस्टर्न (Kellogg), यूके
8येल स्कूल ऑफ मैनेजमेंट, अमेरिका
9INSEAD बिजनेस स्कूल, फ्रांस
10IE बिजनेस स्कूल, स्पेन

ऐसे ही अन्यन्यूज़ अपडेट्सके लिए जुड़े रहिए Leverage Edu के साथ।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*