Present Continuous Tense in Hindi: परिभाषा, नियम, उदाहरण, एक्सरसाइज

4 minute read
Present Continuous Tense in Hindi

टेंस इंग्लिश ग्रामर का बेसिक और सबसे महत्वपूर्ण टॉपिक है। इंग्लिश सिखने के लिए आपको टेंस आने बहुत जरुरी है। इंग्लिश में टेंस तीन प्रकार के होते हैं- Past Tense, Present Tense, Future Tens, जिन्हें चार-चार भाग में बांटा गया है। टेंस को विस्तार से समझने के लिए हमे उसके हर भाग को बारीकी से समझना होगा। आज के इस ब्लॉग में हम present continuous tense in Hindi नियम, उदाहरण, एक्सरसाइज के बारे में विस्तार से जानेंगे।

Present Continuous Tense in Hindi क्या हैं?

जो घटना वर्तमान में घाट रही है उसके लिए Present Continuous Tense in Hindi का प्रयोग किया जाता है। इस टेंस के नाम से भी पता चलता हैं present-वर्तमान, continuous-जो चल रहा है। Present Continuous Tense in Hindi के वाक्यों का अंत चुका है, चुकी है, रही है, रहा है, रहे हैं, रहा हूँ, रही हूँ जैसे शब्दों से होता हैं।

Present Continuous Tense in Hindi के उदाहरण

Present Continuous Tense के उदाहरण नीचे दिए जा रहे हैं:

  • राम स्कूल जा रहा है।
    Ram is going to school.
  • रश्मि गाना गा रही है।
    Rashmi is singing a song.
  • मैं आम खा रही हूँ।
    I am eating mangoes.
  • राहुल बाजार जा रहा है।
    Rahul is going to market.
  • गरिमा डांस कर रही है।
    Garima is dancing.

Present Continuous Tense in Hindi में क्रिया (Verb)

Present Continuous Tense in Hindi में वर्ब (Verb) की फोर्थ फॉर्म (V4 ) के साथ +ingका प्रयोग किया जाता है।

जैसे: going, eating, singing, working, dancing, sleeping, playing, crying आदि।

  • Mohan is writing a letter.
  • The carpenter is making a chair.
  • He is running in the field.
  • I am reading a book.
  • She is playing with her doll.
  • The cow is not grazing grass.
  • Ram is not playing in the field.
  • They are going to market.
  • Sweta is eating food.

Helping Werb

Present Continuous Tense in Hindi में Is/Am/Are helping verb का प्रयोग किया जाता है।

  • Is का प्रयोग थर्ड पर्सन सिंगुलर नंबर (He, She, It, Name) के साथ किया जाता है।
  • Am का प्रयोग सिर्फ I के साथ किया जाता है।
  • Are का प्रयोग फर्स्ट पर्सन प्लुरल (We), सेकंड पर्सन (You) और थर्ड पर्सन प्लुरल नंबर (They) के साथ किया जाता है।

यह भी पढ़ेंPresent Indefinite Tense in Hindi: परिभाषा, नियम, उदाहरण, एक्सरसाइज

Present Continuous Tense वाक्यों की पहचान कैसे करें?

जब हम Present Continuous Tense in Hindi की बात कर रहे हैं तो हमें उसकी वाक्य पहचान भी आनी चाहिए अन्यथा आप कंफ्यूज हो जाएंगे कि यह किस प्रकार का वाक्य है। इसके लिए हम आपको इस टेंस का सेंटेंस स्ट्रक्चर बता रहे हैं:

  • Subject+is/am/are+V4.
  • Subject+is/am/are+V4+Object.
  • Subject+is/am/are+not+V4+Object.
  • Is/Am/Are+Subject+(not)+V4+Object?
  • WH Word+is/am/are+Subject+(not)+V4+Object?

Note:
W.H.: What,Why,When,Where,Who,Whom,How.
V4: Verb की फोर्थ फॉर्म

Subject+ am / are / is + V1 + ing+ Object
Iam eating
Weare eating
Youare eating
Iam eatinga mango
Youare eatinga mango
Weare eatingmangoes
Itis raining

Subject किसे कहते हैं?

किसी भी वाक्य में कार्य करने वाला सब्जेट होता हैं। जैसे: राम आम खाता है, इस वाक्य में राम आम खा रहा है इसलिए राम सब्जेक्ट है खाना क्रिया है और आम ऑब्जेक्ट है।

Verb किसे कहते हैं?

किसी भी वाक्य में सब्जेक्ट के द्वारा जिस कार्य को किया जाता है उसे क्रिया कहते है जैसे: खाना, खेलना, गाना, रोना, नहाना आदि। सामान्यत: verb की पांच फॉर्म होती हैं लेकिन इस टेंस में verb की सिर्फ थर्ड फॉर्म का प्रयोग किया जाता है।

Object किसे कहते हैं?

सब्जेक्ट द्वारा किसी कार्य को करने से क्रिया का असर जिस पर पड़ता है उसे ऑब्जेक्ट कहते हैं।

Present Continuous Tense में सेंटेंस के प्रकार

इस टेंस में 4 प्रकार के सेंटेंस होते हैं:

  • Affirmative sentences
  • Negative Sentences 
  • Interrogative Sentences
  • Negative Interrogative Sentences

Present Continuous Tense – Affirmative Sentence 

हिंदी वाक्य
अंग्रेजी वाक्य
(Subject + am / are / is + V1 + ing + Object)
वह जा रहा हूँ।He is going.
हमलोग पढ़ रहे हैं।We are reading.
वह स्कूल जा रहे हो।He is going to school.
सान्या खाना बना रही है।Sanya is cooking food.
वह कल आ रही है।She is coming tomorrow.
मैं कल एक स्कूटी खरीद रहा हूँ।I am buying a Scooty tomorrow.

Present Continuous Tense – Affirmative Sentences एक्सरसाइज

  • मैं पढ़ रहा हूँ।
    I am reading.
  • श्याम लिख रहा है।
    Shyam is writing.
  • वह टहल रही है।
    She is walking.
  • लड़के हल्ला कर रहे हैं।
    The boys are making a noise.
  • सीता प्रतीक्षा कर रही है।
    Sita is waiting.
  • वह काम कर रहा है।
    He is working.
  • वह रो रहा है।
    He is crying.
  • तुम्हारे बच्चे सड़क पर दौड़ रहे हैं।
    Your children are running on road.
  • वह आजकल फ्रेंच सीख रही है।
    She is learning French these days.
  • सीता कल आ रही है।
    Sita is coming tomorrow.
  • मैं अगले वर्ष लंदन जा रहा हूँ।
    I am going to London next year.
  • वे लोग सोमवार को मैच खेलने जा रहे हैं।
    They are going to play match on Monday.
  • प्रधानमंत्री कल लौट रहे हैं।
    The Prime Minister is returning tomorrow.
  • मैं कल एक गाड़ी खरीद रहा हूँ।
    I am buying a car tomorrow.
  • मैं एक गाड़ी खरीदने जा रहा हूँ।
    I am going to buy a car.
  • राधा कल आ रही है।
    Radha is coming tomorrow.

Present Continuous Tense – Negative Sentence

हिंदी वाक्य अंग्रेजी वाक्य
(Subject + am / are / is + not + V1 + ing + Object)
मैं हँस नहीं रहा हूँ।I am not laughing.
मैं रो नहीं कर रहा हूँ।I am not crying.
हम घर नहीं जा रहे हैं।We are not going home.
सीता सो नहीं रही है।Sita is not sleeping.
बच्चे नहीं खेल रहे हैं।The children are not playing.
मैं खाना नहीं बना रही हूँ।I am not cooking food.

Note : इस tense के negative sentence में – are + not के बदले aren’t तथा is + not के बदले isn’t भी लिख सकते हैं।

Present Continuous Tense – Negative Sentences एक्सरसाइज

  • मैं हँस नहीं रहा हूँ।
    I am not laughing.
  • मैं हल्ला नहीं कर रहा हूँ।
    I am not making a noise.
  • हम घर नहीं जा रहे हैं।
    We are not going to house.
  • तुम नहीं पढ़ रहे हो।
    You are not reading.
  • सीता नहीं टहल रही है।
    Sita is not walking.
  • बच्चे नहीं पढ़ रहे हैं।
    The children is not reading.
  • कुत्ता रात में नहीं भौंक रहा है।
    The dog is not barking at night.
  • तुम कल वहाँ नहीं जा रहे हो।
    You are not going there tomorrow.
  • राम अगले वर्ष गाड़ी खरीदने नहीं जा रहा है।
    Ram is not going to buy a car next year.
  • नेहा मंगलवार को नहीं आ रहीं है।
    Neha is not coming on Tuesday.
  • हवा नहीं बह रही है।
    Air is not blowing.
  • लड़के हल्ला नहीं कर रहे हैं।
    The boys are not making a noise.

Present Continuous Tense- Interrogative Sentence

हिंदी वाक्य
अंग्रेजी वाक्य
[am / are / is + Subject + V1 + ing + Object + ?
Or,
Wh Family (What / When / Why / Where / How) + am / are / is + Subject + V1 + ing + Object + ?]
क्या मैं खा रहा हूँ ?Am I eating ?
क्या राम पढ़ रहा है ?Is Ram reading ?
क्या तुम कल प्राचार्य से मिल रहे हो ?Are you meeting the principal tomorrow ?
क्या सीता आम खा रही है ?Is Sita eating an apple ?
क्या तुम कर रहे हो ?Are you doing ?
तुम क्या कर रहे हो ?What are you doing ?
राम कहाँ जा रहा है ?Where is Ram going ?
तुम नयी गाड़ी कब खरीदने जा रहे हो ?When are you going to buy a new car ?
वह कैसे अगले हफ्ते आ रही है ?How is she coming next week ?

Note :

  • Present continuous tense का हिंदी वाक्य जब ‘क्या‘ से शुरू हो तो वाक्य का अंग्रेजी अनुवाद am/is/are से शुरू करें। am/is/are के बाद Subject दें, तब V1 + ing (verb 4th form) + अन्य पद दें।
  • जब ‘क्या‘ subject के बाद रहता है, तो What का प्रयोग am/is/are के पहले होता है।
  • जब इस tense के प्रश्नात्मक वाक्यों में कब, क्यों, कहाँ, कैसे इत्यादि रहें तो अनुवाद करने के लिए सबसे पहले इनकी अंग्रेजी दें। उसके तुरंत बाद कर्त्ता (subject) के वचन (number) के अनुसार am/is/are दें ; पुनः Subject दें और तब Verb का 4th form (V-ing) दें।

Present Continuous Tense – Interrogative Sentences एक्सरसाइज

  • क्या तुम खा रहे हो ?
    Are you eating ?
  • क्या वह पढ़ रहा है ?
    Is he reading ?
  • क्या राम कल एक गाड़ी खरीद रहा है ?
    Is Ram buying a car tomorrow ?
  • वह क्या कर रही है ?
    What is she doing ?
  • गीता कब आ रही है ?
    When is Geeta coming ?
  • तुम इसे कैसे कर रहे हो ?
    How are you doing this ?
  • तुम क्या करने जा रहे हो ?
    What are you going to do ?
  • राम कहाँ जा रहा है ?
    Where is Ram going ?
  • आप कब पढ़ाने जा रहे हैं ?
    When are you going to teach ?

Present Continuous Tense- Negative Interrogative Sentence

हिंदी वाक्य
अंग्रेजी वाक्य
[am / are / is + Subject + not + V1 + ing + Object + ?]
Or,
Wh Family (What / When / Why / Where / How) + am / are / is + Subject + not + V1 + ing + Object + ?]
क्या मैं नहीं खा रहा हूँ।Am I not eating ?
क्या राम किताब नहीं पढ़ रहा है ?Is Ram not reading a book ?
क्या बच्चे नहीं दौड़ रहे हैं ?Are the children not running ?
क्या तुम सोने नहीं जा रहे हो ?Are you not going to sleep ?
मैं खाना क्यों नहीं खा रहा हूँ ?Why am I not eating food ?
सीता गाना गाने क्यों नहीं जा रही है ?Why is Sita not going to sing a song ?
तुम क्या नहीं कर रहे हो ?What are you not doing ?

नोट : इस tense के Negative Interrogative Sentence में ‘not’ को Subject के पहले isn’t/aren’t के रूप में भी दे सकते हैं। ध्यान दें की ‘I’ के साथ भी aren’t ही लगेगा।

Present Continuous Tense – Negative Interrogative Sentences एक्सरसाइज

  • क्या वह नहीं पढ़ रहा है ?
    Is he not reading ?
  • क्या सीता सोने नहीं जा रही है ?
    Is Sita not going to sleep ?
  • क्या वह नहीं सो रहा है ?
    Is he not sleeping ?
  • क्या सीता तुम्हें पत्र नहीं लिख रही है ?
    Is Sita not writing a letter you ?
  • क्या कल प्रधानमंत्री नहीं आ रहे हैं ?
    Is Prime Minister is not coming tomorrow ?
  • क्या आप कुछ नहीं कर रहे हैं ?
    Are you doing nothing ?
  • वे लोग दिल्ली क्यों नहीं जा रहे हैं ?
    Why are they not going to Delhi ?
  • मेरा दोस्त अपने गाड़ी मुझको क्यों नहीं दे रहा है ?
    Why is my friend not giving me his car ?
  • अपना देश उन्नति क्यों नहीं कर रहा है ?
    Why is our country not progressing ?
  • क्या वह अपना पाठ याद नहीं कर रहा है ?
    Is he not remembering his lesson ?

उम्मीद है आपको Present Continuous Tense in Hindi का ब्लॉग अच्छा लगा होगा। ऐसे ही अन्य रोचक और महत्वपूर्ण ब्लॉग पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहिए।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*

2 comments
    1. हरिओम जी, आपके प्रश्न का उत्तर (मैं आगरा जा रहा हूँ) है।

    1. हरिओम जी, आपके प्रश्न का उत्तर (मैं आगरा जा रहा हूँ) है।