आप सभी लोग ने यूट्यूब, फेसबुक इंस्टाग्राम में बहुत सारे अलग-अलग प्रकार के वीडियो देखे होंगे। कुछ लोगों ने शायद वीडियो बनाए भी होंगे। लेकिन क्या आपने कभी भी ऑडियो बनाया है? क्या आपने कभी भी ऑडियो रिकॉर्ड किया है? क्या आपने कभी भी ऑडियो को अपलोड किया है? अभी के समय में बहुत सारे लोग सोशल मीडिया का बहुत इस्तेमाल करते हैं। उन्हें अपने विचार शेयर करना और पोस्ट करना बहुत अच्छा लगता है। उसके अंदर अलग-अलग चीजों का इस्तेमाल करके वह अपने आईडिया को शेयर हैं। ठीक उसी प्रकार पॉडकास्ट भी सोशल मीडिया का एक हिस्सा है। इसके अंदर भी आप अपने विचार और जानकारी को लोगों के साथ शेयर कर सकते हो। परंतु यह Podcast kya hai इसके बारे में बहुत सारे लोगों के मन में विचार आते हैं। तो आइए इस ब्लॉग में Podcast kya hai इसके बारे में जानते हैं।
This Blog Includes:
- पॉडकास्ट क्या है?
- पॉडकास्टिंग ऑडियो फॉर्म
- पॉडकास्ट शब्द की उत्पति
- पॉडकास्टिंग कैसे शुरु करें?
- पॉडकास्टिंग करने के फायदे
- पैसे कमाओ
- पॉडकास्ट सुनने के फायदे
- पॉडकास्ट कब सुनें?
- पॉडकास्ट कहां से सुनें?
- पॉडकास्ट किस टॉपिक पर बनायें?
- गूगल पॉडकास्ट क्या है?
- छात्रों के लिए 25 मोटिवेशनल पॉडकास्ट
- बेस्ट पॉडकास्टिंग प्लेटफॉर्म
- पौराणिक पॉडकास्ट हिंदी में
- सर्वश्रेष्ठ हिंदी पॉडकास्ट ऐप्स
- दुनिया के टॉप पॉडकास्टर्स
- FAQ
पॉडकास्ट क्या है?
पॉडकास्ट एक तरह से ब्लॉग्गिंग है, जिस प्रकार हम आर्टिकल लिखते हैं और लोगों के साथ शेयर करते है, ठीक उसी प्रकार पॉडकास्ट भी होता है। पॉडकास्ट एक डिवाइन या मोबाइल ऐप की तरह होता है। जिसमें हम किसी भी प्रकार की जानकारी ऑडियो के फॉर्म में स्टोर करते हैं और यह सभी जानकारी को लोगों के साथ शेयर करते हैं। पॉडकास्ट में हम अपनी आवाज को ऑडियो के रूप में डाल सकते हैं , जिस प्रकार हम कोई भी वीडियो को अपने मोबाइल या कैमरा में रिकॉर्ड करते हैं, ठीक उसी प्रकार पॉडकास्टिंग के अंदर सिर्फ हमारी आवाज ही रिकॉर्ड होती है, फिर हम इसको बाकी सब लोगों के साथ शेयर कर सकते हैं।
पॉडकास्टिंग ऑडियो फॉर्म
कोई भी प्रकार का आर्टिकल जो ऑडियो के फॉर्म में होता है, उसे पॉडकास्ट कहते हैं। जिस प्रकार आप यह आर्टिकल पढ़ रहे हैं। यह लिखित रूप में है, ठीक उसी प्रकार पॉडकास्ट ऑडियो रूप में होता है। जब हम पॉडकास्ट को किसी भी प्लेटफार्म पर अपलोड करते हैं, तो जिस जगह पर लोग पॉडकास्ट को सुनते हैं उसे पॉडकास्टिंग कहते हैं।
पॉडकास्ट शब्द की उत्पति
“पॉडकास्ट” दो शब्दों से मिलकर बना है: प्लेयेबल आन डिमांड (POD) तथा ब्रॉडकास्ट से। बाद में इसे इंटरनेट पर अन्य साधनों जैसे वेबसाइटों, ब्लॉगों आदि पर भी प्रयोग किया जाने लगा। पॉडकास्ट की विशेषता है कि यह ऐसे डिजिटल ऑडियो फॉर्मेटों का उपयोग करता है जो कि RSS या एटम फीड का उपयोग कर विभिन्न सॉफ्टवेयरों द्वारा स्वतः डाउनलोड कर लिया जाता है।
पॉडकास्टिंग कैसे शुरु करें?
पॉडकास्ट बनाने के बाद हमें उसे अपलोड करने के लिए एक प्लेटफॉर्म की जरूरत पड़ती है। मार्केट के अंदर ऐसे बहुत सारे प्लेटफॉर्म उपलब्ध है।
ऊपर बताइए गए प्लेटफार्म पर आप अपना पॉडकास्ट अपलोड कर सकते है। आपके पास अगर एक WordPress Blog है तो उसके अंदर एक Plugin इनस्टॉल करके, जिसका नाम Seriously Simple Podcasting है उसका इस्तेमाल कर सकते हैं। Plug-in इस्तेमाल करके आप अपने पॉडकास्ट को वेब होस्टिंग के अंदर स्टोर कर सकते हैं। सामान्य पोस्ट के जैसे ही अपने ब्लॉग में पोस्ट कर सकते हैं।
पॉडकास्ट को रिकॉर्ड करने के लिए आपको एक माइक्रोफोन भी चाहिए रहेगा अगर आपके पास एक स्मार्टफोन है और जिसके अंदर एक अच्छा खासा माइक है तो आप उसके अंदर भी अपनी पॉडकास्टिंग को शुरू कर सकते हैं। अगर आपके पास नहीं है तो आपको एक एक्सटर्नल माइक खरीदना पड़ेगा ।
पॉडकास्टिंग करने के फायदे
- ब्रांड निर्माण
- पैसे कमाओ
- यूजर इंगेजमेंट
ब्रांड निर्माण
अगर आपके पॉडकास्ट इंटरस्टिंग है, तो लोग आपके पॉडकास्ट को सुनने के लिए आपकी वेबसाइट को बार-बार चेक करेंगे और उसके ऊपर सुनने आएंगे। इस प्रकार से आपका ब्रांड बिल्ड होगा।
पैसे कमाओ
- स्पॉन्सरशिप
- मंथली सब्सक्रिप्शन मॉडल
स्पॉन्सरशिप
जैसे ही आप के पॉडकास्ट को सुनने वालों का यूजरनाम बढ़ता जाएगा इसके जरिए आप स्पॉन्सरशिप करके कमाई कर सकते हैं। यह सबसे आसान और अच्छा तरीका है। आपको सिर्फ यह करना होगा कि किसी भी एक प्रोडक्ट के बारे में अपने ऑडियंस को बताना होगा इस तरीके से आप इसके बदले में अच्छा पैसा कमा सकते हैं ।
उदाहरण : अगर आपके पॉडकास्ट को हजार लोग सुनते हैं, तो इसके बदले में आप आराम से $10- $15 प्रति स्पोंसर चार्ज कर सकते हैं।
मंथली सब्सक्रिप्शन मॉडल
जैसे-जैसे आप का पॉडकास्ट आगे बढ़ता जाएगा तो आप मंथली सब्सक्रिप्शन मॉडल का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसका मतलब यह है कि आप अपने पॉडकास्ट को पैड कर सकते हैं। जैसे आप कुछ 10 पॉडकास्ट को फ्री में रखते हैं और उसके बाद आप अपनी ऑडियंस को यह कहते हैं कि अगर आप आगे के पॉडकास्ट सुनना चाहते हैं, तो आप मुझसे मंथली सब्सक्रिप्शन खरीद सकते हैं । इसके बारे में बता कर आप मंथली सब्सक्रिप्शन मॉडल का उपयोग कर सकते हैं।
मान लीजिए कि आप अपने पॉडकास्ट के लिए 100 रुपये प्रति महीना चार्ज कर रहे हैं और अगर आपके पॉडकास्ट में 300 लोग ने अपना सब्सक्रिप्शन ले रखा है तो आपकी कमाई ₹ 30,000 होगी। (300*100= 30000₹)
यूजर इंगेजमेंट
अगर आपके पास ब्लॉग या एक वेबसाइट है तो आप अपने पॉडकास्ट की मदद लेकर अपने यूजर इंगेजमेंट को डबल कर सकते हैं। पॉडकास्टिंग करने का सबसे ज्यादा यही फायदा होता है कि जैसे-जैसे विजिटर आपके ब्लॉग के ऊपर ज्यादा से ज्यादा टाइम स्पेंड करेंगे तो इससे आपका SEO भी बढ़ेगा।
पॉडकास्ट सुनने के फायदे
पॉडकास्ट सुनने के एक नहीं कई फायदे हो सकते है मान लीजिये आप कहीं जा रहे है और आपको जानकारी भी उसी समय हासिल करनी है तो पॉडकास्ट उचित होगा ना की ब्लॉग और वीडियो। यह इस्तेमाल करने वाले पर निर्भर करता है की वह कब, कैसे, इस्तेमाल करता है।
पॉडकास्ट कब सुनें?
आप जब चाहे तब सुन सकते है जैसे आप गाना सुनते है वैसे आप पॉडकास्ट सुन सकते हैं मतलब गाना की जगह आप पॉडकास्ट सुनें इससे नॉलेज बढ़ेगी, इसके अलावा अगर आप को कोई जानकारी चाहिए तो पॉडकास्ट सुन सकते हैं। इससे आपको 2 फायदे मिलेंगे :
- समय की बचत
- जल्दी मे आपको जो जानकारी चाहिए मिलेगी मतलब की आप कही भी पॉडकास्ट सुन सकते है इसकी कोई समय सीमा नहीं है।
पॉडकास्ट कहां से सुनें?
इसके लिए बहुत से प्लेटफार्म है जहाँ आप पॉडकास्ट सुन सकते है:
- Google Podcast,
- Apple Podcast,
- Spofity
- Anchor Fm आदि।
पॉडकास्ट किस टॉपिक पर बनायें?
वैसे तो आप पॉडकास्ट किसी भी नए और ऐसे टॉपिक पर बना सकते है जो ट्रेड में चल रहा हो। इसके अलावा भी कई ऐसे टॉपिक है जिनके बारे में आप पॉडकास्ट बनाकर लोगों को जानकारी दे सकते है। ऐसे ही कुछ बेहतरी टॉपिक के बारें में बताने वाले है जो अक्सर पसंद किए जाने वाले टॉपिक्स होते हैं।
- मोटिवेशनल
- लव स्टोरी
- मनोरंजन
- समाचार
- तकनीकी
- निजी
- लाइफ़ हैक्स
गूगल पॉडकास्ट क्या है?
कोई भी कंटेंट जो ऑडियो के रूप में होता है उसी कंटेंट को गूगल पॉडकास्ट कहते है। POD (playble on demand) तथा ब्रॉडकास्ट जिसका सीधा संबंध ऑडियो संचार से है जब किसी उपकरण कंप्यूटर, मल्टीमीडिया मोबाइल, स्मार्टफोन से किसी भी जानकारी को ऑडियो के रूप में प्ले करते है तो उसे गूगल पॉडकास्टिंग कहते है।
छात्रों के लिए 25 मोटिवेशनल पॉडकास्ट
पॉडकास्ट एक ऑडियो फाइल है जो उपयोगकर्ताओं को सुनने या डाउनलोड करने के लिए इंटरनेट पर उपलब्ध है, आमतौर पर एक श्रृंखला के लिए जिसके लिए कोई सदस्यता ले सकता है। पॉडकास्ट आम तौर पर एक विशिष्ट विषय पर होते हैं, और विशेष रूप से तंग समय कार्यक्रम पर चलने वाले लोगों को जानकारी प्रदान करने में उपयोगी होते हैं। वर्तमान कई पॉडकास्ट उपलब्ध हैं, जिन्हें आप अपनी प्लेलिस्ट में जोड़ सकते हैं:
- स्कूल ऑफ़ ग्रेटनेस
- स्टील्थ अट्रैक्शन
- टिम फेरिस शो
- डेलीब्रेटेली
- हप्पेनेड टू ग्रेचेन रुबिन
- टोनी रॉबिंस पॉडकास्ट
- हिडन ब्रेन
- मोटिवेशन रिपोर्ट
- द गुड लाइफ प्रोजेक्ट
- द मिनिमलिस्ट
- द हैप्पीनेस लैब
बेस्ट पॉडकास्टिंग प्लेटफॉर्म
- Anchor.FM
- Google Podcast
- Podbean Podcast platform
- BuzzSprout
- Khabri Studio App
- Pocket FM
- Spreker Podcast Studio
पौराणिक पॉडकास्ट हिंदी में
- ब्रह्म देव की पूजा क्यू नहीं की जाति
- देवी वैभवी श्रीजी
- सनातन सत्य
- कामदेव की कथा
- विष्णु का स्वरूप
- श्री कृष्ण कथा
- सरस्वती माता का आगम कैसे होता है
सर्वश्रेष्ठ हिंदी पॉडकास्ट ऐप्स
- Aawaz
- Headfone
- Google Podcasts
- Kuku FM
- Vaarta
- Spotify
- Pocket FM
- Khabri
दुनिया के टॉप पॉडकास्टर्स
- जो रोगान
- एशले फूल और ब्रिट प्रवाती
- एलेक्जेंड्रा कूपर
- करेन किलगरिफ और जॉर्जिया हार्डस्टार्क
- बेंजामिन शैपिरो
- माइकल बारबरो
- एंजेला किन्से और जेना फिशर
- जॉन फेवर्यू, जॉन लवेट और थॉमस विएटो
- चार्ल्स ब्रायंट और जोश क्लार्क
- एशले केली और अलीना उर्कहार्ट
FAQ
पॉडकास्ट डिजिटल ऑडियो फाइलों का एक संग्रह या श्रृंखला है जिसे इंटरनेट के माध्यम से डाउनलोड करने या सुनने के लिए उपलब्ध कराया जाता है ।
जी हाँ, पॉडकास्ट फ्री और पैड दोनों रूप में उपलब्ध है। कुछ पॉडकास्ट प्लेटफार्म ऐसे हैं, उसके लिए चार्ज लेते हैं।
जी नहीं, पॉडकास्ट ऑडियो फाइल का संग्रह है इसलिए इसमें वीडियो उपलब्ध नहीं है।
उम्मीद है, कि इस ब्लॉग ने आपको podcast kya hai के बारे में पूरी जानकारी प्रदान की है। यदि आप इसी तरह के आकर्षक ब्लॉग पढ़ना चाहते हैं तो Leverage Edu की वेबसाइट पर बनें रहें।
-
Bhut achi jankari apne di kya mai ak hi podcast me kbhi educatioal to kbhi motivation al odio bna sakti hu alag – alag field .. Agar mai apni awaz bech kar kamana chahu to kaise kise kase sampark kru
-
very nice
-
रमेश जी आपका आभार, ऐसी ही हमारी वेबसाइट पर रहिए।
-
-
3 comments
Bhut achi jankari apne di kya mai ak hi podcast me kbhi educatioal to kbhi motivation al odio bna sakti hu alag – alag field .. Agar mai apni awaz bech kar kamana chahu to kaise kise kase sampark kru
very nice
रमेश जी आपका आभार, ऐसी ही हमारी वेबसाइट पर रहिए।