Past Perfect Continuous Tense Examples in Hindi: परिभाषा उदाहरण के साथ

3 minute read
Past Perfect Continuous Tense Examples in Hindi

जिससे किसी कार्य के घटित होने का सही समय पता चलता है, उसे टेंस या काल कहा जाता है। यह तीन प्रकार के होते हैं- Past TensePresent Tense, Future Tense, जिन्हें चार-चार भाग में बांटा गया है। टेंस को विस्तार से समझने के लिए हमे उसके हर भाग को बारीकी से समझना होगा। आज के इस ब्लॉग में हम Past Perfect Continuous Tense examples in Hindi बताने वाले हैं, जो आपकी इंग्लिश में वाक्य बनाने में मदद करेंगे।

Past Perfect Continuous Tense की परिभाषा क्या है?

Past Perfect Continuous Tense में किसी कार्य के भूतकाल में जारी रहने का बोध होता है। इस टेंस के वाक्यों में कार्य जारी रहने का समय दिया होता है। इस टेंस के वाक्यों का अंत रहा था, रही थी, रहे थे आदि शब्द होता है।

100 Past Perfect Continuous Tense Examples in Hindi: सिंपल सेंटेंस

Past Perfect Continuous Tense के सिंपल सेंटेंस निम्नलिखित हैं:

  • सीता सुबह से मधुर गीत गा रही थी।
    Sita had been singing sweet song since morning.
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्टेज पर 2 घंटे से भाषण दे रहे थे।
    The Prime Minister Narendra Modi had been giving speech on the stage for two hours.
  • सिपाही कल से चोर को पकड़ रहा था।
    The constable had been catching the thief since yesterday.
  • वे शाम से मरीजों का इलाज कर रहे थे।
    They had been donating blood to patients.
  • लड़के 2 घंटे नदी में स्नान कर रहे थे।
    Boys had been bathing in the river for 2 hours.
  • एक लड़की परसो से टोकरियां बेच रही थी।
    A girl had been selling the baskets since the day before yesterday.
  • मैं सुबह से छत पर पतंग उड़ा रहा था।
    I had been flying kite on my roof.
  • वे 2 दिन से खेत जोत रहे थे।
    They had been ploughing the fields for two days.
  • यह लड़कियाँ कल से अपना गृह कार्य कर रही थी।
    These girls had been doing their homework since yesterday.
  • हम सुबह से फिल्म देख रहे थे।
    We had been watching the movie since morning.
  • वह 1 महीने से यह काम कर रहे थे।
    They had been doing this work for months.
  • वह 2 दिन से पढ़ाई कर रहा था।
    He had been doing studies for 2 days.
  • वह सुबह से बच्चो को मार रही थी।
    She had been beating her child since morning
  • वे मैदान में शाम से हॉकी खेल रहे थे।
    They had been playing hockey in the ground since evening.
  • वह कल से मुझे चिढ़ा रहा था।
    He had been teasing me since yesterday.
  • मेरी माँ सुबह से खाना बना रही थी।
    My mother had been cooking food since morning.
  • मै शाम से ताश खेल रहा था।
    I had been playing the cards since evening.
  • हम दिन से नदी में नहा रहे थे।
    We had been bathing in the river since afternoon.
  • मैं कल से अपना पाठ याद कर रहा था।
    I had been learning my lesson since yesterday.
  • वे 3 महीने से स्कूल जा रहा था।
    They had been going to school since 3 months.
  • मैं 3 बजे से पुस्तक पड़ रहा था।
    I had been reading book for 2 hours.
  • वह रात से सड़क पर दौड़ रहा था।
    He had been running on the road since yesterday night.
  • तुम कल से पत्र लिख रहे थे।
    You had been writing letter since yesterday.
  • हम शाम से हॉकी खेल रहे थे।
    We had been playing hockey since evening.

100 Past Perfect Continuous Tense Examples in Hindi: नेगेटिव सेंटेंस

Past Perfect Continuous Tense के नेगेटिव सेंटेंस निम्नलिखित हैं:

  • मेरे दोस्त 10-15 दिनों से मुझे पत्र नहीं लिख रहे थे।
    My friends had not been writting letters to me since 10-15 days.
  • राधा कल से अपना पाठ याद नहीं कर रही थी।
    Radha had not been learning her lesson since yesterday.
  • मेरा भाई शाम से नहीं खेल रहा था ।
    My brother had not been playing since evening.
  • चपरासी सुबह से घन्टी नहीं बजा रहे थे।
    The peon had not been ringing the bell since morning.
  • वह तीन दिन से घर नहीं आ रहा था।
    He had not been coming home for three days.
  • ये लड़के बीते हफ्ते से सड़क पर नहीं खेल रहे था ।
    These boys had not been playing on the road for weeks.
  • वह सुबह से स्नान नहीं कर रहा था ।
    He had not been bathing since morning.
  • यह लड़का कल से पतंग नहीं उड़ा रहा था।
    This boy had not been flying a kite since yesterday.
  • प्रधान मंत्री जी बीते महीने से स्टेज पर भाषण नहीं दे रहे थे।
    Prime Minister had not been delivering speech on the stage for past few months.
  • तुम कल से स्कूल नही जा रहे थे।
    You had not been going to school since yesterday.
  • तुम 10 दिन से साइकिल नही खरीद रहे थे।
    You had not been buying a cycle for 10 days.
  • वे शाम से हॉकी नही खेल रहे थे।
    They had not been playing the Hockey since evening.
  • वह सोमवार से पत्र नही लिख रहा था।
    He had not been writting a letter since monday.

100 Past Perfect Continuous Tense Examples in Hindi: इंटेरोगेटिव सेंटेंस

Past Perfect Continuous Tense के इंटेरोगेटिव सेंटेंस निम्नलिखित हैं:

  • क्या गाँव में कल से ठंडी हवा चल रही थी ?
    Had the cold wind been blowing in the village since yesterday?
  • क्या विद्यार्थी सुबह से कक्षा में शोर मचा रहे थे?
    Had the students been making noise in the class?
  • तुमको इतने दिनों से कौन पढ़ा रहा था?
    Who had been teaching you for so many days?
  • क्या तुम कल से दिल्ली जा रहे थे?
    Had you been going to Delhi since yesterday?
  • क्या मुकेश सुबह से गीत गा रहा था?
    Had Mukesh been singing a song since morning?
  • क्या पंछी अभी से आकाश में उड़ रहे थे ?
    Had the birds been flying in the sky already?
  • क्या राहुल सुबह से अपनी मम्मी से फोन पर बात कर रहा था?
    Had Rahul been talking to his mother over the phone since morning?
  • क्या सूनार हफ्तेभर से अँगूठी बना रहा था ?
    Had the goldsmith been making the rings for weeks?
  • क्या बढ़ई महीनेभर से मेज़ बना रहा था?
    Had the carpenter been making a table for months?
  • तुम कल से कहाँ रह रहे थे ?
    Where had you been living since yesterday?
  • तुम अपना गृह कार्य कब से निपटा रहे थे ?
    Since when had you been doing your homework?
  • तुम कल से कौनसी फिल्म देख रहे थे?
    Which film had you been watching since yesterday?
  • ये लड़के कब से स्कूल जा रहे थे ?
    Since when had these boys been going to school?
  • बन्दर पेड़ पर कब से चढ़ रहे थे ?
    Since when had the monkeys been climbing the tree?
  • तुम क्या चाह रहे थे ?
    What you had been looking for?
  • तुम सुबह से किसको पढ़ा रहे थे ?
    Whom you had been teaching since morning ?
  • वह उसे कब से देख रहा था ?
    Since when had he been seeing her?
  • यह लड़का तबसे वहां क्या कर रहा था?
    What had this boy been doing there since then?

100 Past Perfect Continuous Tense Examples in Hindi: इंटेरोगेटिव नेगेटिव सेंटेंस

Past Perfect Continuous Tense के इंटेरोगेटिव नेगेटिव सेंटेंस निम्नलिखित हैं:

  • आप अपने दाँत साफ क्यों नहीं कर रहे थे?
    Why had you not been cleaning your teeth ?
  • वे हमारे साथ सुबह से क्यों नहीं बोल रहे थे?
    Why had he not been speaking to us since morning ?
  • तुम परसो से स्कूल क्यों नही जा रहे थे?
    Why had you not been going to school since day before yesterday?
  • वह कल यहां क्यों आ रही थी ?
    Why had she been coming here tomorrow?
  • हम कल से हॉकी क्यों नहीं खेल रहे थे?
    Why had we not been playing hockey since yesterday?
  • फुटबॉल शाम से कौन नहीं खेल रहा था?
    Who had not been playing football since evening?
  • आसमान में कल से सितारे क्यों नहीं चमक रहे थे?
    Why the stars had not been shining in the sky since yesterday?
  • वह सुबह से अँग्रेज़ी क्यों नहीं पढ़ रहा था।
    Why had he not been learning the English since morning?
  • तुम इसको शाम से क्यों नहीं पढ़ा रहे थे?
    Why had you not been teaching him since evening?
  • तुमको पिछले हफ्ते से कौन नहीं पढ़ा रहा था?
    Who had not been teaching you for weeks?
  • वह कल से यहाँ क्यों नहीं आ रहा था ?
    Why had he not coming here since yesterday?

संबंधित आर्टिकल

उम्मीद है कि इस ब्लॉग में आपको Past Perfect Continuous Tense Examples in Hindi के बारे में जानकारी मिल गयी होगी। ऐसे ही अन्य रोचक और महत्वपूर्ण ब्लॉग पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहिए।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*

5 comments
    1. साहिल जी, आपके प्रश्न का उत्तर है – I was playing for the past 2 hours.

    1. शिवांश जी, ऐसे ही हमारी वेबसाइट पर बने रहिए।

    1. साहिल जी, आपके प्रश्न का उत्तर है – I was playing for the past 2 hours.

    1. शिवांश जी, ऐसे ही हमारी वेबसाइट पर बने रहिए।