Past Continuous Tense Examples in Hindi: अगर आप अंग्रेज़ी सीख रहे हैं तो टेंस (Tense) को समझना बहुत ज़रूरी है। टेंस की मदद से हम यह जान सकते हैं कि कोई भी काम कब हुआ है– भूतकाल (Past), वर्तमान (Present) या भविष्य (Future) में। इन्हीं में से एक महत्वपूर्ण टेंस पास्ट कंटीन्यूअस टेंस (Past Continuous Tense) है। इस टेंस का उपयोग तब किया जाता है जब कोई कार्य भूतकाल में किसी खास समय पर जारी था। यानी वह काम उस समय हो रहा था, लेकिन अब समाप्त हो चुका है। जैसे: मैं रात को 8 बजे पढ़ाई कर रहा था या जब वह आया, तब वे लोग खाना खा रहे थे। इस लेख में हम पास्ट कंटीन्यूअस टेंस के उदाहरण (Past Continuous Tense Examples in Hindi) हिंदी में जानेंगे, ताकि आप इसे आसानी से समझ और सही तरीके से उपयोग कर सकें।
This Blog Includes:
- पास्ट कंटीन्यूअस टेंस क्या है?
- पास्ट कंटीन्यूअस टेंस के उदाहरण एवं उनका हिंदी-अंग्रेजी अनुवाद
- Past Continuous Tense Sentences in Hindi (Affirmative): पास्ट कंटीन्यूअस टेंस के सकारात्मक वाक्य
- Past Continuous Tense Sentences in Hindi (Negative): पास्ट कंटीन्यूअस टेंस के नकारात्मक वाक्य
- Past Continuous Tense Sentences in Hindi (Interrogative): पास्ट कंटीन्यूअस टेंस के प्रश्नवाचक वाक्य
- Past Continuous Tense Sentences in Hindi (Interrogative Negative): पास्ट कंटीन्यूअस टेंस के प्रश्नवाचक नकारात्मक वाक्य
पास्ट कंटीन्यूअस टेंस क्या है?
पास्ट कंटीन्यूअस टेंस के उदाहरण (Past Continuous Tense Examples in Hindi) समझने से पहले यह जानना ज़रूरी है कि यह टेंस क्या होता है। पास्ट कंटीन्यूअस टेंस वह टेंस होता है जिसका इस्तेमाल तब किया जाता है जब कोई कार्य भूतकाल में किसी विशेष समय पर चल रहा था। यह टेंस यह बताता है कि कोई कार्य उस समय हो रहा था, लेकिन अब समाप्त हो चुका है। इस टेंस के वाक्य आमतौर पर ‘रहा था’, ‘रही थी’, ‘रहे थे’ जैसे शब्दों पर खत्म होते हैं।इस टेंस में हमें ‘was’ और ‘were’ का सही तरीके से प्रयोग करना होता है, और मुख्य क्रिया (Verb) की -ing फॉर्म का इस्तेमाल किया जाता है। ‘Were’ का प्रयोग बहुवचन कर्ता (we, you, they आदि) के साथ किया जाता है जबकि ‘Was’ का प्रयोग एकवचन कर्ता (I, he, she, it आदि) के साथ होता है।
पास्ट कंटीन्यूअस टेंस के उदाहरण एवं उनका हिंदी-अंग्रेजी अनुवाद
पास्ट कंटीन्यूअस टेंस के उदाहरण (Past Continuous Tense Examples in Hindi) इस प्रकार हैं:-
- मैं पढ़ाई कर रहा था।
I was studying. - वह खाना बना रही थी।
She was cooking food. - हम टीवी देख रहे थे।
We were watching TV. - बच्चे पार्क में खेल रहे थे।
The children were playing in the park. - तुम बारिश में भीग रहे थे।
You were getting wet in the rain.
Past Continuous Tense Sentences in Hindi (Affirmative): पास्ट कंटीन्यूअस टेंस के सकारात्मक वाक्य
पास्ट कंटीन्यूअस टेंस के सकारात्मक वाक्य निम्नलिखित हैं:-
- सीता मधुर गीत गा रही थी।
Sita was singing a sweet song. - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्टेज पर भाषण दे रहे थे।
The Prime Minister Narendra Modi was giving a speech on the stage. - वह मरीजों का इलाज कर रहे थे।
They were treating the patients. - सिपाही चोर को पकड़ रहा था।
The constable was catching the thief. - लड़के नदी में स्नान कर रहे थे।
The Boys were bathing in the river. - एक लड़की टोकरियां बेच रही थी।
A girl was selling baskets. - मैं छत पर पतंग उड़ा रहा था।
I was flying kite on the roof. - वह खेत जोत रहे थे।
They were ploughing the fields. - लड़कियां अपना गृह कार्य अच्छी तरह से कर रही थी।
The girls were doing their homework well. - हम फिल्म देख रहे थे।
We were watching a movie. - वे यह काम कर रहे थे।
They were doing this work. - वह पढ़ाई कर रहा था।
He was studying. - तुम अपने पिता की आज्ञा मान रहे थे।
You were obeying your father. - मुझे स्कूल के लिए देर हो रही थी।
I was getting late for school. - वह बच्चे को मार रही थी।
She was beating the child. - हम सिनेमा हॉल में फिल्म देख रहे थे।
We were watching a movie in the cinema hall. - वह मैदान में हॉकी खेल रहे थे।
They were playing hockey in the field. - वह मुझे चिढ़ा रहा था।
He was teasing me. - राम यह बात बोल रहा था।
Ram was saying this. - मेरी माँ खाना बना रही थी।
My mother was cooking food. - मैं ताश खेल रहा था।
I was playing cards. - हम नदी में नहा रहे थे।
We were bathing in the river. - मैं अपना पाठ याद कर रहा था।
I was learning my lesson. - मोहन घर जा रहा था।
Mohan was going home. - वह सड़क पर दौड़ रहा था।
He was running on the road.
Past Continuous Tense Sentences in Hindi (Negative): पास्ट कंटीन्यूअस टेंस के नकारात्मक वाक्य
पास्ट कंटीन्यूअस टेंस के नकारात्मक वाक्य निम्नलिखित हैं:-
- मेरा दोस्त मुझे पत्र नहीं लिख रहा था।
My friend was not writing a letter to me. - राधा अपना पाठ याद नहीं कर रही थी।
Radha was not learning her lesson. - मेरा भाई नहीं खेल रहा था।
My brother was not playing. - चपरासी घंटी नहीं बजा रहा था।
The peon was not ringing the bell. - वह घर नहीं जा रहा था।
He was not going home. - ये लड़के सड़क पर नहीं खेल रहे थे।
These boys were not playing on the road. - वह स्नान नहीं कर रहे थे।
He was not taking a bath - वह पतंग नहीं उड़ा रहा था।
He was not flying a kite. - प्रधान मंत्री जी स्टेज पर भाषण नहीं दे रहे थे।
The Prime Minister was not delivering a speech on the stage. - तुम स्कूल नही जा रहे थे।
You were not going to school. - तुमने साइकिल नही खरीद रहे थे।
You were not buying a bicycle. - वह हॉकी नही खेल रहा था।
He was not playing Hockey. - वह पत्र नही लिख रहा था।
He was not writing a letter. - हम नदी में नहीं नहा रहे थे।
We were not bathing in the river. - बच्चे होमवर्क नहीं कर रहे थे।
The children were not doing their homework. - मैं किताब नहीं पढ़ रहा था।
I was not reading a book. - तुम अपनी माँ की बात नहीं मान रहे थे।
You were not obeying your mother. - वह मुझे परेशान नहीं कर रहा था।
He was not bothering me. - हम खाना नहीं बना रहे थे।
We were not cooking food. - लड़कियाँ गाना नहीं गा रही थीं।
The girls were not singing a song. - राम स्कूल नहीं जा रहा था।
Ram was not going to school. - मैं साइकिल नहीं चला रहा था।
I was not riding a bicycle. - वे बाज़ार नहीं जा रहे थे।
They were not going to the market. - टीचर छात्रों को नहीं पढ़ा रहे थे।
The teacher was not teaching the students. - सिपाही चोर को नहीं पकड़ रहा था।
The constable was not catching the thief.
Past Continuous Tense Sentences in Hindi (Interrogative): पास्ट कंटीन्यूअस टेंस के प्रश्नवाचक वाक्य
पास्ट कंटीन्यूअस टेंस के प्रश्नवाचक वाक्य निम्नलिखित हैं:-
- क्या गाँव में ठंडी हवा चल रही थी?
Was the cold wind blowing in the village? - क्या विद्यार्थी कक्षा में शोर मचा रहे थे?
Were the students making noise in the class? - तुम किसको पढ़ा रहे थे?
Whom were you teaching?? - क्या तुम दिल्ली जा रहे थे?
Were you going to Delhi? - क्या मुकेश गीत गा रहा था?
Was Mukesh singing a song? - क्या पंछी आकाश में उड़ रहे थे ?
Were the birds flying in the sky ? - क्या बादल हवा में तैर रहे थे?
Were the clouds floating in the air? - क्या लड़के मैदान में क्रिकेट खेल रहे थे?
Were the boys playing in the field? - क्या राहुल अपनी मम्मी से फोन पर बात कर रहा था?
Was Rahul talking to his mother over the phone? - क्या सूनार अँगूठी बना रहा था?
Was the goldsmith making a ring? - क्या बढ़ई सुन्दर मेज़ बना रहा था?
Was the carpenter making a beautiful table? - तुम कहाँ रह रहे थे?
Where were you living? - तुमने अपना गृह कार्य कैसे निपटा रहे थे?
How were you doing your homework? - तुमने कौनसी फिल्म देख रहे थे?
Which film were you watching? - बन्दर पेड़ पर क्यों चढ़ रहे थे?
Why were the monkeys climbing on the tree? - तुम क्या चाह रहे थे ?
What did you want? - तुम सुबह किसको पढ़ा रहे थे?
Whom were you teaching in the morning ? - वह उसे इस तरह क्यों देख रहा था?
Why was he looking at him this way? - वह लड़का क्या कर रहा था?
What was this boy doing? - क्या वह किताब पढ़ रही थी?
Was she reading a book? - क्या वे बाज़ार जा रहे थे?
Were they going to the market? - क्या शिक्षक छात्रों को डांट रहे थे?
Were the teachers scolding the students? - क्या वह अपने पिता से बात कर रहा था?
Was he talking to his father? - क्या तुम दौड़ रहे थे?
Were you running? - क्या उसकी माँ खाना पका रही थी?
Was his mother cooking food?
Past Continuous Tense Sentences in Hindi (Interrogative Negative): पास्ट कंटीन्यूअस टेंस के प्रश्नवाचक नकारात्मक वाक्य
पास्ट कंटीन्यूअस टेंस के प्रश्नवाचक नकारात्मक वाक्य निम्नलिखित हैं:-
- तुम अपने दाँत साफ क्यों नहीं कर रहे थे?
Why were you not cleaning your teeth ? - वे हमारे साथ क्यों नहीं बोल रहे थे?
Why were they not talking to us? - तुम स्कूल क्यों नही जा रहे थे?
Why were you not going to school ? - वह यहां क्यों नहीं आ रहे थे?
Why was she not coming here? - हम हॉकी क्यों नहीं खेल रहे थे?
Why were we not playing hockey? - फुटबॉल कौन नहीं खेल रहा था?
Who was not playing football? - विद्यार्थी अपने गुरू का सम्मान क्यों नहीं कर रहे थे?
Why were the students not respecting their teachers? - आसमान में सितारे क्यों नहीं चमक रहे थे?
Why were the stars not shining in the sky ? - वह अँग्रेज़ी क्यों नहीं पढ़ा रहा था।
Why was he not teaching English? - तुम किसको नहीं पढ़ा रहे थे?
Whom were you not teaching? - वह यहाँ क्यों नहीं आ रहा था?
Why was he not coming here? - तुम अपना होमवर्क क्यों नहीं कर रहे थे?
Why were you not doing your homework? - बच्चे स्कूल में ध्यान क्यों नहीं दे रहे थे?
Why were the children not paying attention in school? - माली बगीचे में पौधे क्यों नहीं लगा रहा था?
Why was the gardener not planting trees in the garden? - लड़कियाँ गीत क्यों नहीं गा रही थीं?
Why were the girls not singing a song? - राम अपने पिताजी की बात क्यों नहीं मान रहा था?
Why was Ram not obeying his father? - तुम उसका उत्तर क्यों नहीं दे रहे थे?
Why were you not answering him? - पक्षी पेड़ पर क्यों नहीं बैठ रहे थे?
Why were the birds not sitting on the tree? - शिक्षक छात्रों को सवाल क्यों नहीं पूछ रहे थे?
Why was the teacher not asking questions to the students? - तुम मुझसे बात क्यों नहीं कर रहे थे?
Why were you not talking to me? - हम सुबह व्यायाम क्यों नहीं कर रहे थे?
Why were we not exercising in the morning? - सोनू मुझे देखकर मुस्कुरा क्यों नहीं रहा था?
Why was Sonu not smiling at me? - बच्चे पार्क में क्यों नहीं खेल रहे थे?
Why were the children not playing in the park? - वह गाड़ी क्यों नहीं चला रहा था?
Why was he not driving the car? - तुम समय पर क्यों नहीं आ रहे थे?
Why were you not coming on time?
संबंधित आर्टिकल
- 100 Sentences of Simple Present Tense in Hindi: परिभाषा उदाहरण के साथ
- Past Perfect Continuous tense in Hindi: परिभाषा, नियम, उदाहरण
- 50+ Present Indefinite Tense Examples in Hindi जो करेंगे आपकी इंग्लिश सिखने में मदद
- Past Continuous Tense in Hindi: परिभाषा, नियम, उदाहरण
- Past Indefinite Tense in Hindi: परिभाषा, नियम, उदाहरण
- Present Perfect Continuous Tense in Hindi: परिभाषा, नियम, उदाहरण, एक्सरसाइज
- Present Indefinite Tense in Hindi: परिभाषा, नियम, उदाहरण, एक्सरसाइज
- Present Continuous Tense in Hindi: परिभाषा, नियम, उदाहरण, एक्सरसाइज
आशा है कि आपको इस ब्लॉग में पास्ट कंटीन्यूअस टेंस के उदाहरण (Past Continuous Tense Examples in Hindi) की संपूर्ण जानकारी मिल गई होगी। ऐसे ही इंग्लिश व्याकरण, हिंदी व्याकरण और सामान्य ज्ञान से संबंधित अन्य ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।