पांचों उंगलियां घी में मुहावरे का अर्थ (Pancho Ungli Ghee Mein Muhavare Ka Arth) होता है। जब किसी व्यक्ति को हर तरफ से लाभ होने लगता है, तो उसके लिए हम पांचों उंगलियां घी में मुहावरे का प्रयोग किया जाता है। इस ब्लॉग के माध्यम से आप पांचों उंगलियां घी में मुहावरे का वाक्यों में प्रयोग और इसकी व्याख्या के बारे में जानेगें।
मुहावरे किसे कहते हैं?
मुहावरे और उनके अर्थ – किसी विशेष शब्द के अर्थ को आम जन की भाषा में समझाने के लिए जिस वाक्यांश का प्रयोग किया जाता है उसे मुहावरा कहते हैं। इसमें वाक्यांश का सीधा सीधा अर्थ न लेकर बात को घुमा फिराकर कहा जाता है। इसमें भाषा को थोड़ा मजाकिया, प्रभावशाली और संक्षिप्त रूप में कहा जाता है।
पांचों उंगलियां घी में मुहावरे का अर्थ क्या है?
पांचों उंगलियां घी में मुहावरे का अर्थ (Pancho Ungli Ghee Mein Muhavare Ka Arth) होता है- हर तरफ से लाभ होना आदि।
पांचों उंगलियां घी में व्याख्या
इस मुहावरे में “पांचों उंगलियां घी में मुहावरे का अर्थ” अनुराग की विदेश में जॉब लगने के बाद उसकी पांचों उंगलियां घी में थी।
पांचों उंगलियां घी में मुहावरे का वाक्य प्रयोग
पांचों उंगलियां घी में मुहावरे का वाक्य में प्रयोग निम्नलिखित है;
- गौरी का बंद बिजनेस चलने के बाद उसकी पांचों उंगलियां घी में हैं।
- उपेंद्र ने जब ज़िन्दगी का पहला केस जीता तो उसकी पांचों उंगलियां घी में थी।
- शानवी ने कभी नहीं सोचा था की वह UPSC परीक्षा में पास हो जाएंगी, लेकिन जब उसने रिजल्ट देखा तो उसकी पांचों उंगलियां घी में थी।
- 50 लाख का पैकेज मिलने से बाद ईशान की पांचों उंगलियां घी में थी।
संबंधित आर्टिकल
आशा है कि पांचों उंगलियां घी में मुहावरे का अर्थ (Pancho Ungli Ghee Mein Muhavare Ka Arth) आपको समझ आया होगा। हिंदी मुहावरे के अन्य ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बनें रहें।