पारा उतरना मुहावरे का अर्थ (Paara Utarna Muhavare Ka Arth) होता है, क्रोध कम होना। जब किसी व्यक्ति का गुस्सा कम हो जाता है, तो उस स्थिति के संदर्भ में इस मुहावरे का प्रयोग किया जाता है। इस ब्लॉग के माध्यम से आप पारा उतरना मुहावरे का अर्थ, इसका वाक्यों में प्रयोग और इसकी व्याख्या के बारे में जानेगें।
मुहावरे किसे कहते हैं?
मुहावरे और उनके अर्थ – किसी विशेष शब्द के अर्थ को आम जन की भाषा में समझाने के लिए जिस वाक्यांश का प्रयोग किया जाता है, उसे मुहावरा कहते हैं। इसमें वाक्यांश का सीधा सीधा अर्थ न लेकर बात को घुमा फिराकर कहा जाता है। इसमें भाषा को थोड़ा मजाकिया, प्रभावशाली और संक्षिप्त रूप में कहा जाता है।
यह भी पढ़ें : सिर ऊँचा करना मुहावरे का अर्थ
पारा उतरना मुहावरे का अर्थ क्या है?
पारा उतरना मुहावरे का अर्थ (Paara Utarna Muhavare Ka Arth) होता है- क्रोध कम होना। आसान शब्दों में समझें तो इस मुहावरे का प्रयोग उस स्थिति का वर्णन करने के लिए किया जाता है, जिसमें कोई व्यक्ति अपने क्रोध पर नियंत्रण कर लेता है और उसका क्रोध कम हो जाता है।
पारा उतरना पर व्याख्या
“पारा उतरना” हिंदी भाषा का एक बेहद लोकप्रिय मुहावरा है जिसका अर्थ होता है- क्रोध कम होना। इस मुहावरे के माध्यम से ऐसी स्थिति को परिभाषित करना आसान हो जाता है, जहाँ कोई व्यक्ति के मन में क्रोध जैसी भावना का कोई स्थान नहीं रहता।
यह भी पढ़ें : अपने हाथ में अपना भाग्य होना मुहावरे का अर्थ
पारा उतरना मुहावरे का वाक्य प्रयोग
पारा उतरना मुहावरे का वाक्य में प्रयोग निम्नलिखित है;
- देवांग ने जैसे ही स्तुति से अपने किए दुर्व्यवहार पर क्षमा मांगी, वैसे ही उसका पारा उतर गया।
- थोड़ी देर एकांत में शांत बैठे रहने से विशाखा का सारा पारा उतर गया।
- हद से ज्यादा गर्मी होने से रितिका का पारा चढ़ गया था, थोड़ा ठंडा पानी पीते ही उसका पारा उतर गया।
- सिमरन से झगड़ने के बाद वैभव का पारा उतर गया।
- पारा उतरने के बाद ही आशीष किसी से भी बात करने को राजी हुआ।
संबंधित आर्टिकल
आशा है कि आपको पारा उतरना मुहावरे का अर्थ (Paara Utarna Muhavare Ka Arth) आपको समझ आया होगा। हिंदी मुहावरे के अन्य ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बनें रहें।