एनएसडीसी कोर्स क्या होते हैं और जानिए कोर्स लिस्ट

2 minute read
एनएसडीसी कोर्स लिस्ट

वर्ष 2008 में वित्त मंत्रालय द्वारा NSDC कोर्स शुरू किया गया था, यह सार्वजनिक और निजी भागीदारी पर काम करता है और कंपनी अधिनियम 1956 का पालन करता है। इस संगठन का मुख्य उद्देश्य देश के युवाओं में कौशल को बढ़ाना हैं। इसी से संबंधित जानकारी के लिए एनएसडीसी कोर्स लिस्ट के इस ब्लॉग को अंत तक अवश्य पढ़ें।

एनएसडीसी कोर्स लिस्ट का यह ब्लॉग आपको NSDC के बारे में सम्पूर्ण जानकारी देगा, दरअसल NSDC एक प्रकार का एक गैर-लाभकारी संगठन है जिसका कार्य भारत में एक कुशल और पेशेवर कार्यबल की व्यवस्था को खड़ा करना है।

कोर्स NSDC course
NSDC की फुलफॉर्म National Skill Development Corporation
NSDC कोर्स की लिस्टऔद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (ITI), NSDC शुल्क आधारित पाठ्यक्रम, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (PMKVY), NAPS – अप्रेंटिसशिप प्रशिक्षणप्रधानमंत्री कौशल केंद्र (PMKK), तकनीकी प्रशिक्षु प्रशिक्षण कार्यक्रम (TITP), दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीम कौशल्य योजना (DDU-GKY), जन शिक्षा संस्थान
NSDC की ऑफिसियल वेबसाइटhttps://nsdcindia.org/
सेक्टर स्किल कॉउंसिल 36 
ट्रेनिंग पार्टनर्स 538 

NSDC कोर्स क्या होते हैं?

एनएसडीसी कोर्स लिस्ट के इस ब्लॉग के अनुसार NSDC एक गैर-लाभकारी सार्वजनिक लिमिटेड कंपनी है जो कि कंपनी अधिनियम, 1956 की धारा 25 (कंपनी एक्ट, 2013 की धारा 8 के अनुसार) के तहत 31 जुलाई, 2008 को अस्तित्व में आई। NSDC की स्थापना वित्त मंत्रालय द्वारा पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP) मॉडल के रूप में की गई थी। भारत सरकार के पास NSDC की शेयर पूंजी का 49% हिस्सा कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय (MSDE) के माध्यम से है, जबकि निजी क्षेत्र के पास शेष 51% शेयर पूंजी है।

क्यों करें NSDC कोर्स?

NSDC कोर्स आप में स्किल डेवलपमेंट का काम करता है, आज के दौर में रोजगार के साथ आपके पास स्किल्स और अनुभव का होना बेहद जरूरी है इसके ही तहत NSDC कोर्स चलाए जाते हैं। निम्नलिखित बिंदुओं के माध्यम से आप इस बारें में गहराई से जान सकते है जो कि आपको एनएसडीसी कोर्स लिस्ट के इस ब्लॉग के द्वारा प्राप्त होंगे-

  • इसका उद्देश्य बड़े, गुणवत्तापूर्ण और लाभकारी व्यावसायिक संस्थानों के निर्माण को उत्प्रेरित करके कौशल विकास को बढ़ावा देना है तांकि युवाओं में कौशल का संचार हो।
  • NSDC कोर्स करने के बाद यह आपको स्केलेबल और लाभदायक व्यावसायिक प्रशिक्षण पहलों के निर्माण के लिए धन भी उपलब्ध कराता है तांकि आप अपना व्यवसाय आसानी से कर पाएं।
  • इसका मैंडेट सपोर्ट सिस्टम को इतना सक्षम करना है कि जिससे यह संगठन QA, इन्फॉर्मेशन सिस्टम्स पर ध्यान केंद्रित करता है।
  • NSDC प्रशिक्षक अकादमियों को सीधे या साझेदारी के माध्यम से प्रशिक्षित करता है।
  • NSDC कोर्स स्किल ट्रेनिंग प्रदान करने वाले उद्यमों, कंपनियों और संगठनों को वित्त पोषण प्रदान करके कौशल विकास में एक प्रेरणा के रूप में कार्य करता है।
  • NSDC कोर्स निजी क्षेत्र की पहलों को बढ़ाने, समर्थन और समन्वय करने के लिए उपयुक्त मॉडल भी विकसित करता है तांकि युवाओं के लिए रोजगार की अपार संभावनाएं जुटाई जा सकें।

NSDC कोर्स करने के लिए स्किल्स कौन सी हैं?

एनएसडीसी कोर्स लिस्ट के माध्यम से नीचे दिए गए बिंदुओं से आपको इस बात की जानकारी मिलेगी कि NSDC course करने के लिए कौन सी स्किल्स होनी चाहिए-

  • आपके पास सीखने की दृण इच्छा होनी चाहिए। 
  • अपने चुने गए कोर्स के लिए आपका पूरा समर्पण होना चाहिए।
  • सकारात्मक सोच आपका परिचय होना चाहिए।
  • आप एक जिज्ञासु व्यक्तित्व वाले होने चाहिए।
  • समय के पाबंद और आपके भीतर एक अच्छा छात्र सदैव होना चाहिए साथ ही आपको अपने चुने कोर्स की थोड़ी बहुत समझ होनी चाहिए।

NSDC कोर्सेज की लिस्ट जानिए

एनएसडीसी कोर्स लिस्ट निम्नलिखित हैं, जो कि आपको आपके पसंदीदा कोर्स को चुनने में आपकी सहायता करेगा;

  • Training Workshops Sponsored by ISRO
  • AIIMS New Delhi Workshop Series
  • Graphic Designing Courses
  • Photo/Video Editing Courses
  • Digital Marketing Courses
  • Public Speaking Courses
  • Academic and Business Writing Courses
  • NAFARI Training Programs
  • Creative Arts and Designs Programs
  • Business and Management Programs

NSDC कौशल विकास प्रोग्राम 

  • NSDC Fee-based courses 
  • Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana (PMKVY) 
  • NAPS – Apprenticeship Training 
  • Pradhan Mantri Kaushal Kendra (PMKK) 
  • Technical Intern Training Program (TITP)
  • IndiaSkills and WorldSkills Competition
  • Online Skilling

NSDC कोर्स के लिए फीस कितनी रहती है?

एनएसडीसी कोर्स लिस्ट के अनुसार NSDC में कराये जाने वाले कुछ कोर्सेज़ की फीस निम्नलिखित है;

कोर्स का नाम कोर्स की फीस (INR/टोटल)
DATA SCIENCE22,000
GRAPHICS & ANIMATION20,000 
MACHINE LEARNING18,000 
ARTIFICIAL INTELLIGENCE18,000
BLOCK CHAIN17,000 
WEB DESIGNING10,000

नोट : उपरोक्त कोर्स फीस का स्त्रोत REACH है, हालाँकि कुछ कोर्सेस निशुल्क भी होते हैं जैसे कि प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत आने वाले सभी कोर्सेज आदि।

NSDC कोर्स के लिए फ्री कोर्सेज की लिस्ट

NSDC कोर्स के लिए निम्नलिखित फ्री कोर्सेज के लिए आवेदन कर सकते हैं जिसमें कुछ ऑनलाइन कोर्सेस भी है;

  • Pradhan Mantri Arogya Mitra
  • Self Employed Tailor
  • Fabric Painting
  • Assistant Beauty Therapist
  • Web Design & Development
  • Welding Assistant (TIG)
  • Field Technician Computing and Peripherals
  • Auto Service Technician
  • Basic Mobile Repairing
  • Assistance Electrician

NSDC द्वारा प्रदान कराएं जाने वाले ऑनलाइन कोर्सेस

  • Domestic Data Entry Operator- Hindi
  • Domestic Data Entry Operator- English
  • Pradhan Mantri Arogya Mitra
  • Computer Hardware Repairing
  • Basic Electrical Training
  • Computer Basics

NSDC कोर्स को प्रदान करने वाले ट्रेनिंग सेंटर

NSDC कोर्स एक ऐसा ऐसा कोर्स है जो आपमें कौशल का विकास करता है इसकी ट्रैनिंग के लिए भारत सरकार और NSDC की ओर से देश भर के हर राज्य में आयोजित करता है जिसके लिए आप NSDC की ऑफिसियल वेबसाइट https://nsdcindia.org/ पर जाकर अपने राज्य के ट्रेनिंग सेंटर को आसानी से देख सकते हैं। 

NSDC कोर्स करने के लिए योग्यता क्या चाहिए?

NSDC कोर्स करने के लिए आपके चुने कोर्स से संबंधित आयु सीमा के अंदर आपकी आयु होनी चाहिए, साथ ही आपने 10वीं और 12वीं में न्यूनतम 50% अंक होने चाहिए। विभिन्न प्रकार के कोर्स में भिन्न-भिन्न योग्यताएं होती पर यह कुछ योग्यताएं ऐसी है जिनमें आपका फिट बैठना अनिवार्य है, और अधिक जानकारी के लिए आप NSDC की ऑफिसियल वेबसाइट https://nsdcindia.org/ पर जाकर कोर्स के अनुसार जानकारी ले सकते हैं।

NSDC कोर्स करने के लिए आवेदन प्रक्रिया

NSDC कोर्स करने के लिए आपको निम्नलिखित आवेदन प्रक्रिया को फॉलो करना पड़ता है;

  • सबसे पहले आप NSDC की ऑफिसियल वेबसाइट https://nsdcindia.org/ पर जाएँ।
  • फिर अपने पसंदीदा कोर्स को चुने।
  • स्कीम और इनिशिएटिव पर जाकर अपने कोर्स को चुनने का कार्य करें।
  • अपने कोर्स के लिए ऑनलाइन अपनी जानकारी सबमिट करके कोर्स के लिए अप्लाई करें।
  • ऑफलाइन आवेदन के लिए आपको संबंधित ट्रेनिंग पार्टनर से भी संपर्क कर सकते है जैसे कि प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना आदि के सेंटर पर भी जा सकते है।

NSDC कोर्स करने के लिए आवश्यक दस्तावेज़

NSDC कोर्स करने के लिए आपको नीचे दिए आवश्यक दस्तावेज़ की आवश्यकता होगी;

  • आपका आधार और आपका स्थाई (अगर माँगा हो तो)
  • आपकी फोटो और बैंक की पासबुक की फोटोकॉपी
  • दसवीं कक्षा की मार्कशीट
  • बारहवीं कक्षा की मार्कशीट आदि।

नोट: उपरोक्त दस्तावेज मुख्य दस्तावेज है बाकि आपके कोर्स पर भी निर्भर करता है।

NSDC कोर्स करने के लिए बेस्ट बुक्स

NSDC कोर्स करने के लिए निम्नलिखित बुक्स की सहायता ले सकते हैं; एनएसडीसी कोर्स लिस्ट के माध्यम से आप बुक्स को देख सकते है;

किताब का नाम लेखक का नामलिंक
NSDC Skill Based Participant Handbook Self Employed TailorRachna Sagarयहाँ से देखें
Self Employed TailorAISECT Content Groupयहाँ से देखें
Food & Beverage Service Tranee HindiAISECT Content Groupयहाँ से देखें 
NSDC Skill Based Participant Handbook Solar Panel Installation Technician (H)Rachna Sagarयहाँ से देखें 

NSDC कोर्स करने के बाद करियर स्कोप

एनएसडीसी कोर्स लिस्ट के माध्यम से NSDC कोर्स करने के बाद आप नीचे दिए बिंदुओं से करियर स्कोप के बारें में जान सकते हैं;

  • आत्मनिर्भर भारत मुहीम से जुड़कर अपने कौशल के बल पर स्वरोजगार कर सकते हैं। 
  • अपने कोर्स को करने के बाद इसी में शिक्षक की भूमिका भी निभा सकते हैं।
  • किसी भी सरकारी और गैरसरकारी कंपनियों में रोजगार के लिए योग्य साबित हो सकते हैं।
  • मार्किट एनालिटिक से लेकर आईटी क्षेत्र में भी अपनी किश्मत आजमा सकते हैं।
  • अपने कौशल और अनुभव के बल पर विदेशी और स्वदेशी मल्टीनेशनल कंपनी में रोजगार पा सकते हैं आदि। 

NSDC कोर्स करने के बाद जॉब्स प्रोफाइल एंड सैलरी

NSDC course करने के बाद जॉब्स प्रोफाइल्स एंड सैलरी के बारें में जानने के लिए एनएसडीसी कोर्स लिस्ट का यह ब्लॉग आपकी सहायता करेगा। NSDC course के 2022 तक की सैलरी के आँकड़ों को देखा जाये तो आप ₹1.5 लाख से शुरू होकर लगभग ₹45.4 लाख तक की सैलरी पा सकते हैं, हालाँकि कुछ जॉब्स एंड सैलरी निम्नलिखित हैं;

पोस्ट का नाम औसतन सलाना सैलरी (INR)
कस्टमर सपोर्ट एक्सक्यूटिव (नॉन वॉइस एंड वॉइस)2-3 लाख
कॉपीराइटर 4-7 लाख
फेकल्टी मेकअप 1.2-4.5 लाख
फेकल्टी स्किन/बॉडी 2-4 लाख
पॉवरपॉइंट स्पेशलिस्ट 3.6-4.8  लाख

नोट : उपरोक्त सैलरी और जॉब प्रोफाइल पिछली सैलरी स्लिप्स के आधार पर और अनुमानित हैं क्योंकि सैलरी आपके अनुभव, कौशल और कंपनी की पॉलिसी पर निर्धारित होती है।

FAQs

NSDC कोर्स करने के बाद औसतन सालाना सैलरी कितनी होती है?

NSDC कोर्स करने के बाद औसतन सालाना सैलरी जो कि एक शिक्षक के लिए लगभग ₹1.5 लाख से शुरू होकर एक सीनियर हेड तक की पोस्ट के लिए लगभग ₹45.4 लाख तक होती हैं। बाकी सैलरी आपके अनुभव और कौशल पर निर्भर करती है। 

क्या NSDC कोर्स करने के बाद NSDC सर्टिफिकेट सरकारी नौकरियों के लिए मान्य होता है?

हाँ, NSDC कोर्स करने के बाद NSDC सर्टिफिकेट सरकारी नौकरियों के लिए मान्य होता है।

उच्च कौशल आय क्या है?

वह कौशल जो उपकरणों या उनकी विशेषताओं को ध्यान में रखकर आपको और अधिक कुशल बनाते हैं, उच्च कौशल आय कहलाते हैं और यह आपको एक अच्छी सैलरी के साथ जॉब ढूंढने और जॉब चेंज करने में भी सहायक भूमिका निभाते हैं।

NSDC कोर्स से जुड़ी सम्पूर्ण जानकारी कहाँ से पाई जा सकती हैं?

NSDC कोर्स से जुड़ी सम्पूर्ण जानकारी NSDC की आधिकारिक वेबसाइट https://nsdcindia.org/ से पाई जा सकती है।

Source – Er Karan Arora

आशा हैंं कि आपको एनएसडीसी कोर्स लिस्ट पर आधारित यह ब्लॉग जानकारी से भरपूर लगा होगा। इसी प्रकार के जानकारी से भरपूर अन्य ब्लॉग्स पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट Leverage Edu से जुड़े रहिये और अधिक जानकारी के लिए आप नीचे दी गयी वीडियो को भी देख सकते हैं।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*