मुंबई यूनिवर्सिटी PG एडमीशन 2024 के लिए शुरू हुई एप्लीकेशन प्रोसेस, यहाँ देखें पूरी डिटेल्स

1 minute read
Mumbai University PG admissions 2024

यूनिवर्सिटी ऑफ मुंबई ने सभी नॉन-ऑटोनॉमस, ऑटोनॉमस एफिलिएटेड कॉलेजों और यूनिवर्सिटी डिपार्टमेंट्स, ऑटोनॉमस एंड PG डिपार्टमेंट्स के लिए अपनी PG एडमीशन प्रोसेस को शुरू कर दिया है। एडमीशन प्रोसेस 22 मई 2024 से आधिकारिक वेबसाइट muadmission.samarth.edu.in पर शुरू हो चुके हैं।

Mumbai University PG admissions 2024 के लिए ऑनलाइन प्रोसेस 22 मई 2024 से शुरू हो कर 15 जून 2024 की शाम 6 बजे तक जारी रहेंगे, जिसके बाद एडमीशन प्रोसेस को बंद कर दिया जाएगा। आर्ट, साइंस, कॉमर्स और मैनेजमेंट स्टडीज में एडमीशन पाने के इच्छुक उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे समय सीमा से पहले एप्लीकेशन फॉर्म भरें।

यह भी पढ़ें : परीक्षा देने से पहले जानें ये जरूरी गाइडलाइंस नहीं तो हो सकती है परेशानी

एडमीशन प्रोसेस से जुड़ी इम्पोर्टेंट डेट्स

Mumbai University PG admissions 2024 से जुड़ी इम्पोर्टेंट डेट्स नीचे दी गई हैं;

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन22 मई 2024 से 15 जून 2024 तक
डिपार्टमेंट द्वारा डाक्यूमेंट्स के ऑनलाइन वेरिफिकेशन की तिथि20 जून 2024 को शाम 6 बजे तक
अंतिम मेरिट लिस्ट जारी होगी21 जून 2024 को शाम 6 बजे तक
छात्रों की शिकायत25 जून 2024 को दोपहर 1 बजे तक
पहली मेरिट लिस्ट26 जून 2024 को शाम 6 बजे तक
पहली मेरिट सूची के लिए ऑनलाइन भुगतान27 जून 2024 से 1 जुलाई 2024 को शाम 5 बजे तक
दूसरी मेरिट लिस्ट2 जुलाई 2024 को शाम 6 बजे तक
दूसरी मेरिट सूची के लिए ऑनलाइन भुगतान3 जुलाई 2024 से 5 जुलाई 2024 शाम 5 बजे तक
कमेंसमेंट ऑफ लेक्चर्स1 जुलाई 2024

एडमीशन के लिए आवश्यक दस्तावेज

Mumbai University PG admissions 2024 के लिए उम्मीदवार के पास निम्नलिखित आवश्यक दस्तावेज होने चाहिए।

  • यूनिवर्सिटी की अधिकारिक वेबसाइट पर जमा किए गए विधिवत भरे गए ऑनलाइन प्री एनरोलमेंट फॉर्म का प्रिंट-आउट।
  • विधिवत भरा हुआ एडमीशन फॉर्म और इन्फ्रोमेशन फॉर्म।
  • तीन अटेस्ड फोटो कॉपीज़ के साथ ओरिजिनल HSC मार्कशीट।
  • HSC मार्कशीट और पासिंग सर्टिफिकेट की एक अटेस्ड फोटोकॉपी।
  • विधिवत भरा हुआ प्रोविशनल एलिजिबिलिटी फॉर्म (मुंबई/अन्य राज्य के अलावा अन्य डिविशनल बोर्ड से संबंधित लर्नर्स के लिए)
  • माइग्रेशन सर्टिफिकेट (मुंबई/अन्य राज्य के अलावा अन्य डिविशनल बोर्ड से संबंधित लर्नर्स के लिए)
  • लर्नर की दो पासपोर्ट साइज की लेटेस्ट कलर फोटोग्राफ्स।

एनआरआई उम्मीदवारों के लिए उपरोक्त दस्तावेजों की सूची के अलावा पासपोर्ट और वीजा की एक कॉपी, दूतावास से पत्र और ICCR से एक पत्र की भी आवश्यकता है।

यह भी पढ़ें : Today’s Current Affairs in Hindi | 22 मई 2024 (हिंदी करंट अफेयर्स)

जबकि अधिकांश कॉलेज HSC अंकों के आधार पर छात्रों को प्रवेश देते हैं, कुछ लोकप्रिय कॉलेज अपनी स्वयं की प्रवेश परीक्षा भी आयोजित करते हैं।

इसी और अन्य प्रकार की Leverage Edu न्यूज़ अपडेट्स के साथ बने रहिए।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*