मुंह तोड़ जवाब देना मुहावरे का अर्थ और इसका वाक्य में प्रयोग

1 minute read
Muh Tod Jawab Dena Muhavare Ka Arth

मुंह तोड़ जवाब देना मुहावरे का अर्थ (Muh Tod Jawab Dena Muhavare Ka Arth) होता है, जब कोई व्यक्ति किसी बात पर साफ जवाब दे दे या चुप करा देने वाला जवाब दे। तो उसके लिए हम मुंह तोड़ जवाब देना मुहावरे का प्रयोग किया जाता है। इस ब्लॉग के माध्यम से आप मुंह तोड़ जवाब देना मुहावरे का वाक्यों में प्रयोग और इसकी व्याख्या के बारे में जानेगें।

मुहावरे किसे कहते हैं?

मुहावरे और उनके अर्थ – किसी विशेष शब्द के अर्थ को आम जन की भाषा में समझाने के लिए जिस वाक्यांश का प्रयोग किया जाता है उसे मुहावरा कहते हैं। इसमें वाक्यांश का सीधा सीधा अर्थ न लेकर बात को घुमा फिराकर कहा जाता है। इसमें भाषा को थोड़ा मजाकिया, प्रभावशाली और संक्षिप्त रूप में कहा जाता है।

मुंह तोड़ जवाब देना मुहावरे का अर्थ क्या है?

मुंह तोड़ जवाब देना मुहावरे का अर्थ (Muh Tod Jawab Dena Muhavare Ka Arth) होता है-  कड़ा उत्तर देना आदि। 

मुंह तोड़ जवाब देना पर व्याख्या

इस मुहावरे में “मुंह तोड़ जवाब देना मुहावरे का अर्थ” शिवम के मुंह तोड़ जवाब से शुभम की बोलती बंद हो गई।

मुंह तोड़ जवाब देना मुहावरे का वाक्य प्रयोग

मुंह तोड़ जवाब देना मुहावरे का वाक्य में प्रयोग निम्नलिखित है;

  • भारतीय सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक कर पाकिस्तान को मुंह तोड़ जवाब  दिया था।
  • एमएस धोनी ने वनडे में दोहरा शतक जड़कर आलोचकों को करारा जवाब दिया है।
  • दीपक ने सरकारी में सफलता हासिल कर उसका मजाक उड़ाने वालों को मुंह तोड़ जवाब दिया।
  • वर्ल्ड कप मैच में भारतीय टीम ने सामने वाली टीम को मुंह तोड़ जवाब दिया।

संबंधित आर्टिकल

हाथ लगना मुहावरे का अर्थदाँतों पसीना आना मुहावरे का अर्थ
अक्ल पर पत्थर पड़ना मुहावरे का अर्थआपे से बाहर होना मुहावरे का अर्थ
काठ का उल्लू होना मुहावरे का अर्थपसीना पसीना होना मुहावरे का अर्थ
घाट घाट का पानी पीना मुहावरे का अर्थमुँह लाल होना मुहावरे का अर्थ

आशा है कि मुंह तोड़ जवाब देना मुहावरे का अर्थ (Muh Tod Jawab Dena Muhavare Ka Arth) आपको समझ आया होगा। हिंदी मुहावरे के अन्य ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बनें रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*