मुँह चुराना मुहावरे का अर्थ (Muh Churana Muhavare Ka Arth) होता है। जब कोई व्यक्ति किसी कार्य की वजह से किसी और व्यक्ति के सामने से आने से बचता है, तो उसके लिए हम मुँह चुराना मुहावरे का प्रयोग किया जाता है। इस ब्लॉग के माध्यम से आप मुँह चुराना होना मुहावरे का वाक्यों में प्रयोग और इसकी व्याख्या के बारे में जानेगें।
मुहावरे किसे कहते हैं?
मुहावरे और उनके अर्थ – किसी विशेष शब्द के अर्थ को आम जन की भाषा में समझाने के लिए जिस वाक्यांश का प्रयोग किया जाता है उसे मुहावरा कहते हैं। इसमें वाक्यांश का सीधा सीधा अर्थ न लेकर बात को घुमा फिराकर कहा जाता है। इसमें भाषा को थोड़ा मजाकिया, प्रभावशाली और संक्षिप्त रूप में कहा जाता है।
मुँह चुराना मुहावरे का अर्थ क्या है?
मुँह चुराना मुहावरे का अर्थ (Muh Churana Muhavare Ka Arth) होता है- सम्मुख न आना, आनाकानी करना, पीछे हटना आदि।
मुँह चुराना मुहावरे का वाक्य प्रयोग
मुँह चुराना मुहावरे का वाक्य में प्रयोग निम्नलिखित है;
- मानस ने जब से अपने दोस्त से पैसा लिया है, वो उससे मुंह चुराता घूम रहा है।
- जब से अमन ने अपने पिता जी के सामने गाली दी है, तब से वो अपना मुंह चुरा रहा है।
- परीक्षा में कम नंबर आने की वजह से रोहन सबसे मुंह चुरा रहा था, तब उसके पिता ने उसे समझाया कि नंबरों से कुछ नहीं होता बस तुम अपने ज्ञान पर ध्यान दो।
संबंधित आर्टिकल
आशा है कि मुँह चुराना मुहावरे का अर्थ (Muh Churana Muhavare Ka Arth) आपको समझ आया होगा। हिंदी मुहावरे के अन्य ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।