Kumbh Mela in Hindi 2025: प्रयागराज में 13 जनवरी से शुरू हो रहा महाकुंभ, जानें कुंभ मेला से जुड़ीं ये महत्वपूर्ण बातें

1 minute read
Kumbh Mela in Hindi 2025 (1)

Kumbh in Hindi 2025: इस वर्ष यानि 2025 में प्रयागराज में होने वाला कुंभ मेला दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक समागमों में से एक है। कुंभ मेला हर 12 साल में चार स्थानों पर आयोजित किया जाता है जिनमें इलाहाबाद (प्रयागराज), हरिद्वार, उज्जैन और नासिक स्थान शामिल हैं। वर्ष 2025 में 13 जनवरी से महाकुंभ मेले की शुरुआत होगी जो 26 फरवरी 2025 तक रहने वाला है। बता दें कि यह यूनेस्को द्वारा मान्यता प्राप्त आयोजन है जो दुनिया भर से लाखों लोगों को आकर्षित करता है। यह मेला सांस्कृतिक, आध्यात्मिक और ऐतिहासिक दृष्टिकोण से भी महत्वपूर्ण है जिसके बारे में छात्रों से सामान्य ज्ञान से जुड़े प्रश्न पूछे जा सकते हैं। इसलिए इस ब्लाॅग में कुंभ मेला का इतिहास, आयोजन और (Kumbh Mela in Hindi 2025) के बारे में विस्तार से जानेंगे।

प्रयागराज महाकुंभ मेला 2025मुख्य बिंदु (Kumbh in Hindi 2025)
आयोजन स्थानप्रयागराज, उत्तर प्रदेश
वर्ष2025
कुंभ मेला का प्रकारमहाकुंभ मेला
आयोजन की अवधिलगभग 45 दिन
मुख्य तिथिमाघ पूर्णिमा (विशेष स्नान)
धार्मिक महत्त्वयह मेला हिन्दू धर्म में आस्था का प्रतीक है, जिसमें लोग पवित्र नदियों में स्नान करते हैं।
विशेष आकर्षणसांस्कृतिक प्रदर्शन, साधु-संतों की उपस्थिति, धार्मिक अनुष्ठान
सांस्कृतिक महत्त्वभारतीय संस्कृति और परंपरा का प्रतिनिधित्व करता है।
विश्व धरोहर स्थलUNESCO द्वारा मान्यता प्राप्त।

2025 में कुंभ का मेला कब लगेगा? (Kumbh ka Mela Kab Lagega)

2025 में कुंभ मेला प्रयागराज, उत्तर प्रदेश में आयोजित किया जाएगा और यह 13 जनवरी से शुरू होकर 26 फरवरी तक लगभग 45 दिनों तक चलेगा। यह आयोजन हिंदुओं के लिए एक महत्वपूर्ण धार्मिक समागम है और यह हर 12 साल में चार स्थानों (प्रयागराज, हरिद्वार, नासिक और उज्जैन) में से एक स्थान पर आयोजित किया जाता है। 2025 में कुंभ मेला प्रयागराज में आयोजित किया जाएगा। यह आयोजन पवित्र गंगा, यमुना और सरस्वती नदियों के तट पर आयोजित किया जाता है। कुंभ मेला यूनेस्को द्वारा मान्यता प्राप्त आयोजन है और इसमें भारत और दुनिया भर से करोड़ों लोग आते हैं। 

कुंभ मेला का इतिहास क्या है? (Kumbh Mela History in Hindi)

कुंभ मेले का इतिहास हज़ारों साल पुराना है और इसकी जड़ें हिंदू पौराणिक कथाओं में हैं। धार्मिक मान्यताओं और पैराणिक कथाओं के अनुसार, ऐसा माना जाता है कि देवताओं और राक्षसों के बीच अमृत के घड़े (कुंभ) के लिए लड़ाई के बाद इसकी शुरुआत हुई थी जो अमरता प्रदान करेगा। युद्ध के दौरान अमृत की बूंदें चार स्थानों पर गिरी और उन स्थानों के नाम प्रयागराज, हरिद्वार, नासिक और उज्जैन हैं और इसी वजह से यह अब कुंभ मेले के स्थल हैं। हर 12 साल में यहां कुंभ का आयोजन होता है। 

कुंभ मेला क्यों लगता है? (Kumbh ka Mela Kyun Lagta Hai)

ऐसा माना जाता है कि कुंभ मेला हिंदू पौराणिक कथाओं में एक महत्वपूर्ण घटना को चिह्नित करने के लिए आयोजित किया जाता है जहां देवताओं और राक्षसों के बीच युद्ध के दौरान अमृत की बूंदें चार स्थानों पर गिरी थीं। ये स्थान प्रयागराज, हरिद्वार, नासिक और उज्जैन हैं। मेला में तीर्थयात्री पवित्र नदियों, विशेष रूप से गंगा, यमुना और सरस्वती में डुबकी लगाने के लिए इकट्ठा होते हैं।

कुंभ का मेला 12 साल में क्यों लगता है? (Kumbh Mela in Hindi 2025)

कुंभ मेला हिंदू पौराणिक कथाओं से जुड़े होने के कारण हर 12 साल में आयोजित किया जाता है। मान्यताओं के अनुसार, 12 में कुंभ मेला के आयोजन को लेकर खास बात यह है कि हिंदू धर्म में 12 की संख्या को पवित्र माना जाता है और यह समय के पूरे चक्र का प्रतीक है। इसलिए मेला हर 12 साल में इन स्थानों पर मनाया जाता है जो एक निश्चित क्रम में घूमता है।

Kumbh in Hindi 2025 (1)

कुंभ का मेला कहां-कहां लगता है? (Kumbh ka Mela Kaha Lagta Hai)

कुंभ मेला भारत में चार पवित्र स्थानों- प्रयागराज, हरिद्वार, नासिक और उज्जैन में आयोजित किया जाता है। ये स्थान हिंदू पौराणिक कथाओं से जुड़े हैं जहां माना जाता है कि देवताओं और राक्षसों के बीच युद्ध के दौरान एक दिव्य घड़े (कुंभ) से अमृत की बूंदें गिरी थीं। प्रत्येक स्थान विशिष्ट ग्रहों की स्थिति के आधार पर मेला आयोजित करता है। प्रयागराज में यह मेला गंगा, यमुना और पौराणिक सरस्वती नदियों के संगम के पास आयोजित किया जाता है। हरिद्वार में यह गंगा नदी के किनारे है। नासिक में इसे गोदावरी नदी के पास आयोजित किया जाता है और उज्जैन में इसे शिप्रा नदी के तट के पास आयोजित किया जाता है।

अर्धकुंभ, पूर्णकुंभ और महाकुंभ में क्या अंतर है?

अर्धकुंभ केवल हरिद्वार और प्रयागराज में होता है। पूर्णकुंभ हर 12 वर्ष में चार स्थानों पर चक्रानुसार होता है। महाकुंभ 144 वर्षों में केवल प्रयागराज में होता है। यहां अर्धकुंभ, पूर्णकुंभ और महाकुंभ के बीच का अंतर बताया जा रहा है-

प्रकारअवधि (कितने वर्षों में)स्थानपहली बार आयोजितमहत्त्व
अर्धकुंभ मेलाहर 6 वर्ष मेंहरिद्वार और प्रयागराज1986 (आधुनिक युग)यह कुंभ मेले का छोटा संस्करण है, जिसमें लाखों श्रद्धालु पवित्र स्नान करते हैं।
पूर्णकुंभ मेलाहर 12 वर्ष मेंप्रयागराज, हरिद्वार, उज्जैन, नासिक1989 (आधुनिक युग)यह चारों स्थानों पर चक्रानुसार आयोजित होता है, जो पवित्रता और धर्म का प्रतीक है।
महाकुंभ मेलाहर 144 वर्ष में (12×12 चक्र)केवल प्रयागराज2001यह सबसे बड़ा मेला है, जहां करोड़ों लोग इकट्ठा होते हैं। इसे अत्यंत पवित्र माना जाता है।

कुंभ मेला से जुड़े रोचक तथ्य (Kumbh Mela Facts in Hindi)

कुंभ मेला से जुड़े रोचक तथ्य (Kumbh Mela Facts in Hindi) यहां दिए जा रहा हैं जिससे आप इसके बारे में आसानी से समझ सकेंगे-

  • कुंभ मेला दुनिया में तीर्थयात्रियों का सबसे बड़ा समागम है, जिसमें लाखों श्रद्धालु और आगंतुक आते हैं।
  • कुंभ मेला भारत में चार अलग-अलग स्थानों- हरिद्वार, प्रयागराज (इलाहाबाद), उज्जैन और नासिक में बारी-बारी से मनाया जाता है।
  • यह त्यौहार प्रत्येक स्थान पर हर 12 साल में मनाया जाता है। अर्ध कुंभ मेला नामक एक छोटा संस्करण हर 6 साल में आयोजित किया जाता है, और माघ मेला प्रयागराज में सालाना होता है।
  • ऐसा माना जाता है कि यह त्योहार सदियों से मनाया जाता रहा है, जिसका संदर्भ प्राचीन भारतीय ग्रंथों जैसे कि भागवत पुराण और स्कंद पुराण में मिलता है।
  • 2017 में कुंभ मेले को यूनेस्को की मानवता की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत सूची में शामिल किया गया था।
  • 2025 में प्रयागराज में होने वाला महाकुंभ हर 144 साल में आयोजित होने वाला सबसे बड़ा और सबसे शुभ कुंभ मेला है, जिसे महाकुंभ के नाम से भी जाना जाता है।
  • महाकुंभ त्रिवेणी संगम पर होता है जहां गंगा, यमुना और पौराणिक सरस्वती नदियां मिलती हैं, जिसे डुबकी लगाने के लिए बेहद पवित्र माना जाता है।
  • 2025 में होने वाले महाकुंभ में दुनिया भर से 40 करोड़ से ज़्यादा लोगों के आने की उम्मीद है, जिससे यह एक वैश्विक आध्यात्मिक आयोजन बन जाएगा।
  • महाकुंभ के दौरान होने वाले मुख्य कार्यक्रमों में संतों और साधुओं द्वारा शाही स्नान (शाही स्नान), भक्ति गायन, आध्यात्मिक प्रवचन और सांस्कृतिक कार्यक्रम शामिल हैं।

छात्रों के लिए कुंभ मेला 2025 से जुड़े प्रश्न-उत्तर (Questions and Answers related to Kumbh Mela in Hindi) यहां दिए जा रहे हैं जो आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जा सकते हैं-

प्रश्नउत्तर
2025 का कुंभ मेला कब होगा?यह प्रयागराज में 13 जनवरी से 26 फरवरी 2025 के दौरान आयोजित होगा।
कुंभ मेले का महत्व क्या है?यह आध्यात्मिक शुद्धि और पापों को धोने का प्रतीक माना जाता है।
कुंभ मेले के लिए प्रयागराज क्यों खास है?यह गंगा, यमुना और सरस्वती नदियों के संगम पर स्थित है।
एक स्थान पर कुंभ मेला कितने समय बाद होता है?हर 12 वर्ष में।
महाकुंभ मेला क्या है?यह हर 144 वर्षों में केवल प्रयागराज में होता है।
कुंभ मेला किन नदियों से जुड़ा है?गंगा, यमुना, सरस्वती, गोदावरी और क्षिप्रा नदियों से।
कुंभ मेले की पौराणिक कथा क्या है?यह समुद्र मंथन के दौरान अमृत की बूंदों से जुड़ी है।
कुंभ मेला कितने स्थानों पर आयोजित होता है?चार स्थानों पर: प्रयागराज, हरिद्वार, नासिक और उज्जैन।
कुंभ मेले को यूनेस्को द्वारा कब मान्यता मिली?2017 में अमूर्त सांस्कृतिक धरोहर के रूप में।
अर्धकुंभ मेला क्या है?यह हर 6 वर्षों में प्रयागराज और हरिद्वार में होता है।
सबसे बड़ा कुंभ मेला कौन सा है?महाकुंभ मेला, जो प्रयागराज में होता है।
कुंभ मेले में मुख्य गतिविधियां क्या हैं?पवित्र स्नान, धार्मिक अनुष्ठान और आध्यात्मिक प्रवचन।
कुंभ मेले की आध्यात्मिक मान्यता क्या है?स्नान से पापों का नाश होता है और मुक्ति मिलती है।
कुंभ मेले की तिथियों को कौन से ग्रह प्रभावित करते हैं?गुरु और सूर्य।
2019 प्रयागराज कुंभ में कितने लोग शामिल हुए?24 करोड़ से अधिक श्रद्धालु।
कुंभ मेले का मुख्य उद्देश्य क्या है?आस्था, संस्कृति और आध्यात्म का प्रचार करना।
शाही स्नान क्या है?संतों और साधुओं द्वारा किया जाने वाला राजसी स्नान।
कुंभ मेला कितने दिनों तक चलता है?लगभग 45 दिन।
कुंभ मेले में अखाड़ों का क्या महत्व है?ये धार्मिक अनुष्ठानों और जुलूसों का नेतृत्व करते हैं।
कुंभ मेले का आयोजन कौन करता है?राज्य सरकार, केंद्र सरकार के सहयोग से।

FAQs

उत्तर प्रदेश का 76वां जिला कौन सा है? (Uttar Pradesh New District)

महाकुंभ क्षेत्र को नया जिला घोषित किया गया है और इस जिले का नाम महाकुंभ रखा गया है जिसे उत्तर प्रदेश का 76वां जिला कहा जा रहा है। महाकुंभ मेला जिले में पूरा परेड क्षेत्र के साथ-साथ चार तहसीलों को शामिल किया गया है। 

कुंभ मेला कब लगता है?

कुंभ मेला हर 12 साल में चार स्थानों पर आयोजित किया जाता है: प्रयागराज, हरिद्वार, नासिक और उज्जैन।

अर्ध कुंभ कब लगेगा?

अर्ध कुंभ हर छह साल में आयोजित किया जाता है और अगली बार इसका आयोजन 2025 के बाद प्रयागराज या हरिद्वार में किया जाएगा।

सबसे बड़ा कुंभ मेला कहां लगता है?

सबसे बड़ा कुंभ मेला- महाकुंभ हर 144 साल में प्रयागराज में आयोजित किया जाता है।

प्रयागराज महाकुंभ कब लगेगा?

2025 में प्रयागराज महाकुंभ का आयोजन 14 जनवरी 2025 को प्रयागराज के त्रिवेणी संगम में शाही स्नान से शुरू होगा और यह 26 फरवरी 2025 तक चलेगा। महाकुंभ का विशेष महत्व है क्योंकि यह हर 144 वर्षों में एक बार होता है

अर्ध कुंभ मेला कहां-कहां लगता है?

अर्ध कुंभ मेला प्रयागराज और हरिद्वार में हर 6 साल में बारी-बारी से आयोजित किया जाता है।

144 साल वाला महाकुंभ कब लगेगा?

2025 में प्रयागराज महाकुंभ का आयोजन 14 जनवरी 2025 को प्रयागराज के त्रिवेणी संगम में शाही स्नान से शुरू होगा और यह 26 फरवरी 2025 तक चलेगा। महाकुंभ का विशेष महत्व है क्योंकि यह हर 144 वर्षों में एक बार होता है

दुनिया का सबसे बड़ा मेला कौन सा है?

रिसर्च और रिपोर्ट्स के अनुसार, कुंभ मेला दुनिया का सबसे बड़ा मेला है, जिसमें लाखों लोग शामिल होते हैं।

कुंभ मेले में शाही स्नान क्या है?

शाही स्नान (शाही स्नान) पवित्र नदियों में संतों और साधुओं द्वारा की जाने वाली एक औपचारिक डुबकी है।

महाकुंभ 2025 में शाही स्नान कब हैं?

महाकुंभ 2025 में दूसरा शाही स्नान 14 जनवरी 2025 को मकर संक्रांति पर होगा, तीसरा स्नान 29 जनवरी 2025 को मौनी अमावस्या पर होगा, चौथा शाही स्नान 2 फरवरी 2025 को बसंत पंचमी पर होगा, पांचवां शाही स्नान 12 फरवरी 2025 को माघ पूर्णिमा पर और आखिरी शाही स्नान 26 फरवरी 2025 को महाशिवरात्रि पर होगा।

कुंभ मेला क्या है?

कुंभ मेला चार स्थानों पर हर 12 साल में आयोजित होने वाला एक प्रमुख हिंदू तीर्थस्थल है: प्रयागराज, हरिद्वार, नासिक और उज्जैन। यह पवित्र नदियों में डुबकी के माध्यम से आध्यात्मिक शुद्धि का प्रतीक है।

कुंभ मेला कितनी बार आयोजित होता है?

मेला हर 12 साल में चार स्थानों के बीच घूमता है। इसके अतिरिक्त, प्रयागराज और हरिद्वार में हर 6 साल में अर्ध कुंभ होता है।

महाकुंभ क्या है?

महाकुंभ सबसे बड़ा कुंभ मेला है, जो प्रयागराज में हर 144 साल में आयोजित होता है, जिसमें दुनिया भर से लाखों श्रद्धालु आते हैं।

उम्मीद है कि आपको प्रयागराज महाकुंभ 2025 (Kumbh Mela in Hindi) से संबंधित पूरी जानकारी मिल गई हो होगी। ऐसे ही ट्रेंडिंग इवेंट्स से संबंधित ब्लाॅग्स के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*