कान खाना मुहावरे का अर्थ (Kaan Khana Muhavare Ka Arth) होता है कि इतना अधिक शोर या बात करना जिससे लोग परेशान हो जाएं। जब कोई व्यक्ति किसी दूसरे व्यक्ति की बहुत अधिक बात सुनकर या शोर सुनकर परेशान हो जाता है वहां पर कान खाना मुहावरे का प्रयोग किया जाता है। इस ब्लाॅग में आप कान खाना मुहावरे का अर्थ और वाक्यों में प्रयोग जानेंगे।
मुहावरे किसे कहते हैं?
किसी विशेष शब्द के अर्थ को आम जन की भाषा में समझाने के लिए जिस वाक्यांश का प्रयोग किया जाता है उसे ‘मुहावरा’ कहते हैं। इसमें वाक्यांश का सीधा सीधा अर्थ न लेकर बात को घुमा फिराकर कहा जाता है। इसमें भाषा को थोड़ा मजाकिया, प्रभावशाली और संक्षिप्त रूप में कहा जाता है।
कान खाना मुहावरे का अर्थ क्या है?
कान खाना मुहावरे का हिंदी अर्थ (Kaan Khana Muhavare Ka Arth) होता है कि इतना अधिक शोर या बात करना जिससे लोग परेशान हो जाएं।
कान खाना मुहावरे का वाक्य में प्रयोग
कान खाना मुहावरे का वाक्यों में प्रयोग इस प्रकार हैः
- किशन ने राखी से बात की तो उसने यह कहकर मना कर दिया कि तुम बहुत कान खाते हो।
- सिखा की दोस्त ने कक्षा में बात शुरू की तो सभी उससे कान खाने की बात बोलकर बाहर चले गए।
- मीना को अपने घर में सबसे ज्यादा बोलने पर उसकी मां ने उसे कान खाना मुहावरे का अर्थ समझाया।
- केतन के मोहित से 2 घंटे बात करने पर उसने बोला कि किसी भी बात को लेकर इतना कान खाना भी सही नहीं है।
- अध्यापक ने कक्षा में कान खाना मुहावरे का प्रयोग और अर्थ बताया।
संबंधित आर्टिकल
आशा है कि आपको कान खाना मुहावरे का अर्थ (Kaan Khana Muhavare Ka Arth) के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी। हिंदी मुहावरों के अन्य ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।