JKBose Date Sheet 2024 : जारी हुई 10वीं 12वीं बोर्ड की डेटशीट, 6 मार्च से शुरू हो रही हैं बोर्ड परीक्षाएं 

1 minute read
JKBose Date Sheet 2024

JKBose Date Sheet 2024 : जम्मू- कश्मीर बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (JKBOSE) द्वारा JKBOSE 10th 12th Date Sheet 2024 जारी कर दी गई है। जिन उम्मीदवारों ने JKBOSE 10th 12th Exam के लिए पंजीकरण किया है, वे कैंडिडेट्स अपनी परीक्षा की तिथियों को बोर्ड की आधिकारिक jkbose.nic.in या इस ब्लॉग से देख सकते हैं। उम्मीद है कि जेकेबीओएसई बोर्ड की 10वीं परीक्षा 07 मार्च से 3 अप्रैल और 12वीं परीक्षाएं 06 मार्च से 28 मार्च तक आयोजित की जाएँगी। 

बता दें कि पिछले वर्ष, जेकेबीओएसई द्वारा 12वीं हार्ड जोन की परीक्षा 11 अप्रैल से 15 मई के बीच और सॉफ्ट जोन के लिए 8 मार्च से 2 अप्रैल के बीच आयोजित की गई थी। जेके बोर्ड ने 9 जून को जेकेबीओएसई 12वीं परिणाम 2023 जारी किया गया था। 

वहीं 2023 में जेकेबीओएसई द्वारा 10वीं हार्ड जोन के लिए जेकेबीओएसई क्लास 10वीं परीक्षा 8 अप्रैल से 9 मई के बीच आयोजित की गई थी। बोर्ड ने सॉफ्ट जोन के लिए 9 मार्च और 5 अप्रैल, 2023 के बीच परीक्षा का आयोजन किया था। जेके बोर्ड ने आधिकारिक वेबसाइट पर 19 जून को जेकेबीओएसई 10वीं परिणाम 2023 जारी किया था। परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स JKBose Date Sheet 2024 को नीचे दिए गए स्टेप्स से डाउनलोड कर सकते हैं। 

JKBose 10th 12th Date Sheet 2024 यहां देखें

JKBose Date Sheet 2024 कैसे करें डाउनलोड

  • स्टेप 1. सबसे पहले स्टूडेंट्स JKBose की ऑफिशियल वेबसाइट jkbose.nic.in पर जाएं। 
  • स्टेप 2. होमपेज पर दिए जम्मू और कश्मीर बोर्ड एग्जाम शेड्यूल 2024 के लिंक को क्लिक करें। 
  • स्टेप 3. अब JKBose के 10वीं या 12वीं के टाइम टेबल को चेक करें। 
  • स्टेप 4. उसके बाद होम पेज पर एक PDF खुलेगा, उसे डाउनलोड करें।
  • स्टेप 5. PDF का एक प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें। 

उम्मीद है आप सभी को JKBose Date Sheet 2024 से संबंधित सभी जानकारी मिल गयी होगी। इसी तरह के सभी बोर्ड एग्जाम की लेटेस्ट अपडेट के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*