JEXPO 2024 Exam Date: आज है रजिस्ट्रेशन करने की लास्ट डेट, जून में होगा एग्जाम

1 minute read
JEXPO 2024 Exam Date

JEXPO 2024 Exam Date जून में आयोजित की जा सकती है। इस एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड जून में परीक्षा से 7 दिन पहले जारी कर दिया जाएगा। इस एग्जाम के लिए आज यानि 15 मई तक रजिस्ट्रेशन करने का समय है। JEXPO 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन 23 फ़रवरी को शुरू किए गए थे। रिजल्ट को लेकर अभी ऑफिशियल वेबसाइट पर उल्लेख नहीं किया गया है। JEXPO की फुलफॉर्म जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम फॉर पॉलिटेक्निक्स होती है। यह एग्जाम वेस्ट बंगाल स्टेट काउंसिल ऑफ टेक्निकल एजुकेशन की ओर से आयोजित किया जाता है।

JEXPO 2024 Exam Date

ऑफिशियल वेबसाइट पर अभी एग्जाम डेट का उल्लेख नहीं किया है, हालांकि नीचे ब्यौरा दिया है-

महत्वपूर्ण डेट्सइवेंट्स
23 फ़रवरी से 15 मई 2024JEXPO 2024 एप्लिकेशन फॉर्म
मई 2024JEXPO 2024 एडमिट कार्ड
जून 2024JEXPO 2024 Exam Date
जुलाई 2024JEXPO 2024 रिजल्ट

यह भी पढ़ें: Today’s Current Affairs in Hindi | 15 मई 2024 (हिंदी करंट अफेयर्स)

JEXPO 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

JEXPO 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन करने के स्टेप्स नीचे दिए गए हैं-

  • स्टेप 1: ऑफिशियल वेबसाइट https://webscte.co.in/ विजिट करें।
  • स्टेप 2: कैंडिडेट्स को रजिस्टर करने के लिए ईमेल आईडी और फ़ोन नंबर की आवश्यकता होगी।
  • स्टेप 3: जानकारी जैसे पर्सनल, एजुकेशनल क्वालिफिकेशन, ईमेल आईडी आदि के साथ ऐप्लिकेशन फॉर्म भरें।
  • स्टेप 4: एप्लिकेशन फॉर्म पूरा करने के लिए स्कैन्ड फोटो और सिग्नेचर अपलोड करें।
  • स्टेप 5: अब सब करने के बाद कैंडिडेट्स को एप्लिकेशन फीस ऑनलाइन भरने की आवश्यकता होगी।
  • स्टेप 6: अब अपने ऐप्लिकेशन फॉर्म को डाउनलोड करें और इसका प्रिंटआउट निकाल लें।

JEXPO 2024 का एग्जाम पैटर्न

JEXPO 2024 का एग्जाम पैटर्न नीचे दिया गया है-

एग्जाम मीडियमइंग्लिश और बंगाली भाषा  
एग्जाम ड्यूरेशन2 घंटे  
क्वेश्चन टाइपMCQs  
मार्किंग स्कीम-हर सही उत्तर के लिए +1 मार्क
-नेगेटिव मार्किंग: नहीं है
टोटल क्वेश्चन100 

यह भी पढ़ें: Today School Assembly News Headlines (15 May) : स्कूल असेंबली के लिए 15 मई की मुख्य समाचार सुर्खियां

JEXPO 2024 एग्जाम का एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें?

JEXPO 2024 एग्जाम का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के स्टेप्स नीचे दिए गए हैं-

  • JEXPO की ऑफिशियल वेबसाइट webscte.co.in विजिट करें।
  • अब होमपेज खुलने पर ‘JEXPO admit card’ डाउनलोड लिंक टैब खोजें।
  • अपनी डिटेल्स जैसे एप्लिकेशन नंबर, जन्मतिथि, पासवर्ड के साथ लॉगिन करें।
  • अब जानकारी भरने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर JEXPO एडमिट कार्ड दिखेगा।
  • अब इस एडमिट कार्ड को डाउनलोड करें और इसका प्रिंटआउट निकाल लें।

यह भी पढ़ें: IPMAT Exam Date 2024: एडमिट कार्ड (13 मई), एग्जाम (23 मई)

उम्मीद है कि JEXPO 2024 Exam Date के बारे में आपको सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त हुई होगी। इसी और अन्य प्रकार के Leverage Edu न्यूज़ अपडेट्स के साथ बने रहिए।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*