JEE Advanced 2024 Admissions : JEE एडवांस क्वालीफाई करने के बाद एडमिशन के लिए करना होगा ये काम, देखें यहां

1 minute read
JEE Advanced 2024 Admissions

JEE Advanced 2024 Admissions : JEE एडवांसस 2024 का रिजल्ट जारी होने के साथ ही देश के टाॅप इंजीनियरिंग इंस्टिट्यूट्स में एडमिशन के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू हो गई है। JOSAA (जॉइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी) ने 10 जून को काउंसलिंग के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। सीट आवंटन प्रक्रिया पांच राउंड में आयोजित की जाएगी। जोसा काउंसलिंग प्रक्रिया में रजिस्ट्रेशन, च्वाइस फिलिंग और लॉकिंग, सीट आवंटन और सीटों की स्वीकृति शामिल है जिसके आधार पर कैंडिडेट्स को एडमिशन मिलता है।

IITs और NITs में एडमिशन (JEE Advanced 2024 Admissions) 

IITs और NITs में एडमिशन पाने के लिए कुछ स्टेप्स इस प्रकार हैंः

  • कैंडिडेट्स को किसी भी IITs, NITs, IIEST, IIITs और GFTIs में जोसा 2024 के माध्यम से आवंटित सीटें प्राप्त करने के लिए आधिकारिक जोसा 2024 ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करना होगा। 
  • च्वाइस फिलिंग के बाद अपने विकल्पों को एडिट करने के लिए, ऑनलाइन जोसा पोर्टल में अनलॉक करने के लिए रिक्वेस्ट सबमिट करें। 
  • यदि आप अपने विकल्पों को लॉक नहीं करते हैं तो विकल्प भरने की समय सीमा तक पहुंचने पर वह ऑटोमेटिक लॉक हो जाएंगे। 
  • सीट आवंटन के लिए लॉक की गई विकल्प सूची पर विचार किया जाएगा। 
  • यदि आप बाद के राउंड (अंतिम राउंड के अलावा) में उच्च वरीयता वाली सीट (higher preference seat) के लिए जाना चाहते हैं तो फ़्लोट/स्लाइड विकल्प चुनें। तीनों चरणों में से किसी को भी पूरा न करने पर आपकी आवंटित सीट रद्द कर दी जाएगी और आप सीट आवंटन प्रक्रिया में भाग नहीं ले पाएंगे। 
  • यदि आपको अपने फ़्लोट/स्लाइड विकल्प के आधार पर उच्च वरीयता वाली सीट (higher preference seat) आवंटित की जाती है तो आपकी पहले से स्वीकृत सीट रद हो जाएगी और आप पहले वाली सीट पर वापस नहीं जा सकते। 
  • यदि आप अपनी आवंटित सीट से संतुष्ट हैं और आगे के राउंड में भाग नहीं लेना चाहते हैं तो सीट स्वीकार करते समय फ्रीज ऑप्शन चुनना होगा और ऑनलाइन रिपोर्टिंग प्रक्रिया के सभी चरणों को पूरा करना होगा। 
  • IIT या NIT+ सिस्टम में सीट पाने के लिए JoSAA प्रक्रिया को जारी रखने के लिए आपको सीट स्वीकृति शुल्क (acceptance fee) का भुगतान करना होगा और सीट आवंटन के उसी दौर में ऑनलाइन रिपोर्टिंग प्रक्रिया के सभी चरणों को पूरा करना होगा। ऐसा न करने पर आपकी आवंटित सीट रद्द हो जाएगी और आप बाद के दौर में भाग लेने से अयोग्य हो जाएंगे। 
  • सीट आवंटन के 5वें दौर के पूरा होने के बाद किसी भी IIT में सीट आवंटन का कोई स्पॉट राउंड नहीं होगा।

यह भी पढ़ें- JEE Advanced 2024 Result Declared : जेईई एडवांस का रिजल्ट जारी, कैंडिडेट्स ऐसे करें डाउनलोड

JOSAA Counselling 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

JOSAA Counselling 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया नीचे देखें:

  • कैंडिडेट्स सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट josaa.nic.in पर जाएं।
  • JoSAA काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
  • नई विंडो में कैंडिडेट्स को अपना JEE Main 2024/JEE Advanced 2024 आवेदन नंबर और पासवर्ड सेव करना होगा और सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा।
  • डिटेल सबमिट करने के बाद (जैसा कि JEE Main/JEE Advanced में दर्ज किया गया है) वाली एक नई विंडो सामने आएगी। अब डिटेल को क्रॉस-चेक करें और फिर अपना पासवर्ड बदलें।
  • सभी डिटेल को दोबारा देखकर सबमिट पर क्लिक करें।
  • रजिस्ट्रेशन के बाद अब आप इंजीनियरिंग स्ट्रीम और संस्थानों के उपलब्ध विकल्पों की जांच कर सकेंगे (JEE Mains 2024/JEE Advanced में उनकी रैंक के आधार पर)। 
  • अब आपको भाग लेने वाले संस्थानों में सीटों की उपलब्धता के अनुसार, अपनी पसंद के क्रम में बीटेक कार्यक्रम और संस्थान चुनना होगा।
  • अंत में अपनी पसंद को लॉक करना होगा, क्योंकि यह JoSAA 2024 सीट आवंटन प्रक्रिया की प्रक्रिया में एक आवश्यक कदम है। 

यह भी पढ़ें- JOSAA Counselling 2024 : जोसा काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन और च्वाइस फिलिंग josaa.nic.in पर शुरू, जल्द करें अप्लाई

इस वर्ष इतने कैंडिडेट्स ने पाई सफलता

कैंडिडेट्स को बता दें कि इस वर्ष 7,964 महिला उम्मीदवारों सहित 48,248 उम्मीदवारों ने 26 मई को आयोजित जेईई एडवांस परीक्षा में सफलता प्राप्त की। पेपर 1 और पेपर 2 दोनों के लिए उपस्थित होने वाले 180,200 उम्मीदवारों में से आईआईटी दिल्ली क्षेत्र के वेद लाहोटी ने 360 में से 355 अंक प्राप्त कर परीक्षा में शीर्ष स्थान प्राप्त किया था।

उम्मीद है कि इस ब्लाॅग में आपको JEE Advanced 2024 Admissions के बारे में जानकारी मिल गई होगी। ऐसे ही अन्य महत्वपूर्ण एग्जाम अपडेट्स के लिए बने रहिए Leverage Edu के साथ।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*