Jkbose Academic Calendar 2024-25: जम्मू और कश्मीर बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (JKBOSE) ने 2024-25 का पूरा एकेडमिक कैलेंडर जारी कर दिया है। इस वर्ष जम्मू और कश्मीर बोर्ड के अंतर्गत कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं के लिए उपस्थित होने वाले छात्रों जम्मू और कश्मीर बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (JKBOSE) की आधिकारिक वेबसाइट jkbose.nic.in पर जाकर एकेडमिक कैलेंडर देख सकते हैं। जारी किये गए कैलेंडर के अनुसार, जेकेबीओएसई कक्षा 10वीं की परीक्षाओं के लिए आवेदन प्रक्रिया दिसंबर के पहले सप्ताह में शुरू होगी जबकि कक्षा 12वीं की परीक्षाओं के लिए आवेदन प्रक्रिया नवंबर के तीसरे सप्ताह में शुरू होगी।
मार्च में शुरू होंगी कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं
आपको बता दें कि जेकेबीओएसई कक्षा 10वीं की परीक्षाएं सॉफ्ट ज़ोन में मार्च के दूसरे सप्ताह और हार्ड ज़ोन में अप्रैल के दूसरे सप्ताह में निर्धारित की गई हैं। वहीं जेकेबीओएसई कक्षा 12वीं की परीक्षाएं सॉफ्ट ज़ोन में मार्च के पहले सप्ताह और हार्ड ज़ोन में अप्रैल के दूसरे सप्ताह में निर्धारित की गई हैं।
जेकेबीओएसई एकेडमिक कैलेंडर 2024-25 डायरेक्ट लिंक
जेकेबीओएसई परीक्षा कार्यक्रम 2025
उम्मीदवार जेकेबीओएसई कक्षा 10वीं, 11वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 का कैलेंडर नीचे देख सकते हैं:
जेकेबीओएसई कक्षा 10 परीक्षा 2025
सॉफ्ट जोन की परीक्षा- मार्च का दूसरा सप्ताह
हार्ड जोन की परीक्षा- अप्रैल का दूसरा सप्ताह
सॉफ्ट जोन का परिणाम- जून का तीसरा सप्ताह
हार्ड जोन का परिणाम- जून का तीसरा सप्ताह
जेकेबीओएसई कक्षा 11 परीक्षा 2025
सॉफ्ट डिवीजन की परीक्षा: मार्च का आखिरी सप्ताह
हार्ड जोन की परीक्षा- अप्रैल का आखिरी सप्ताह
सॉफ्ट डिवीजन का परिणाम- जून का आखिरी सप्ताह
हार्ड जोन परिणाम- जून का आखिरी सप्ताह
यह भी पढ़ें : Today School Assembly News Headlines (12 July) : स्कूल असेंबली के लिए 12 जुलाई की मुख्य समाचार सुर्खियां
जेकेबीओएसई कक्षा 12 परीक्षा 2025
सॉफ्ट जोन की परीक्षा- मार्च का पहला सप्ताह
हार्ड जोन की परीक्षा- अप्रैल का दूसरा सप्ताह
सॉफ्ट जोन का परिणाम- जून का दूसरा सप्ताह
हार्ड जोन का परिणाम- जून का दूसरा सप्ताह
ऐसे ही अन्य न्यूज़ अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए Leverage Edu के साथ।