जल उठना मुहावरे का हिंदी अर्थ (Jal Uthna Muhavare Ka Arth) ‘क्रोधाभिभूत होना’, ‘नाराज़ होना’ या ‘ईर्ष्या करना’ होता है। जब कोई व्यक्ति किसी से बहुत क्रोधित हो जाता है व ईर्ष्या के कारण जलने लगता है तब जल उठना मुहावरे का प्रयोग किया जाता है। इस ब्लॉग के माध्यम से आप ‘जल उठना मुहावरे का अर्थ’ (Jal Uthna Muhavare Ka Arth) और इसके वाक्यों में प्रयोग के बारे में जानेंगे।
मुहावरे किसे कहते हैं?
किसी विशेष शब्द के अर्थ को आम जन की भाषा में समझाने के लिए जिस वाक्यांश का प्रयोग किया जाता है उसे ‘मुहावरा’ कहते हैं। इसमें वाक्यांश का सीधा-सीधा अर्थ न लेकर बात को घुमा फिराकर कहा जाता है। इसमें भाषा को थोड़ा मजाकिया, प्रभावशाली और संक्षिप्त रूप में कहा जाता है।
जल उठना मुहावरे का अर्थ क्या है?
जल उठना मुहावरे का हिंदी अर्थ (Jal Uthna Muhavare Ka Arth) ‘क्रोधाभिभूत होना’, ‘नाराज़ होना’ या ‘ईर्ष्या करना’ होता है।
जल उठना मुहावरे का वाक्यों में प्रयोग
जल उठना मुहावरे का वाक्यों में प्रयोग निम्नलिखित है :-
- परीक्षा में राजेश के अधिक अंक आने से सोहन जल उठा।
- प्रतियोगिता में अपने प्रतिद्वंदी को देखकर सुनील जल उठा।
- प्रमोशन न मिलने से वह अपने साथी कर्मियों से जल उठा।
- सोहन ने कहा, आप तो दूसरों की तरक्की से जल उठते हो।
- वह तो अपने मित्रों की हर बात पर जल उठता है।
संबंधित आर्टिकल
आशा है कि आपको जल उठना मुहावरे का अर्थ (Jal Uthna Muhavare Ka Arth) से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी मिल गई होगी। हिंदी मुहावरों के अन्य ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बनें रहें।