IIM Indore Placements 2024: INR 1 करोड़ गया हाईएस्ट एनुअल पैकेज, शामिल रहीं ये बड़ी कंपनियां

1 minute read
IIM Indore Placements 2024 INR 1 crore raha highest annual package

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, इंदौर (IIM-E) ने 2022-24 बैच के लिए अपना लास्ट प्लेसमेंट पूरा कर लिया है। इस प्लेसमेंट ड्राइव में एक छात्र को INR 1 करोड़ सालाना का हाईएस्ट पैकेज ऑफर किया गया है।

लास्ट प्लेसमेंट सीज़न में 150 से अधिक बड़े रिक्रूटर्स ने भाग लिया, जिन्होंने कुल 594 छात्रों को प्लेसमेंट की पेशकश की। ये छात्र दो वर्षीय पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम (PGP) और पांच वर्षीय इंटीग्रेटेड प्रोग्राम इन मैनेजमेंट (IPM) का हिस्सा हैं।

इस वर्ष की औसत CTC INR 25.68 लाख प्रति वर्ष और मीडियन सीटीसी INR 24.50 लाख रुपये प्रति वर्ष दर्ज की गई है। वहीं इस साल 50 से अधिक नए रिक्रूटर्स ने भी IIM-E के साथ हाथ मिलाया है।

ये रहे नए रिक्रूटर्स

Accenture OperationsAirtelBajaj Consumer CareCAMS
DataLinkESAF BankGodrej & BoyceHCLSoftware
HDFC LifeHero Future EnergiesIndus InsightsIndusInd Bank
Jio Financial ServicesMindsprintNaviOLA Electric
SearceSBI SecuritiesSutra Management ConsultingSuzlon Group
ThoughtFocusUjjivan Small Finance BankUnacademyZinnov

ये रिक्रूटर्स भी रहे थे शामिल

A.T. KearneyAccenture StrategyBoston Consulting GroupDeloitte India
EYInfosys ConsultingKPMGMcKinsey & Company
PwC IndiaAmbit CapitalAxis BankBank of America
BarclaysHDFC BankHDFC LifeHSBC
ICICI BankIndusInd BankJPMorgan Chase & CoKotak Mahindra Bank
Standard Chartered BankThe D.E. Shaw GroupAditya Birla Fashion and RetailAsian Paints
AstraZenecaBajaj AutoBajaj Consumer CareGeneral Mills
Godrej & BoyceHULITCP&G
Tata SteelVedantaAmazonAmerican Express
Capgemini ChrysalisCarDekhoCognizantGenpact
Hero MotoCorpHCLTechHexawareIDFC First Bank
WiproLarsen & ToubroOLA ElectricPhonePe
Reliance IndustriesSuzlon GroupWakefitZycus

IIM-E के आंकड़ों के अनुसार, कंसल्टिंग सेक्टर ने टोटल ऑफर्स का 25 फीसदी भाग अपने नाम किया, जबकि फाइनेंस ने कुल प्रस्तावों का 19 प्रतिशत हिस्सा लिया। सेल्स और मार्केटिंग में अपॉइंटमेंट्स कुल प्रस्तावों का 19 प्रतिशत थीं और बैच के 12 प्रतिशत ने IT/एनालिटिक्स भूमिकाओं को चुना। बैच के लगभग 25 प्रतिशत को जनरल मैनेजमेंट, ह्यूमन रिसोर्स और ऑपरेशंस में रोल्स ऑफर किए गए हैं।

इसी और अन्य प्रकार के Leverage Edu न्यूज़ अपडेट्स के साथ बने रहिए।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*