ICSE Marksheet Download link: इन स्टेप के जरिये डाउनलोड करें, ICSE, ISC मार्कशीट और पासिंग सर्टिफिकेट 

1 minute read
ICSE Marksheet Download link

ICSE Marksheet Download link : काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) आज यानी 6 मई, 2024 को सुबह 11 बजे ICSE और ISC रिजल्ट 2024 को जारी करेगा। स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट CISCE की ऑफिशियल वेबसाइट cice.org,  डिजीलॉकर के माध्यम से आईसीएसई, आईएससी मार्कशीट, पासिंग सर्टिफिकेट और अन्य महत्वपूर्ण डाक्यूमेंट्स को चेक कर सकते हैं। 

आपको बता दें की, ICSE क्लास 10th एग्जाम 21 फरवरी से 28 मार्च, 2024 तक और ISC क्लास 12th एग्जाम 12 फरवरी से 2 अप्रैल तक आयोजित की गईं। वहीं 12वीं कक्षा के केमेस्ट्री एग्जाम अप्रत्याशित परिस्थितियों के कारण 26 फरवरी से 21 मार्च तक रीशेड्यूल की गई थी। साइकोलॉजी एग्जाम रीशेड्यूल की गई थी, जोकि 27 मार्च को होनी थी लेकिन इसे 4 अप्रैल को कर दिया गया।

ICSE, ISC मार्कशीट, पासिंग सर्टिफिकेट डिजीलॉकर के माध्यम से देख सकते हैं-

आईसीएसई और आईएससी बोर्ड एग्जाम में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स के लिए ऑनलाइन मार्कशीट और पास सर्टिफेकट जारी करता है। आईएससी छात्रों को माइग्रेशन सर्टिफिकेट की डिजिटल हस्ताक्षरित प्रिंट भी प्रदान की जाती हैं। डिजिटल रूप से हस्ताक्षरित डाक्यूमेंट्स आमतौर पर डिजीलॉकर के माध्यम से उपलब्ध होते हैं।

ICSE Marksheet Download कैसे करें?

  • स्टूडेंट्स नाम और पासवर्ड का यूज़ करके डिजीलॉकर ऐप में लॉग इन करें।
  • ‘प्रोफ़ाइल’ पेज पर पहुंचें और आधार नंबर दर्ज करें।
  • यदि स्टूडेंट्स डिजीलॉकर अकाउंट पहले से ही आधार नंबर का यूज़ करके बनाया गया है, तो दोबारा ओपन करें।
  • अब ‘Drag Partner Document’ बटन पर क्लिक करें।
  • अगली स्क्रीन पर दो ड्रॉपडाउन होंगे।
  • पहले ड्रॉपडाउन में ‘काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन’ को चुनें।
  • दूसरे ड्रॉप-डाउन में मार्कशीट यानी आईसीएसई/आईएससी मार्कशीट/माइग्रेशन या पासिंग ऑप्शन को चुनें।
  • अब स्क्रीन में आईसीएसई एडमिट कार्ड/आईएससी एडमिट कार्ड पर पास वर्ष और रोल नंबर जैसे जानकारी दर्ज करें।
  • ‘Get Document’ पर क्लिक करने के बाद स्टूडेंट्स की ICSE, ISC डिजिटल मार्कशीट/सर्टिफिकेट डाउनलोड हो जाएगा।
  • अब डाक्यूमेंट्स को डिजीलॉकर अकाउंट में सेव करने के लिए Save to Locker के बटन पर क्लिक कर लें।

ICSE Marksheet Download करने के बाद स्टूडेंट्स करीब 1-2 सप्ताह के बाद संबंधित स्कूल से मार्कशीट/सर्टिफिकेट की हार्डकॉपी को भी प्राप्त कर सकते हैं। 

ये भी पढ़ें :

उम्मीद है आप सभी को ICSE Marksheet Download से संबंधित सभी जानकारी मिल गयी होगी। इसी तरह के सभी बोर्ड एग्जाम की लेटेस्ट अपडेट के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*