ISC 12th Chemistry Exam Postponed : केमेस्ट्री का एग्जाम हुआ स्थगित, बोर्ड ने जारी की नई तारीख

1 minute read
ISC 12th Chemistry Exam Postponed

ISC 12th Chemistry Exam Postponed : काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने क्लास 12वीं की इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट (ISC) ने आज यानी 26 फरवरी 2024 को होने वाली रसायन विज्ञान परीक्षा स्थगित कर दी है। 12वीं की रसायन विज्ञान की परीक्षा अब 21 मार्च को दोपहर 2 बजे से आयोजित की जाएगी। सीआईएससीई ने कहा है कि परीक्षा ‘अप्रत्याशित परिस्थितियों’ के कारण स्थगित कर दी गई है।


आपको बता दें की सोमवार, 26 फरवरी 2024 को होने वाली आईएससी वर्ष 2024 केमिस्ट्री पेपर 1 (थ्योरी) एग्जाम, अप्रत्याशित परिस्थितियों के कारण स्थगित कर दी गई है। मीडिया रिपोट्स के अनुसार, सीआईएससीई की उप सचिव संगीता भाटिया ने एक आधिकारिक नोटिस में कहा, आईएससी वर्ष 2024 रसायन विज्ञान पेपर 1 (थ्योरी) एग्जाम अब गुरुवार यानी 21 मार्च 2024, दोपहर 2.00 बजे के लिए पुनर्निर्धारित की गई है।

ICSE बोर्ड परीक्षा 2024 क्लास 10th की परीक्षा 21 फरवरी 2024 से शुरू हो चुकी हैं और 28 मार्च 2024 को समाप्त होगी। वहीं 12वीं के एग्जाम 12 फरवरी 2024 से 3 अप्रैल 2024 तक आयोजित किए जाएंगे।बात करें पिछले वर्ष की तो आईएससी कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 13 फरवरी से 31 मार्च, 2023 तक आयोजित की गईं। पिछले साल लगभग 237,631 छात्र सीआईएससीई 12वीं परीक्षा 2023 के लिए उपस्थित हुए, जबकि 98,505 ने सीआईएससीई 12वीं की परीक्षा दी। 

उम्मीद है आपको ISC 12th Chemistry Exam Postponed से सम्बंधित सभी जानकारी मिल गई होगी। ऐसे ही सभी लेटेस्ट बोर्ड एग्जाम अपडेट की जानकारी के लिए Leverage Edu के साथ बने रहे। 

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*