IBPS Clerk Recruitment 2023: बैंक जॉब की तैयारी कर रहे ग्रेजुएट उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. आईबीपीएस ने क्लर्क पद पर 4000 से ज्यादा खाली पदों को भरने का फैसला किया है. ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुके हैं, जो 21 जुलाई 2023 तक चलेंगे. बैंक की तैयारी कर रहे उम्मीवारों के लिए खुशखबरी है, इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सेलेक्शन (IBPS) ने क्लर्क के पदों पर भर्तियां निकाली है। जो उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे अभी आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और आवेदन प्रक्रिया को पूरा करें। बता दें कि आवेदन की अंतिम तिथि 21 जुलाई, 2023 है। आपकी बता दें की ये भर्तियां 4000 से ज्यादा पदों को भरने के लिए की जा रही हैं, इस नौकरी से संबंधित जानकारी के लिए आगे की स्लाइड्स देखें।
पदों का विवरण :
पद का नाम: | पदों की संख्या: |
क्लर्क (Clerk) | 4044 पद |
महत्वपूर्ण तिथियां :
- आवेदन प्रारंभ होने की तिथि : 01 जुलाई, 2023
- आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि : 21 जुलाई,2023
आयु सीमा:
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत उम्मीदवारों की आयु सीमा न्यूनतम 20 वर्ष और अधिकतम 28 वर्ष होनी चाहिए।
आवेदन शुल्क:
- सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 850 रुपये
- एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी/ईएक्सएसएम उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 175 रुपये है.
शैक्षिक योग्यता:
उम्मीदवारों की शैक्षिक योग्यता कुछ इस प्रकार है, की सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में बैचलर डिग्री प्राप्त कर चुके उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.
आवेदन कैसे करें:
भर्ती प्रक्रिया के लिए उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आधिकारिक अधिसूचना डाउनलोड करने और ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर दिए गए ऑन-स्क्रीन निर्देशों का पालन करें।
चयन प्रक्रिया:
उम्मीदवारों का चयन प्रारम्भिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।
एग्जाम पैटर्न:
- आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, प्रांभिक परीक्षा 100 अंकों की होगी.
- प्रश्न पत्र तीन सेक्शन में होगा. अंग्रेजी भाषा में 30 प्रश्न, प्रश्न, संख्यात्मक क्षमता में 35 प्रश्न और रीजनिंग में 35 प्रश्न होंगे.
- हर प्रश्न एक नंबर का होगा, मुख्य परीक्षा 200 अंकों की होगी।
- पेपर चार सेक्शन में विभाजित होगा जैसे – सामान्य/वित्तीय जागरूकता 50 अंकों की होगी और 50 प्रश्न होंगे.
सामान्य अंग्रेजी 40 अंकों की होगी और इसमें 40 प्रश्न होंगे. और इसमें 40 प्रश्न होंगे. रीज़निंग एबिलिटी और कंप्यूटर अवेयरनेस 60 अंकों की होगी और इसमें 50 प्रश्न होंगे, और मात्रात्मक योग्यता 50 अंकों की होगी और मात्रात्मक योग्यता 50 अंकों की होगी और इसमें 50 प्रश्न होंगे. प्रीलिम्स एग्जाम अगस्त/सितंबर 2023 में आयोजित किया जाएगा जबकि मेन एग्जाम अक्टूबर 2023 आयोजित किया जाएगा. प्रोविजनल अलॉटमेंट लिस्ट अप्रैल 2024 में जारी होगी.
IBPS बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के लिए यहां क्लिक करें।
IBPS बैंक की आधिकारिक नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें।
ये भी पढ़ें : हौसलों ने दी उड़ान तो सपनों ने छुआ आसमान SSC डिविजनल अकाउंटेंट ऑफिसर ने दी परीक्षा से संबंधित टिप्स।
IBPS बैंक 2023 एग्जाम की तरह अन्य एग्जाम अपडेट पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहिए।