IBPS Clerk Exam Date 2024: जुलाई में जारी होंगी नोटिफिकेशन, अगस्त की इन डेट्स में होगा प्री एग्जाम

1 minute read
IBPS Clerk Exam Date 2024

IBPS Clerk Exam Date 2024 प्री की डेट्स जारी कर दी गई हैं। प्री एग्जाम 24, 25 और 31 अगस्त में आयोजित किया जाएगा। IBPS क्लर्क पद के लिए एग्जाम नोटिफिकेशन जुलाई में जारी किया जाएगा। वहीं जो छात्र प्री एग्जाम को निकाल लेंगे उनके लिए मेंस एग्जाम 13 अक्टूबर को कराया जाएगा। IBPS की फुलफॉर्म इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सिलेक्शन होती है।

IBPS Clerk Exam Date 2024

ऑफिशियल वेबसाइट पर इस एग्जाम का सम्पूर्ण ब्यौरा जारी कर दिया गया है। नीचे टेबल के माध्यम जानकारी दी गई है-

इवेंट्समहत्वपूर्ण डेट्स
IBPS क्लर्क 2024 एग्जाम नोटिफिकेशनजुलाई 2024
IBPS Clerk 2024 एप्लिकेशन फॉर्मजुलाई 2024
IBPS Clerk Exam Date 2024 (प्रीलिम्स)24, 25 और 31 अगस्त 2024
IBPS Clerk Exam Date 2024 (मेंस)13 अक्टूबर 2024

यह भी पढ़ें : यह भी पढ़ें : Today’s Current Affairs in Hindi | 17 अप्रैल 2024

IBPS क्लर्क का एप्लिकेशन फॉर्म कैसे भरें?

IBPS क्लर्क का एप्लिकेशन फॉर्म भरने के स्टेप्स इस प्रकार हैं:

  • IBPS की ऑफिशिअल वेबसाइट https://www.ibps.in/ पर जाएं।
  • ‘IBPS Clerk Apply Online Link’ पर क्लिक करें।
  • IBPS क्लर्क 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन करें।
  • रजिस्ट्रेशन के बाद IBPS क्लर्क एप्लिकेशन फॉर्म भरें।
  • फोटोग्राफ, हस्ताक्षर, बाएं अंगूठे का निशान और IBPS क्लर्क हस्तलिखित घोषणा अपलोड करें।
  • श्रेणी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • एप्लिकेशन फॉर्म का प्रिंटआउट ले लें।

यह भी पढ़ें: Today School Assembly News Headlines in Hindi (17 April) : स्कूल असेंबली के लिए 17 अप्रैल की मुख्य समाचार सुर्खियां

IBPS क्लर्क के लिए एग्जाम पैटर्न

IBPS क्लर्क के लिए एग्जाम पैटर्न नीचे दिया गया है-

प्रीलिम्स के लिए

सब्जेक्टकुल प्रश्नकुल मार्क्सड्यूरेशन
इंग्लिश लैंग्वेज303020
न्यूमेरिकल एबिलिटी353520
रीजनिंग एबिलिटी353520
टोटल10010060 मिनट

मेंस के लिए

सब्जेक्ट्सकुल प्रश्नकुल अंकड्यूरेशन
जनरल/फाइनेंशियल अवेयरनेस505035 मिनट
जनरल इंग्लिश404035 मिनट
रीजनिंग एबिलिटी & कंप्यूटर एप्टीट्यूड506045 मिनट
क्वांटेटिव एप्टीट्यूड505045 मिनट
टोटल190200160 मिनट

IBPS क्लर्क का सिलेबस

IBPS क्लर्क का सिलेबस नीचे दिया गया है-

  • जनरल इंग्लिश
  • रीजनिंग एबिलिटी
  • न्यूमेरिकल एबिलिटी
  • कंप्यूटर नॉलेज
  • जनरल नॉलेज

IBPS क्लर्क रिजल्ट

IBPS क्लर्क रिजल्ट के बारे में अभी ऑफिशियल वेबसाइट पर उल्लेख नहीं किया गया है।

उम्मीद है कि NTSE Exam Date 2024 के बारे में आपको सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त हुई होगी। इसी और अन्य प्रकार के Leverage Edu न्यूज़ अपडेट्स के साथ बने रहिए।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*