भारत में हर वर्ष 14 सितम्बर को हिन्दी दिवस मनाया जाता है। हिंदी दिवस हमारे राष्ट्र की पहचान, हमारी भावनाओं और संस्कृति की ध्वजवाहक, हिंदी भाषा के प्रति सम्मान और गर्व का प्रतीक है। हिंदी न सिर्फ एक भाषा है, बल्कि यह हमारी विविधता, समृद्ध इतिहास और एकता की अनमोल धरोहर भी है। भारत की संविधान सभा ने हिंदी को नवगठित राष्ट्र की आधिकारिक भाषा के रूप में 14 सितंबर 1949 को अपनाया था। इस खास अवसर पर इस क्विज के ज़रिए आपको हिंदी भाषा, साहित्य, और संस्कृति से जुड़े कई रोचक तथ्यों और कहानियों को जानने का मौका मिलेगा। तो आइए हिंदी दिवस के इस क्विज (Hindi Diwas Quiz in Hindi) के जरिए अपने ज्ञान को परखें और हिंदी के इस उत्सव का आनंद लें।
Hindi Diwas Quiz in Hindi – हिंदी दिवस क्विज
हिंदी दिवस के क्विज के लिए प्रश्न और उत्तर यहाँ दिए गए हैं :
प्रश्न 1 : हिंदी दिवस कब मनाया जाता है ?
उत्तर : (A) 14 सितंबर
(B) 15 सितंबर
(C) 13 सितंबर
(D) 20 सितंबर
प्रश्न 2 : हिंदी दिवस किसकी याद में मनाते हैं?
उत्तर : (A) राजभाषा को आगे बढ़ाने और इसका प्रचार-प्रसार करने के लिए मनाया जाता है।
(B) 14 सितंबर 1949 को संविधान सभा द्वारा एक मत से ये निर्णय लिया गया था, कि हिंदी ही भारत की राजभाषा रहेगी।
(C) दोनों कथन सही हैं
(D) A सही है B नहीं
प्रश्न 3 : सबसे पहले हिंदी दिवस कब मनाया गया था?
उत्तर : (A) वर्ष 1953 में
(B) वर्ष 1950 में
(C) वर्ष 1960 में
(D) वर्ष 1949 में
प्रश्न 4 : हिंदी दिवस का जनक कौन है?
उत्तर : (A) महादेवी वर्मा
(B) भारतेंदु हरिश्चंद्र
(C) प्रेमचंद
(D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 5 : विश्व में हिंदी का स्थान कौन सा है?
उत्तर : (A) दूसरी
(B) तीसरी
(C) चौथी
(D) पांचवी
प्रश्न 6 : हिंदी दिवस का आविष्कार किसने किया था?
उत्तर : (A) महात्मा गाँधी ने
(B) पंडित जवाहरलाल नेहरू
(C) हरिश्चंद्र ने
(D) इनमें से नहीं
प्रश्न 7 : विश्व हिंदी दिवस का आयोजन कब किया जाता है?
उत्तर : (A) 10 जनवरी
(B) 10 फरवरी
(C) 10 मार्च
(D) 10 अप्रैल
प्रश्न 8 : निम्नलिखित में से हिंदी की शुरुआत कब हुई?
उत्तर : (A) 1200 ईसा पूर्व
(B) 1500 ईसा पूर्व
(C) 2000 ईसा पूर्व
(D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 9 : साल 2023 हिंदी दिवस का थीम क्या है?
उत्तर : (A) हिंदी का प्रचार-प्रसार करना
(B) ‘हिंदी को जनमत की भाषा बनाना, बगैर उनकी मातृमाभा की महत्व को भूले.’
(C) हिंदी को जन-जन तक पहुंचाना
(D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 10 : वह कौन सी लिपि है, जिसमें हिंदी लिखी जाती है?
उत्तर : (A) खरोष्ठी
(B) ब्राह्मी
(C) देवनागरी
(D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 11 : हिंदी भाषा का जन्म कहाँ हुआ था?
उत्तर : (A) भारत
(B) श्रीलंका
(C) अमेरिका
(D) जापान
प्रश्न 12 : हिंदी भाषा का पुराना नाम क्या है?
उत्तर : (A) अपभ्रंश
(B) अवहट्ट
(C) B सत्य है, A असत्य
(D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 13 : 2023 में विश्व हिंदी सम्मेलन आयोजित होगा?
उत्तर : (A) 10वां
(B) 20वां
(C) 15वां
(D) 12वां
प्रश्न 14 : 10 जनवरी 2023 को कौन सा दिवस मनाया जाता है?
उत्तर : (A) हिंदी दिवस
(B) विश्व हिंदी दिवस
(C) पर्यावरण दिवस
(D) खेल दिवस
प्रश्न 15 : हिंदी के बाद निम्न में से कौन सी भाषा वैश्विक मंच पर भारत में सबसे अधिक बोली जाने वाली भाषा में से है?
उत्तर : (A) उर्दू
(B) तमिल
(C) बंगाली
(D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 16 : भारत में कितनी भाषाएं हैं?
उत्तर : (A) 22 भाषाएँ
(B) 24 भाषाएँ
(C) 11 भाषाएँ
(D) 20 भाषाएँ
प्रश्न 17 : निम्न में से हिंदी भाषा में कुल शब्द हैं?
उत्तर : (A) करीब 1.5 लाख
(B) करीब 2.5 लाख
(C) करीब 1.0 लाख
(D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 18 : हिंदी में कुल कितने व्यंजन होते हैं?
उत्तर : (A) 41 स्वर और 11 व्यंजन होते हैं।
(B) 11 स्वर और 41 व्यंजन होते हैं।
(C) 15 स्वर और 20 व्यंजन होते हैं।
(D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 19 : भारतीय संविधान की कौन सी अनुसूची में भाषाओं का का वर्णन किया गया है।
उत्तर : (A) दूसरी
(B) पांचवी
(C) आठवीं
(D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 20 : संयुक्त राष्ट्र में हिंदी में पहला संशोधन कब दिया गया?
उत्तर : (A) वर्ष 1977
(B) वर्ष 1977
(C) वर्ष 1977
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तरमाला :
1. (A) | 2 . (B) | 3. (A) | 4. (B) | 5. (B) | 6. (B) | 7. (A) | 8. (A) | 9. (B) | 10. (C) |
11. (A) | 12. (B) | 13. (D) | 14. (B) | 15. (C) | 16. (A) | 17. (A) | 18. (B) | 19. (B) | 20. (C) |
सम्बंधित आर्टिकल्स
आशा है कि इस ब्लाॅग में आपको Hindi Diwas Quiz In Hindi के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी। इसी तरह के अन्य ट्रेंडिंग आर्टिकल्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।